उन्होंने मानवाधिकार आयोग की कार्यप्रणाली से अवगत कराते हुए कहा कि आयोग ग्राउंड जीरो पर जाकर काम कर रहा है।
मानव अधिकारों की जानकारी प्रत्येक व्यक्ति हो, इस हेतु स्कूलों में बच्चों को मानव अधिकार से संबंधित बेसिक जानकारी दी जाय।
उन्होंने कहा कि संयुक्त कार्यशाला आयोजित कर जानकारी प्रसारित करने को कहा गया।
उन्होंने कहा कि अधिकारी शिकायतों पर निर्भर न रहें, मानव अधिकारों का हनन एवं उल्लंघन न हो इसको गंभीरता से लेना सुनिश्चित करें।
मानव अधिकारों के संरक्षण के लिए आयोग मौजूद है। उन्होंने आमजन से भी अपील की कि कहीं पर पर भी किसी भी स्थिति में मानवाधिकारों का हनन होता है तो उसकी सूचना मानवाधिकार को दें।
विशेष मॉनिटर श्री बालकृष्ण गोयल ने जनपद में वृद्धाश्रम और चाइल्ड केयर होम को लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी एवं बाल संरक्षण से जुड़े़ सदस्य अपनी जिम्मेदारियों में कौताही न बरते, विभागीय स्तर पर जो भी समस्या हो उससे अवगत कराएं।
मुख्य चिकित्साधिकारी को जिला कारागार में मेडिकल सुविधाएं सही रखने को कहा गया।
उन्होंने जेल में ई-मुलाकात को प्रमोट करने आधुनिक टैक्नोलॉजी का उपयोग करने तथा बेल होने पर किसी भी व्यक्ति जेल में न रखने की बात कही।