श्री गुरु तेग़ बहादुर जी के 350वें शहादत दिवस को समर्पित हर ज़िले में 3.50 लाख पौधे लगाए जाएंगे- कैबिनेट मंत्री लाल चंद कटारूचक्क

SHARE:

श्री गुरु तेग़ बहादुर जी के 350वें शहादत दिवस को समर्पित हर ज़िले में 3.50 लाख पौधे लगाए जाएंगे- कैबिनेट मंत्री लाल चंद कटारूचक्क शिव कुमार बटालवी ने ऐसी ख़ूबसूरत रचनाएं लिखी, जो रहती दुनिया तक उसे लोगों के मनों में ज़िंदा रखेंगी शिव कुमार बटालवी के जन्म दिन को समर्पित बटाला में ‘राज्य स्तरीय समागम’ सफलतापूर्व सम्पन्न स्कूलों के विद्यार्थियों, कवियों और सूफ़ी गायक यकूब द्वारा शिव कुमार बटालवी को समर्पित शानदार पेशकारी दी गई चंडीगढ़/ पठानकोट, 23 जुलाई (दीपक महाजन): पंजाब के प्रसिद्ध कवि शिव कुमार बटालवी के 89वें जन्म दिवस को समर्पित ‘राज्य स्तरीय समागम’ स्थानीय शिव कुमार बटालवी सांस्कृतिक केंद्र में पूरे उत्साह के साथ मनाया गया, जिसमें श्री लाल चंद कटारूचक्क, कैबिनेट मंत्री वन और वन्य जीव संरक्षण विभाग, ख़ाद्य स्पलाई और उपभोक्ता मामले पंजाब मुख्य मेहमान के तौर पर शिरकत की। इस मौके पर श्री दलविन्दरजीत सिंह डिप्टी कमिशनर गुरदासपुर, सुहैल कासिम मीर, एस. एस. पी बटाला, डा. हरजिन्दर सिंह बेदी अतिरिक्त डिप्टी कमिशनर (ज), पंजाब के कार्यकारी प्रधान और बटाला के विधायक अमनशेर सिंह शेरी कलसी के भाई अमृत कलसी, राजीव बटालवी समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री लाल चंद कटारूचक्क द्वारा शिव कुमार बटालवी आडोटोरियम के विकास के लिए 10 लाख रुपए देने का ऐलान किया।
इस मौके पर संबोधन करते हुये कैबिनेट मंत्री लाल चंद कटारूचक्क ने कहा कि श्री गुरु तेग़ बहादुर जी की 350वें शहादत दिवस को समर्पित पंजाब के हर ज़िले में 3.50 लाख पौधे लगाए जाएंगे जिससे हर जिले के अंदर वातावरण को हरा भरा और ख़ुशहाल किया जा सके। वातावरण को साफ़-सुथरा और हरा-भरा बनाने के लिए कई अहम पहलों के बारे रौशनी डालते हुये वन और वन्य जीव सुरक्षा मंत्री लाल चंद कटारूचक्क ने बताया कि हाईवे के दोनों तरफ़ फूलों वाले पौधे लगाने वाले एक पायलट प्रोजैक्ट का ऐलान किया गया है। जिसके मूलभूत दौर में यह प्रोजैक्ट 5 जिलों जैसे रोपड़ ( विशेष तौर पर श्री आनन्दपुर साहिब), शहीद भगत सिंह नगर (शहीद भगत सिंह के पैतृक गाँव खटकड़ कलां के आसपास के क्षेत्र में), संगरूर, पठानकोट और अमृतसर में लागू किया जायेगा। प्रोजैक्ट के अंतर्गत इन जिलों में हाईवे के दाएं-बांएं दोनों तरफ़ 500 मीटर की दूरी पर 5, 6 और 7 फुट तक की ऊँचाई वाले पौधे लगाए जाएंगे। उन्होंने आगे कहा कि स. भगवंत सिंह मान, मुख्यमंत्री पंजाब के नेतृत्व में पंजाब सरकार राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए वचनबद्ध है और हमारी कोशिश है कि आने वाली पीढ़ी को पंजाब के समृद्ध सभ्याचार और विरासत के साथ जोड़ा जाये। अपने संबोधन में उन्होंने आगे कहा कि पंजाब के महान कवि ‘शिव कुमार बटालवी जी’ के 89वें जन्म दिवस को समर्पित वातावरण की सुरक्षा और वृक्षों की महत्ता सम्बन्धी एक माह चलने वाले भाषण और कविता मुकाबलों की शुरुआत सम्बन्धी आज ‘शिव कुमार बटालवी सांस्कृतिक केंद्र’ बटाला में करवाए गए राज्य स्तरीय समागम में की गई है, जिसमें अलग- अलग स्कूलों के विद्यार्थियों ने पूरे उत्साह के साथ हिस्सा लिया है, जो बधाई के पात्र हैं।
उन्होंने बताया कि यह मुकाबले एक महीने तक चलेंगे और चार श्रेणियों जिनमें प्राइमरी (पहली से पाँचवी कक्षा), सेकंडरी (छटी से दसवीं कक्षा), सीनियर सेकंडरी ( ग्यारहवी और बारहवीं कक्षा) और कालेज स्तर पर करवाए जाएंगे। इन मुकाबलों के पहले दौर के विजेता आगे राज्य स्तर पर अपने हुनर का प्रदर्शन करेंगे। राज्य स्तर पर चारों श्रेणियों में से हरेक में पहले तीन स्थान प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को क्रमवार 51,000 रुपए, 31,000 रुपए और 21,000 रुपए की इनाम राशि के साथ सम्मानित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि शिव बटालवी, बटाला शहर के गौरव हैं, जिन्होंने अपनी कला का लोहा सारी दुनिया में मनवाया। उन्होंने कहा कि शिव कुमार बटालवी ने अपनी शायरी के द्वारा बटाला शहर का नाम पूरी दुनिया में रौशन किया और पंजाबी मातृभाषा की झोली में ऐसी ख़ूबसूरत रचनाएं डाली हैं जो रहती दुनिया तक उसे लोगों के मनों में ज़िंदा रहेंगी। इस मौके पर संबोधन करते हुये डिप्टी कमिशनर स. दलविन्दरजीत सिंह ने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा वातावरण को हरा-भरा बनाने के लिए सफल प्रयास किये जा रहे हैं, जिसके चलते जिले के अंदर वातावरण को हरा-भरा बनाने के लिए समूह विभागों को दिशा-निर्देश दिए गए हैं जिससे अधिक अधिक वृक्ष लगा कर वावातवरण को दूषित होने से बचाया जा सके। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी हमारे अम्बेसडर हैं और आज उनकी तरफ से वातावरण से सम्बन्धित अपनी रचनाएं पेश की गई हैं, जो सराहनीय हैं। इस मौके पर संबोधन करते हुये अमृत कलसी ने कहा कि पंजाब के कार्यकारी प्रधान और बटाला के विधायक अमनशेर सिंह कलसी, ज़रूरी व्यस्तताओं के कारण आज इस समागम में शिरकत नहीं कर सके परन्तु उनकी तरफ से महान कवि शिव कुमार बटालवी के जन्म के मौके पर सभी को मुबारकबाद भेजी गई है। उन्होंने कैबिनेट मंत्री लाल चंद कटारूचक्क द्वारा वातावरण को हरा-भरा भरने रखने और विद्यार्थियों को वृक्षों की महत्ता के प्रति सचेत करने के लिए आज के शुभ दिन से शुरू की मुहिम की भरपूर सराहना की। उन्होंने कहा कि ऐसी पहलकदमियों की बहुत ज़रूरत है और हम सभी की ज़िम्मेदारी बनती है कि हम पौधे लगाएं और उनकी देखभाल भी करें। उन्होंने बताया कि विधायक शेरी कलसी के यत्नों स्वरूप बटाला शहर को हरा-भरा बनाने के लिए अलग-अलग समाज सेवीं संस्थाओं के सहयोग के साथ पौधारोपण किया जा रहा है, जिसमें शहर निवासी पूरा सहयोग कर रहे हैं। इससे पहले समागम की शुरूआत सुबह 9.30 बजे हुई, जिसमें अलग-अलग स्कूलों के विद्यार्थियों के कविता और भाषण मुकाबले करवाए गए। इसके उपरांत कवि दरबार करवाया गया, जिसमें अलग-अलग कवियों द्वारा अपने कलाम पेश किये गये आखिर में प्रसिद्ध सूफ़ी गायक यकूब द्वारा अपनी शानदार गायकी पेश की गई। इस मौके पर मुख्य मेहमान कैबिनेट मंत्री लाल चंद कटारूचक्क द्वारा केक भी काटा गया।
इस मौके पर विद्यार्थियों के गीत मुकाबले, भाषण और कविता मुकाबले करवाए गए। गीत गायन मुकाबले में पहले स्थान रजिन्दर सिंह पुत्र बलकार सिंह दसवीं कक्षा सरकारी हाई स्कूल गिल्लांवाली, दूसरा स्थान विद्यार्थी सुरिन्दर सिंह, पुत्र मलकीत सिंह बारहवीं कक्षा सरकारी सीनियर सेकंडरी स्कूल जैतोसरजा और तीसरा स्थान विद्यार्थी भमन पुत्र परगट सिंह 11वीं क्लास सरकारी सीनियर सेकंडरी स्कूल रंगड़ नंगल ने हासिल किया। इसी तरह कविता गायन मुकाबले में पहले स्थान छात्रा जसमीत कौर, बेटी नछत्तर सिंह क्लास दसवीं पी. एस. सरकारी सीनियर सेकंडरी स्कूल धुप्पसड़ी, दूसरा स्थान छात्रा सिमरनजीत कौर बेटी सतनाम सिंह कक्षा बारहवीं स्कूल आफ एमिनेंस बटाला और तीसरा स्थान विद्यार्थी गुरनीत कौर बेटी मनजीत सिंह कक्षा नौवीं आर. डी. खोसला सीनियर सेकंडरी स्कूल बटाला ने हासिल किया। भाषण प्रतियोगिता मुकाबले में पहले स्थान विद्यार्थी हरमनप्रीत सिंह पुत्र सुरिन्दर सिंह क्लास बारहवीं सरकारी सीनियर सेकंडरी स्कूल टेक सिंह, दूसरा स्थान छात्रा सफलप्रीत कौर बेटी तेजिन्दर सिंह कक्षा दसवीं आर. डी. खोसला सीनियर सेकंडरी स्कूल बटाला और तीसरा स्थान छात्रा गुरिन्दर कौर बेटी अमरजीत सिंह, कक्षा ग्यारहवी स्कूल आफ एमिनेंस बटाला ने प्राप्त किया। इस मौके पर विद्यार्थियों, कवियों, सूफ़ी गायक यकूब सहित विभिन्न हस्तियों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर विकरमजीत सिंह पांथे एस. डी. एम- कम- कमिशनर नगर निगम बटाला, चेयरमैन यशपाल चौहान, चेयरमैन मानिक मेहता, चेयरमैन राजीव शर्मा, जोबन रंधावा जिला प्रधान आप, डायरैक्टर मनजीत सिंह भुल्लर, मुखदेव सिंह आलोवाल मीडिया इंचार्ज गुरदासपुर, एन.एस. रंधावा और सतीन्द्र सागर सी.सी.एफ, अर्जन सिंह ग्रेवाल तहसीलदार, प्रोफ़ेसर राज कुमार शर्मा, जनरल सैक्ट्री ज़िला हेरिटेज सोसायटी गुरदासपुर, डा. रविन्द्र सिंह प्रधान शिव कुमार बटालवी कला और सांस्कृतिक सोसायटी बटाला, अतुल महाजन ज़िला वन अफ़सर, धर्मवीर देहरू डी.एफ.ओ पठानकोट, रजेश महाजन डी.एफ.ओ श्री अमृतसर, हेरिटेज सोसायटी के मैंबर सुखजिन्दर सिंह राजिन्दरा फाऊंडरी बटाला, पवन कुमार, नवदीप सिंह पनेसर, ज़िला सचिव जगजीत सिंह पिंटा, लायन राजीव विग्ग, मास्टर तिलर राज, गुरप्रीत सिंह राजू, प्रदीप कुमार, मनजीत सिंह बुमराह, अवतार सिंह कलसी, प्रिंसिपल मनजीत सिंह, कंवरजीत सिंह रत्तड़ा एस.डी.ओ, प्रिंसपाल सिंह, डा. परमजीत सिंह कलसी, परमिन्दर सिंह सैनी ज़िला गाइडेंस काउंसलर, कवि विजय अग्निहोत्री, सुलतान भारती, यशवंत हांस, बलबीर कलसी, हरमनजीत सिंह संयुक्त सचिव हेरिटेज सोसायटी, लैक्चरर हरप्रीत सिंह, बख्शीस सिंह रेंज अधिकारी, हरनूर सिंह जी.ई, डा. वनीत कुमार, दमनजीत सिंह मैनेजर छोटा घल्लूघारा, मोमोरियल काहनूवान और राजविन्दर सिंह आदि मौजूद थे -----

COMMENTS

नाम

30,1146,59,421,63,6,65,3,66,3,70,273,72,3,पठानकोट पंजाब,3,प्रगति मीडिया न्यूज पठानकोट,2,प्रगति मीडिया न्यूज़ पठानकोट,5,प्रगति मीडिया न्यूज़ पठानकोट पंजाब,19,प्रगति मीडिया न्यूज़ ललितपुर,1,फिटनस,6,andra,4,Bihar,84,Bollywood,12,Breaking News,30,business,5,Chhattisgarh,147,coronavirus,134,crime,19,Delhi,25,education,11,food news,5,Gadgets,1,Gujarat,96,haryana,25,himachal pradesh,484,Important News,10,jaunpur,344,Jharkhand,966,jyotish,21,law,1,Lockdown,179,madhya pradesh,532,maharastra,129,New Delhi,24,News,49,p,1,pagati media,10,Pathankot Punjab,13,poem,1,politics,18,Pragati Media,29,Pragati Media Pathankot,8,Pragati media rajasten,85,Pragati media Uttrakhand,30,pragatimediamewslalitpur,1,punjab,2222,rajasten,36,rajasthan,547,Real story,3,Religion,9,tecnology,9,utrrakhand,1,Uttar Pradesh,1893,Uttarakhand,113,Utter Pradesh,3,uttrakhand,102,‍Uttrakhand,326,West Bengal,2,
ltr
item
Pragati Media : श्री गुरु तेग़ बहादुर जी के 350वें शहादत दिवस को समर्पित हर ज़िले में 3.50 लाख पौधे लगाए जाएंगे- कैबिनेट मंत्री लाल चंद कटारूचक्क
श्री गुरु तेग़ बहादुर जी के 350वें शहादत दिवस को समर्पित हर ज़िले में 3.50 लाख पौधे लगाए जाएंगे- कैबिनेट मंत्री लाल चंद कटारूचक्क
श्री गुरु तेग़ बहादुर जी के 350वें शहादत दिवस को समर्पित हर ज़िले में 3.50 लाख पौधे लगाए जाएंगे- कैबिनेट मंत्री लाल चंद कटारूचक्क
https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEj-JiS63lwQl7Tm36b5QFvayHT4Js23eDLxv7SdCZPxFWXOWC6eGlpNjg1spP4-X73FlXvlB2uv-aalU9bpjvaauqGCs1IJW8lOg9OIvWe105AZ5XU9F71gTFRn6BoQW1YE8Icu_rYC0Wqr6GTowsk-SVqKLQ54PYuUQBfgl4AzRKfOrj-Zq3RZ2z11v3M/s320/1000569951.jpg
https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEj-JiS63lwQl7Tm36b5QFvayHT4Js23eDLxv7SdCZPxFWXOWC6eGlpNjg1spP4-X73FlXvlB2uv-aalU9bpjvaauqGCs1IJW8lOg9OIvWe105AZ5XU9F71gTFRn6BoQW1YE8Icu_rYC0Wqr6GTowsk-SVqKLQ54PYuUQBfgl4AzRKfOrj-Zq3RZ2z11v3M/s72-c/1000569951.jpg
Pragati Media
https://www.pragatimedia.org/2025/07/350-350.html
https://www.pragatimedia.org/
https://www.pragatimedia.org/
https://www.pragatimedia.org/2025/07/350-350.html
true
7652808033801587123
UTF-8
Loaded All Posts Not found any posts VIEW ALL Read This News Reply Cancel reply Delete By Home PAGES POSTS View All RECOMMENDED FOR YOU LABEL ARCHIVE SEARCH ALL POSTS Not found any post match with your request Back Home Sunday Monday Tuesday Wednesday Thursday Friday Saturday Sun Mon Tue Wed Thu Fri Sat January February March April May June July August September October November December Jan Feb Mar Apr May Jun Jul Aug Sep Oct Nov Dec just now 1 minute ago $$1$$ minutes ago 1 hour ago $$1$$ hours ago Yesterday $$1$$ days ago $$1$$ weeks ago more than 5 weeks ago Followers Follow THIS PREMIUM CONTENT IS LOCKED STEP 1: Share. STEP 2: Click the link you shared to unlock Copy All Code Select All Code All codes were copied to your clipboard Can not copy the codes / texts, please press [CTRL]+[C] (or CMD+C with Mac) to copy