स्वाधीनता दिवस के पावन अवसर पर शाहजहांपुर जेल में भव्य कार्यक्रम आयोजित किए गए इन कार्यक्रमों में जनपद के गणमान्य जनप्रतिनिधि गढ़ एवं विभिन्न समाज सुधार सामाजिक संगठन एवं व्यापारी संगठन के पदाधिकारी गए द उपस्थित हुए कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिला पंचायत के अध्यक्ष श्रीमती ममता यादव के द्वारा सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम ऑन का शुभारंभ किया गया इस अवसर पर जिला अध्यक्ष श्री के सी मिश्रा, विनोबा सेवाश्रम की बहन विमला एवं विभिन्न समाज सेवा सामाजिक संगठन एवं व्यापारी संगठनों के पदाधिकारी गढ़ उपस्थित थे सर्वप्रथम मुख्य द्वार पर ध्वजारोहण के बाद अन्दर बंदियों के मध्य जेल में बंद सर्वाधिक बुजुर्ग महिला व पुरुष बंदियों से ध्वजारोहण कराकर शांति के दूत सफेद कबूतर छोड़े गए।
सांस्कृतिक व राष्ट्रभक्ति के कार्यक्रमों की तैयारी में बंदियों द्वारा जी जान लगा दी गई थी किंतु कार्यक्रमों को और उच्च गुणवत्ता प्रदान करने के उद्देश्य से मंचन आर्ट्स सोसायटी एवं रयान इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों को भी आमंत्रित कर कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए बंदियों द्वारा भी एक से बढ़कर एक राष्ट्रभक्ति के लघु नाटक, नृत्य, गीत एवं झांकियां प्रस्तुत की गई जिसमें काकोरी ट्रेन एक्शन एवं कोर्ट ट्रायल व आंदोलन कारियों को फांसी दिए जाने का मंचन, मेरा नाम जोकर फिल्म के गाने पर मंचन, राधा कृष्ण एवं शिव पार्वती की झांकियां, कृष्ण सुदामा संवाद का मंचन महिला बंदियों के साथ रह रहे बच्चों द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम ,महिला बंदियों द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम द्वारा बाहर से आए आमंत्रित अतिथि गणों एवं स्टाफ एवं बंदियों का मन मोह लिया ।
जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती ममता यादव, जिला अध्यक्ष श्री के सी मिश्रा व विनोबा सेवाश्रम की बहन विमला के द्वारा सभी बंदियों को स्लीपर ,मिष्ठान भेंट किया गया। यह स्लीपर बुलंदशहर से पधारे समाजसेवी श्री राहुल शर्मा के सौजन्य से प्राप्त हुआ। मंचन आर्ट सोसाइटी के सभी 14 कलाकारों को श्री जोहरी के द्वारा गिफ्ट भेंट किए गए तथा श्री राहुल शर्मा के द्वारा नगद राशि पुरस्कार के रूप में भेंट की गई।
सभी बंदियों के लिए प्रसाद के रूप में मिष्ठान की व्यवस्था की गई तथा शाम को भोजन में विशेष भोजन की व्यवस्था की गई जिसमें मटर पनीर की सब्जी, पूड़ी एवं हलवा भेंट किया गया। कार्यक्रम प्रातः 8 बजे से शुरू हुआ और शाम 3 बजे तक चलते रहे किन्तु बंदी टस से मस नहीं हुए, उनका दोपहर का भोजन भी लेट हो गया,उनसे पूछा गया कि अभी भोजन लेंगे या कार्यक्रम देखेंगे तो उन्होंने कार्यक्रम देखना पसंद किया।
इस अवसर पर कारागार के अधिकारी व कर्मचारी व बंदी व्यवस्थापकों का विशेष योगदान रहा।और कार्यक्रम सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ।
जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती ममता यादव, जिला अध्यक्ष श्री के सी मिश्रा, विनोबा सेवाश्रम की बहन विमला व अन्य गणमान्य अतिथियों द्वारा कार्यक्रम की भूरि भूरि प्रशंसा की। जेल अधीक्षक मिजाजी लाल के द्वारा सभी आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।
COMMENTS