इस आदमी की संवेदनशीलता की जितनी सराहना की जाय शायद कम होगा । जमुई की मिट्टी के लाल को सैल्यूट करता हूँ। जमुई के बड़े बड़े तगमधारियों को इनसे सीख लेना चाहिए। जमुई का एक मिट्टी का लाल सम्मानीय श्री उपेंद्र दास जी जिहोंने मिट्टी का कर्ज निभाया है। जमुई जिले में बहुत बड़े बड़े नामचीन लोग हैं जिन्हें मिट्टी के लाल ,धरती के लाल , धरतीपुत्र न जाने क्या क्या कहलाना चाहते हैं या इक्षा रखते हैं हम सभी जमुई जिले के भोले भाले नागरिकों से । जमुई ही नही अपना बिहार ही नही पूरा देश संकट में है कहाँ है ये तथाकथित धरती के लाल अथवा पालन हार अथवा खेवन हार। खैर छोड़िये हम जमुई जिला के नागरिक खुद से कोरोना से मुकाबला करेंगे और हराएंगे भी और वह भी सिर्फ और सिर्फ घर पर रह कर । माननीय प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेन्द्र मोदी जी और अपने लोकप्रियमुख्यमंत्री आदरणीय श्री नीतीश कुमार जी पर हमें पूरा भरोसा है।
कोरोना हारेगा ,हिंदुस्तान जीतेगा।
COMMENTS