निरीक्षण के दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि कार्यालय के किसी भी प्रभाग में कोई प्रकरण लम्बित न रहे।
टिहरी गढ़वाल।।जिलाधिकारी मयूर दीक्षित द्वारा जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय के समस्त प्रभागों में लंबित प्रकरणों पत्रावली रख-रखाव साफ सफाई आदि को लेकर निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी मयूर दीक्षित द्वारा शनिवार को जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय के समस्त प्रभागों में लम्बित प्रकरणों,पत्रावलियों का रख-रखाव, साफ-सफाई आदि को लेकर निरीक्षण किया गया।
इस दौरान उन्होंने पटल सहायकों से उनके कार्य प्रभार की जानकारी लेते हुए पंजिका/पत्रावलियों को देखा तथा निर्देश दिये कि कोई भी प्रकरण किसी भी टेबिल में लम्बित न रहे।
उन्होंने सभी अधिकारी/कर्मचारियों को आई कार्ड पहने, टेबिल में नेम प्लेट लगाने,आलमारियों पर नम्बर अंकित करते हुए उसमें रखी पत्रावलियों को क्रमबद्ध रूप से रखने,कार्यालय में लगे अनावश्यक स्लोगन/पोस्टर हटाने,पत्रावलियों को ई-ऑफिस के माध्यम भेजने, अनावश्यक इलैक्ट्रोनिक सामाग्री की नीलामी हेतु तत्काल नोटिस जारी करने,पुरानी जिन फाइलों में काम नहीं चल रहा है,उन्हें रिकार्ड रूम में सुरक्षित रखने के निर्देश दिये गये।
संग्रह कक्ष में पत्रावलियों के क्रमबद्ध न मिलने पर सीआरए और एसीआरए का स्पष्टीकरण तलब किया गया।
कार्यालय में अनावश्यक इलैक्ट्रोनिक सामाग्री की नीलामी हेतु तत्काल नोटिस जारी करें।
सभी कार्मिक ई-ऑफिस के माध्यम से फाईल मूवमेंट करें।
इस मौके पर जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी कक्ष, संग्रह कक्ष, राजस्व कक्ष, सहायक भूलेख अधिकारी कक्ष,पुस्तकालय,आंग्ल अभिलेखागार,प्रपत्र रिकार्ड रूम, शिकायत प्रकोष्ठ,जिला खनिज फाउण्डेशन न्यास प्रकोष्ठ, जनाधार केन्द्र,वाचक कक्ष,पत्र प्राप्ति कक्ष,वैयक्तिक अधिकारी कक्ष,शौचालय, कार्यालय केंटीन आदि अन्य प्रभागों का निरीक्षण किया।
इस दौरान जिलाधिकारी पटल सहायकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
कतिपय पटल सहायकों द्वारा आलमारी, स्कैनर आदि सामाग्री की मांग की, जिस पर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
इस मौके पर एडीएम के.के. मिश्रा, वैयक्तिक अधिकारी चन्दन शाह सहित अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।
जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने शनिवार को एनएच-707 के चम्बा-टिहरी मोटर मार्ग पर चल रहे नाली निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान कार्यों की गुणवत्ता सही न मिलने पर जिलाधिकारी द्वारा नाराजगी व्यक्त की गई।जिलाधिकारी ने निरीक्षण के साथ ही निर्माण सामाग्री का नमूना जांच हेतु अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग को भिजवाया गया।
उन्होंने निर्माणदायी संस्था को सड़़क से मलवा हटाते हुए सड़़क को साफ रखने के निर्देश दिये।जिलाधिकारी ने राजस्व उपनिरीक्षक को किया बर्खास्त।
टिहरी।। उत्तरांचल राज्य कर्मचारी आचरण नियमावली का निरन्तर उल्लंघन करने के आरोप में राजस्व उप निरीक्षक तहसील बालगंगा जनपद टिहरी गढ़़वाल धर्मानन्द मंमगाई को सेवा से हटाया गया।
राजस्व उप निरीक्षक धर्मानन्द मंमगाई तहसील बालगंगा, जनपद टिहरी गढ़़वाल द्वारा राजकीय कार्यो व लोक सेवक के कर्तव्यों के निर्वहन में घोर लापरवाही बरतने,मदिरापान कर कार्यालय में उपस्थित होने तथा अनाधिकृत रूप से कार्यालय से अनुपस्थित रहने पर कई बार चेतावनी निर्गत करने के बावजूद भी उनके द्वारा अपनी कार्यशैली में कोई सुधार नहीं किया गया।
जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने उक्त राजस्व उप निरीक्षक को कार्यालय के आदेश दिनांक 26.04.2024 के द्वारा उत्तरांचल सरकारी सेवकों (अनुशासन एवं अपील) नियमावली, 2023 के अन्तर्गत शास्तियां नियम 3 (ख) दीर्घ शास्तियां (एक) के अनुसार एक वर्ष की वेतनवृद्धि संचयी प्रभाव के साथ रोके जाने के दण्ड से दण्डित किया गया।
राजस्व उप निरीक्षक धर्मानन्द मंमगाई की कार्यशैली में कोई सुधार नहीं होने के कारण उप जिलाधिकारी घनसाली की आख्यानुसार धर्मानन्द मंमगाई राजस्व उप निरीक्षक तहसील बालगंगा द्वारा उत्तरांचल राज्य कर्मचारी आचरण नियमावली 2002 के नियम 4-क (क) एवं (ख) का निरन्तर उल्लंघन किये जाने के आरोप में धर्मानन्द मंमगाई को उत्तरांचल सरकारी सेवक (अनुशासन एवं अपील) नियमावली, 2003 में शास्तियां नियम 3 (ख) दीर्घ शास्तियां (चार) प्रदत्त कर सेवा से पदच्युत (रिमूव) किया गया है।
टिहरी गढ़वाल से सुनील जुयाल की रिपोर्ट ।।
COMMENTS