उन्होंने मानवाधिकार आयोग की कार्यप्रणाली से अवगत कराते हुए कहा कि आयोग ग्राउंड जीरो पर जाकर काम कर रहा है।
मानव अधिकारों की जानकारी प्रत्येक व्यक्ति हो, इस हेतु स्कूलों में बच्चों को मानव अधिकार से संबंधित बेसिक जानकारी दी जाय।
उन्होंने कहा कि संयुक्त कार्यशाला आयोजित कर जानकारी प्रसारित करने को कहा गया।
उन्होंने कहा कि अधिकारी शिकायतों पर निर्भर न रहें, मानव अधिकारों का हनन एवं उल्लंघन न हो इसको गंभीरता से लेना सुनिश्चित करें।
मानव अधिकारों के संरक्षण के लिए आयोग मौजूद है। उन्होंने आमजन से भी अपील की कि कहीं पर पर भी किसी भी स्थिति में मानवाधिकारों का हनन होता है तो उसकी सूचना मानवाधिकार को दें।
विशेष मॉनिटर श्री बालकृष्ण गोयल ने जनपद में वृद्धाश्रम और चाइल्ड केयर होम को लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी एवं बाल संरक्षण से जुड़े़ सदस्य अपनी जिम्मेदारियों में कौताही न बरते, विभागीय स्तर पर जो भी समस्या हो उससे अवगत कराएं।
मुख्य चिकित्साधिकारी को जिला कारागार में मेडिकल सुविधाएं सही रखने को कहा गया।
उन्होंने जेल में ई-मुलाकात को प्रमोट करने आधुनिक टैक्नोलॉजी का उपयोग करने तथा बेल होने पर किसी भी व्यक्ति जेल में न रखने की बात कही।
प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में जनसंख्या के आधार पर ओपीडी के कांउटर एवं डॉक्टर की व्यवस्था करने के निर्देश दिये।
बैठक में एडीएम के.के मिश्रा,सीएमओ श्याम विजय, सीएमएस अमित राय,सीईओ एस.पी.सेमवाल,डीईओ बेसिक वी.के.ढौंडियाल,जिला समाज कल्याण अधिकारी के.एस. चौहान,डीएसओ मनोज डोभाल,डीपीओ संजय गौरव,जेलर रामेश्वर सिंह राणा,अध्यक्ष जिला बाल कल्याण समिति रमेश चन्द्र रतुड़ी सहित बाल कल्याण समिति के सदस्य उपस्थित रहे।
जागर संरक्षण दिवस पर डांडी कांठी क्लब देहरादून द्वारा प्रेक्षा ग्रह सांस्कृतिक विभाग में सम्मान समारोह हुआ आयोजित।
देहरादून।। डांडी कांठी क्लब के द्वारा 7वें जागरण संरक्षण सम्मान समारोह कार्यक्रम प्रेक्षा ग्रह सांस्कृतिक विभाग भवन में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सांस्कृतिक एवं पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज व सैनिक कल्याण एवं कृषि मंत्री गणेश जोशी,मेयर देहरादून सुनील उनियाल गामा मौजूद रहे।
सम्मान समारोह कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि उमेश कुमार विधायक रायपुर,रविन्द्र जुगरान वरिष्ठ राज्य
आंदोलनकारी,कमली भट्ट भाजपा नेत्री मौजूद रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ सांस्कृतिक मंत्री सतपाल महाराज,मेयर सुनील उनियाल एवं विशिष्ट अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर किया।
डांडी कांडी क्लब के अध्यक्ष विजय भूषण उनियाल एवं उनकी टीम के द्वारा मुख्य अतिथियों व विशिष्ट अतिथियों को शाॅल व स्मृति चिन्ह भेंट किए गए।
कार्यक्रम बेहतरीन संचालन प्रखर वक्ता सुनील सजवाण ने किया जो थत्युड़ विकासखंड के निवासी हैं।
कार्यक्रम में पांच लोगों विशेष राज्य वाद्य यंत्र से सम्मानित किया जा रहा जिनको मंत्री सतपाल महाराज, रविन्द्र जुगरान,विजय भूषण उनियाल,विपिन ममगांई ने संयुक्त रूप से उत्तराखंड की प्रसिद्ध स्वर कोकिला मीना राणा, गढ़वाली रामायण रचियता देवेंद्र चमोली,कथा वाचक एवं विभिन्न वाद्य यंत्रों के जानकार आचार्य योगेन्द्र रतुडी़,सरोला(रसोइया)जगदेव सेमवाल ताल वादक सुभाषचंद्र पांडेय को सम्मानित किया गया।
सम्मान समारोह कार्यक्रम में उत्तराखंड के विभिन्न जिलों से आये जागरी,ढोल वादक एवं अन्य यंत्रों के संचालक, शिक्षक,जेई, एवं अन्य प्रकार विभागीय अधिकारियों को डांडी कांठी सम्मान से सम्मानित किया गया।
डांडी कांठी क्लब के अध्यक्ष विजय भूषण उनियाल ने कार्यक्रम आये सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।
उन्होंने बताया कि 2014 से यह कार्यक्रम समिति द्वारा प्रत्येक वर्ष किया जाता है।
उन्होंने सांस्कृतिक एवं पर्यटन मंत्री सतपाल एवं सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी को संयुक्त रूप से समिति की विभिन्न मांगों का अनुरोध पत्र सौंपा,जिसमें मुख्य मांग रखी गई कि उत्तराखंड के सरोला(रसोईया)को पेंशन सूची में दर्ज किया जाए।
कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने अपने संबोधन में डांडी कांठी क्लब के सभी सदस्यों को कार्यक्रम की बधाई देते हुए कहा कि इस प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित समय समय पर होने चाहिए।
उन्होंने कहा कि हमारे यहां के लोगों को अपनी संस्कृति को जीवित रखने के लिए इस प्रकार के आयोजनों में अवश्य प्रतिभाग करना चाहिए।
उन्होंने कहा कि हमारी सरकार पर्यटन के क्षेत्र में विभिन्न प्रकार की स्वरोजगार योजना ला रखी है जिसका लोगों को अच्छा लाभ मिल रहा है।
उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि हमारे सरोलाओ को अपनी रसोई में विभिन्न प्रकार के पहाड़ी पकवान बनाने चाहिए।
उन्होंने सरोलाओ की पेंशन के मुद्दों पर कहा कि अवश्य इस पर बिचार किया जायेगा और जितना संभव होगा इस पर कार्यवाही करके उनको पेंशन सूची में शामिल किया जाएगा।
कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने डांडी कांठी क्लब के सभी सदस्यों को सुंदर सांस्कृतिक कार्यक्रम को आयोजित करने की बधाई दी।
उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि उत्तराखंड की संस्कृति ने पुरे विश्व में अपना परचम लहराया है।
उन्होंने कहा कि हमारी युवा पीढ़ी अपनी बोली भाषा के गीत संगीत सुनना पसंद नही कर रहे यह विडम्बना बन रही है।
उन्होंने कहा कि आज की युवा पीढ़ी को अपनी संस्कृति अपनी बोली भाषा को अपना कर एक बेहतरीन उत्तराखंडी का परिचय देना चाहिए।
उन्होंने कहा कि जब राक बैंड बजता है तो कभी देखा उनका परमात्मा धरती पर आया हो कभी नही परंतु जब हमारे जागर लगते हैं तो हमारे देवी देवता अपना आशीर्वाद देने के लिए साक्षात धरती अवतारित होते हैं।
उन्होंने कहा कि बाबा केदार की धरती से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि अगला दशक उत्तराखंड का दशक होगा।
उन्होंने केंद्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि हमारी सरकार एक योजना चलाने का बिचार चल रहा है जिसका नाम होगा कोदा झंगोरा उगाएंगे उत्तराखंड को आत्मनिर्भर बनाएंगे।
उन्होंने कहा कि जब कोई भी सांस्कृतिक धार्मिक कार्यक्रम आयोजित होते हैं तो हमारे लोगों को उस कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में आना चाहिए।
गढ़ रत्न नरेंद्र सिंह नेगी ने डांडी कांठी क्लब के समस्त सदस्यों का जागरण संरक्षण दिवस पर सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित करने के लिए धन्यवाद किया।
उन्होंने कहा कि डांडी कांठी क्लब के द्वारा एवं हमारे उत्तराखंडी कलाकारों के द्वारा अभी हमारी संस्कृति व सूर सागर,वाद्य यंत्र जीवित है।
उन्होंने कहा कि हमारी युवा पीढ़ी को अपनी संस्कृति के प्रति जागरूक रहना चाहिए और अपनी संस्कृति के अनुसार अपनी बोली भाषा का प्रयोग करना चाहिए।
कार्यक्रम में स्वर कोकिला मीना राणा,संजय कुमोला, गीताराम कंसवाल,सूर्यपाल श्रीवाण एवं विभिन्न विकासखंडों से आये हुए वाद्य यंत्रों के कलाकारों ने अपनी सुंदर प्रस्तुति देकर सभी लोगों को आनंदित किया।
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज,कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी,मेयर देहरादून सुनील उनियाल गामा,रायपुर विधायक उमेश कुमार,वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी रविन्द्र जुगरान,भाजपा नेत्री कमली भट्ट, शिक्षाविद डी पी सेमवाल,बी डी सेमवाल,गढ़ रत्न नरेंद्र सिंह नेगी,देवेंद्र चमोली,मीना राणा,संजय कुमोला,विजय भूषण उनियाल,विपिन ममगांई,सुनील सजवाण,योगेन्द्र रतुडी़,सूर्यपाल,गीताराम कंसवाल,जगदेव सेमवाल,किशन,सुभाष चन्द्र पाण्डेय एवं समस्त जनप्रतिनिधि,अधिकारी व कर्मचारी एवं समस्त, मिडिया प्रतिनिधि एवं उत्तराखंडी मौजूद रहे।
प्रगति मिडिया से सुनील जुयाल की रिपोर्ट।
COMMENTS