गिरिडीह : कोरोना वायरस के विकराल रूप धारण कर लिए जाने की आशंका को देखते हुए गिरिडीह दवा विक्रेता संघ ने भी कमर कस लिया है। राज्य औषधि प्रशासन के अनुरोध पर जिला दवा संगठन ने आम जनता को इस बीमारी के प्रकोप से बचाने के लिए क्या करें, और क्या ना करें, की सूचना से संबंधित बैनर और पोस्टर जारी किया है। मौके पर आयोजित प्रेस वार्ता में दवा संगठन के सचिव सुजीत
कपिसवे ने बताया कि जनहित के कार्यों मे हमारा संगठन सदैव जनता की सेवा के लिए आगे रहता है।
जनता के सहयोग से हम इस महामारी को रोकने का प्रयास कर रहे हैं। इसी कड़ी मे पूरे जिले में दवा संगठन की ओर से यह जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। ये बैनर पूरे जिले की दवा दुकानों के साथ-साथ सभी चौक चौराहों पर भी लगाए जाएंगे।
मौके पर मौजूद ड्रग इंस्पेक्टर अमित कुमार ने भी दवा एसोसिएशन के इस कार्य की सराहना करते हुए बताया कि इस बीमारी से डरें नही बल्कि बचाव करें। मास्क और सैनिटाइजर की उपलब्धता के बारे मे कुमार ने बताया कि अचानक से मांग बढ़ जाने के के कारण इन वस्तुओं की थोड़ी कमी हो गई है जिसे एक दो दिनों मे दूर कर लिया जाएगा।
इन सामग्रियों को आवश्यक वस्तु अधिनियम मे रखते हुए पुलिस को भी इनकी कालाबाजारी रोकने के लिए कार्रवाई के अधिकार दिए गए हैं। कालाब मे लिप्त पाए जाने वाले लोगों को सात साल जेल की सजा हो सकती है।
कालाबाजारी करनेवालों पर हमारी नजर : संयुक्त निदेशक
उधर औषधि विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ सुजीत कुमार ने दूरभाष पर बताया कि कालाबाजारी और जमाखोरी करनेवालों पर औषधि प्रशासन की कड़ी नजर है और ऐसे अनुचित कार्य करने वालों की बक्शा नही जाएगा। आम जनता से भी अपील है कि डरें नहीं परन्तु सतर्क रहें।
मौके पर औषधि निरीक्षक अमित कुमार, गिरिडीह जिला दवा संगठन के अध्यक्ष राजेश कुमार, सचिव सुजीत कपिसवे के अलावा रोहित अग्रवाल, संजय कुमार, मृत्युंजय गुप्ता, बिपिन गुप्ता, मनीष गुप्ता, अरविद सिन्हा, विकास केडिया, गोपाल भदानी विवेक गुप्ता, अनूप तुलस्यान,प्रमोद कंधवे आदि मौजूद थे।
COMMENTS