थौलधार।।उत्तराखंड शासन के अपर सचिव आयुष एवं आयुष शिक्षा तथा राजस्व विभाग के अधिकारी विजय कुमार जोगदण्डे ने गुरुवार को टिहरी के विकासखण्ड थौलधार के ग्राम पंचायत कैंछू का किया भ्रमण।
उन्होंने विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
अपर सचिव ने ग्रामवासियों से सीधे संवाद करते हुए उनकी समस्याओं और शिकायतों को सुना और उनके समाधान का आश्वासन दिया।
उन्होंने कहा कि सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम के तहत गांवों का दौरा कर रही है,जिससे ग्रामीणों की वास्तविक जरूरतों को समझा जा सके और योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू किया जा सके।
इस दौरान उन्होंने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा),राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम),ग्रामोत्थान योजना और राज्य वित्त पोषित विकास कार्यों का निरीक्षण किया।
उन्होंने आंगनवाड़ी भवन,पशुशाला,नर्सरी सहित अन्य बुनियादी विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा की है।
अपर सचिव ने अधिकारियों को केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार करने और अधिक से अधिक पात्र लाभार्थियों को इन योजनाओं का लाभ दिलाने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी (डीडीओ) मो.असलम,खण्ड विकास अधिकारी (बीडीओ) थौलधार स्नेहा नेगी,तहसीलदार राजकुमार शर्मा सहित राजस्व विभाग,बाल विकास,वन,चिकित्सा,शिक्षा,विद्युत,पुलिस सहित अन्य विभागों के अधिकारी एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि व आम जनता मौजूद रही।
प्रगती मिडिया टिहरी गढ़वाल से सुनील जुयाल की रिपोर्ट।
COMMENTS