कैबिनेट मंत्री श्री लाल चंद कटारूचक्क ने भोआ विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में विकास कार्यों की शुरुआत की।
-विभिन्न गांवों में 1 करोड़ 16 लाख रुपये खर्च कर बदलेगी गांवों की सूरत - श्री लाल चंद कटारूचक
----ग्रामीण सड़कों का नव निर्माण कंक्रीट से किया जाएगा
पठानकोट, 1 मार्च( )- पंजाब सरकार गांवों की सूरत बदल रही है, पठानकोट जिले के विधानसभा क्षेत्र भोआ के कई गांवों में विकास कार्य चल रहे हैं। यह खुलासा आज श्री लाल चंद कटारूचक कैबिनेट मंत्री पंजाब ने भोआ विधानसभा क्षेत्र के गांव सुकालगढ़ में गांव के चारों ओर फिरनी की पक्की सड़क के निर्माण कार्य का उद्घाटन करने के बाद किया। इस अवसर पर अन्य लोगों के अलावा सर्वश्री राकेश कुमार एस.डी.ओ. मंडी बोर्ड, नरेस कुमार सैनी जिला अध्यक्ष बी.सी. विंग पठानकोट, पवन कुमार फ़ोजी ब्लॉक अध्यक्ष और अन्य आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे।
इस अवसर पर संबोधित करते हुए श्री लाल चंद कटारूचक कैबिनेट मंत्री पंजाब ने कहा कि आज विधान सभा हलका भोआ के विभिन्न गांवों जिनमें पचोचक सुकालगढ़, राजपरूरा और जखौलाहड़ी शामिल हैं, में लगभग 1 करोड़ 16 लाख रुपये की लागत से फर्निस का आधुनिकीकरण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आज गांव राजपरूरा में एपीके रोड से 600 मीटर की फिरनी, जिस पर लगभग 48 लाख रुपये, गांव कोटली से पचोचक-सुकालगढ़ से बाजीगर डेरा की फिरनी का नव निर्माण, जिसकी लंबाई लगभग 500 मीटर है और इस पर 40 लाख रुपये खर्च किये जाने हैं। इसके अलावा जखोलाहरी में 350 मीटर लंबे घाट के निर्माण पर 28 लाख रुपये खर्च किये जाने हैं. इस प्रकार करीब 1 करोड़ 16 लाख रुपये की लागत से हलका भोआ के विभिन्न गांवों में नये निर्माण कार्य किये जायेंगे।
इस मौके पर उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री स. भगवंत सिंह मान जी की अध्यक्षता में गांवों का पुनर्विकास किया जा रहा है जिसके तहत सरकार द्वारा विकास कार्य करवाए गए हैं ताकि लोगों को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा गांवों में बिना किसी भेदभाव और पक्षपात के विकास कार्य करवाए जा रहे हैं और ये विकास कार्य भविष्य में भी जारी रहेंगे।
COMMENTS