पूर्व मंत्री एनोस एक्का को सीबीआई कोर्ट ने सात साल की सजा सुनाई है। सीबीआई के विशेष जज एके मिश्रा की कोर्ट ने सजा सुनाई है। आय से अधिक संपत्ति के मामले में ये फैसला आया है। लगभग 16.83 करोड़ का है मामला।
एनोस एक्का से जुड़े आय से अधिक संपत्ति मामले में पूर्व मंत्री एनोस एक्का समेत सभी को सात सात साल और 50-50 लाख रुपए का जुर्माना की सजा सुनाई गई, लगभग 16.82 करोड़ रुपए का अवैध संपत्ति अर्जित करने का मामला है सभी सातो आरोपियों 7-7 की सजा मिली है। पत्नी भाई समेत आरोपियों को हुई सजा। पत्नी मेमन एक्का भाई गिदीयन एक्का रिश्तेदार रोशन मींज, दीपक लकड़ा, जय कांत बाड़ा और इब्राहिम एक्का शामिल हैं।
COMMENTS