केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने भारत में जल विद्युत परियोजना के भविष्य की प्रगति को लेकर की समीक्षा।
टिहरी गढ़वाल।। केंद्रीय विद्युत मंत्री,आवास एवं शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने आज उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल में 2400 मेगावाट के टिहरी पावर कॉम्प्लेक्स में चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया।
विद्युत मंत्रालय के प्रतिष्ठित प्रतिनिधिमंडल के साथ केंद्रीय मंत्री का विधायक किशोर उपाध्याय, जिलाधिकारी मयुर दिक्षित एवं टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक आर. के. विश्नोई, निदेशक (कार्मिक) शैलेन्द्र सिंह, निदेशक (तकनीकी) भूपेन्द्र गुप्ता और टीएचडीसीआईएल के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने पुष्पगुच्छ भेंट कर गर्मजोशी से स्वागत किया।
इस दौरान केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने 1000 मेगावाट के टिहरी पंप स्टोरेज प्लांट (पीएसपी) में चल रही निर्माण गतिविधियों का निरीक्षण किया।
टीएचडीसीआईएल की एक प्रमुख परियोजना है,साथ ही जो भारत में अक्षय ऊर्जा के बुनियादी ढांचे का एक महत्वपूर्ण घटक भी है।
केंद्रीय मंत्री ने बटर फ्लाई वाल्व चैंबर, मशीन हॉल और टिहरी पीएसपी के आउट फॉल सहित कई प्रमुख कार्य क्षेत्रों का विस्तृत निरीक्षण किया और नदी संयोजन कार्यों की प्रगति की भी समीक्षा की जो पीएसपी की मौजूदा जल प्रबंधन प्रणालियों को एकीकृत करने का एक महत्वपूर्ण पहलू है।
टीएचडीसी के चल रहे प्रयासों के लिए अपनी प्रशंसा व्यक्त करते हुए माननीय मंत्री ने नवीकरणीय और विश्वसनीय जलविद्युत उत्पादन को आगे बढ़ाने की दिशा में टीएचडीसीआईएल के अथक समर्पण और कड़ी मेहनत के लिए पूरी टीएचडीसी टीम को बधाई दी।
मनोहर लाल ने टीएचडीसी टीम की महत्वपूर्ण उपलब्धियों और 2400 मेगावाट के टिहरी पावर कॉम्प्लेक्स के विकास में उनके द्वारा स्थापित उच्च मानकों की सराहना की।
उन्होंने कहा कि किस प्रकार टीएचडीसीआईएल पीएम मोदी के 2047 तक विकसित भारत के विजन के साथ आगे बढ़ी रही है। उन्होने कहा कि टिहरी बांध टीएचडीसीआईएल के लिए एक उल्लेखनीय माइलस्टोन है,जो ऐसे समय में पूरा हुआ जब इस तरह के विशाल बांध का विचार लगभग अकल्पनीय लगता था।
टिहरी बांध का विकास किसी चमत्कार से कम नहीं है और अपने आप में एक इंजीनियरिंग मारवेल है।
टीएचडीसी प्रबंधन और कर्मचारियों को संबोधित करते हुए अपने संबोधन में केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने जलवायु परिवर्तन से निपटने और राष्ट्र की ऊर्जा सुरक्षा में सहयोग प्रदान करने में जलविद्युत के रणनीतिक महत्व पर जोर दिया।
उन्होंने टीएचडीसीआईएल की टीम से अपनी गति बनाए रखने और शेष परियोजना चरणों को निर्धारित समय सीमा में पूरा करने के लिए अपने लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित करने का आग्रह किया।
उन्होंने जलविद्युत प्रौद्योगिकी की सीमाओं को आगे बढ़ाने में टीएचडीसीआईएल के प्रयासों की प्रशंसा की और टीएचडीसीआईएल की टीम को उत्कृष्टता के लिए प्रयास जारी रखने के लिए प्रेरित किया।
टीएचडीसीआईएल के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक आर. के. विश्नोई ने केंद्रीय मंत्री को उनके निरीक्षण दौरे और उत्साहवर्धक शब्दों के लिए धन्यवाद दिया।
उन्होंने भारत के लिए एक सतत ऊर्जा भविष्य में योगदान देने के व्यापक मिशन के हिस्से के रूप में टिहरी पावर कॉम्प्लेक्स और अन्य नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं को आगे बढ़ाने के लिए टीएचडीसीआईएल की प्रतिबद्धता की पुष्टि की है।
केंद्रीय मंत्री का यह दौरा टीएचडीसीआईएल टीम के मध्य उद्देश्य की नई भावना उत्पन्न करने के साथ संपन्न हुआ, जो भारत के जलविद्युत क्षेत्र के भविष्य के लिए माननीय मंत्री जी के विजन एवं उस विजन को साकार करने में टीएचडीसीआईएल की विशेष भूमिका के लिए प्रेरित करता है।
निरीक्षण के दौरान श्री भूपेन्द्र गुप्ता निदेशक तकनीकी, श्री शैलेंद्र सिंह निदेशक कार्मिक, श्री एल. पी. जोशी अधिशासी निदेशक टी सी, महाप्रबंधक, पीएसपी श्री अनूप राज गैरोला, महाप्रबंधक, मानव संसाधन एवं प्रशासन डॉ ए एन. त्रिपाठी, अधिशासी निदेशक तकनीकी श्री शैलेंद्र सिंघल सहित कई अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे।
👇
टिहरी/थौलधार।।उत्तराखंड विधानसभा उपचुनाव में बद्रीनाथ व मंगलौर दोनों सीटों पर कांग्रेस को मिली जीत के बाद उत्साहित कांग्रेसियों ने कांग्रेस कमेटी थौलधार के अध्यक्ष श्रीपाल सिंह पंवार के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने कण्डीसौड़ तिराहे पर आतीशवाजी की एवं मिष्ठान वितरित किया।
ब्लाक अध्यक्ष श्री पाल सिंह पंवार ने कहा कि बद्रीनाथ सीट पर दलबदलू को एवं मंगलौर सीट पर बाहरी प्रदेश के प्रत्याशी को नकारते हुए जनता ने कांग्रेस प्रत्याशियों को विजयी बनाकर जनता ने भाजपा को अच्छा सबक सिखाने का काम किया है।
उन्होंने कहा कि भृष्टाचार में डूबी उत्तराखंड की डबल इंजन सरकार को जनता ने नकार दिया है।
उन्होंने कहा कि भाजपा की दलबदलुओं के सहारे सत्ता हथियाने के घिनौने खेल को जनता ने अपना मत देकर आईना दिखाने का काम किया है।
जिला महामंत्री प्रकाश बिष्ट ने कहा कि भाजपा नेतृत्व की तानाशाही से खुद भाजपा के समर्पित कार्यकर्ता क्षुब्ध हैं।
उन्होंने कहा कि शीघ्र ही उत्तराखंड में भाजपा की डबल इंजन सरकार का पतन तय है।
इस अवसर पर कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष श्रीपाल सिंह पंवार, जिला महामंत्री प्रकाश बिष्ट, विरेन्द्र राणा, पूर्व प्रधान शूरवीर सिंह राणा, हरीश रमोला, रमेश ग्रंथी, तेग सिंह पंवार आदि मौजूद रहे।
टिहरी।। जिलाधिकारी टिहरी मयुर दिक्षित ने सुनीं जनता की समस्याएं।
कमांद निवासी पूनम रतूड़ी की शिकायत पर डीएम ने दिए एसडीएम टिहरी को ये निर्देश।
सोमवार को जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने जिला कलेक्ट्रेट सभागार नई टिहरी में आयोजित जनता मिलन कार्यक्रम के तहत लोगों की समस्याएं सुनीं।
इस अवसर पर विभिन्न विभागों से संबंधित 33 शिकायतें और अनुरोध पत्र दर्ज किए गए।
इनमें पुनर्वास, नगर पालिका परिषद, समाज कल्याण, जिला विकास, राजस्व, लघु सिंचाई, बाल विकास, पीएमजीएसवाई, लोक निर्माण विभाग, शिक्षा, जिला पंचायत आदि प्रमुख रूप से शामिल थे।
समस्याओं का निस्तारण और जांच के निर्देश।
ग्राम कठूली प्रथम जाखणीधार की आंगनवाड़ी कार्यकत्री ने आरटीआई कार्यकर्ता द्वारा अनावश्यक पत्राचार से मानसिक उत्पीड़न की शिकायत की। इस पर जिलाधिकारी ने डीपीओ आईसीडीएस को 15 दिन के भीतर जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
ग्राम कमांद निवासी पूनम रतूड़ी ने पड़ोसी द्वारा अवैध कब्जे की शिकायत की, जिस पर एसडीएम टिहरी को तत्काल प्रकरण निस्तारित करने के निर्देश दिए गए।
ग्राम बमराड़ी कंडीसाैड़ के अतर सिंह ने संयुक्त खाते की भूमि को सहखातेदार द्वारा अन्य को विक्रय करने की शिकायत की, जिस पर जिलाधिकारी ने नायब तहसीलदार कंडीसाैड़ को जांच कर कार्यवाही करने को कहा।
ग्रामीणों की मांग और समाधान।
ग्राम तल्ला उप्पू के ग्रामीणों ने आंशिक पात्र परिवारों को ग्राम गोरण में आवंटन पर आपत्ति व्यक्त की और विसंगतियों का निराकरण करने की मांग की।
इस पर अधीक्षण अभियंता पुनर्वास को आपत्तियों का निस्तारण करने के निर्देश दिए गए।
प्रधान ग्राम पंचायत पालकोट ने निर्माणाधीन लोन्तर से डोबसारी होते हुए गराकोट मोटर मार्ग की जांच की मांग की, जिस पर अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग बौराड़ी़ को जांच कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। प्रधान ग्राम पंचायत सिलोड़ा ने रा.प्रा.वि. सिलोड़ा भवन के पीछे दीवार टूट जाने की शिकायत की जिस पर प्रभारी अधिकारी कलेक्ट्रेट/डीडीएमओ को इस्टीमेट प्रस्तुत करने को कहा गया।
अन्य महत्वपूर्ण शिकायतें और समाधान।
ग्राम लामकोट की दर्शनी देवी की अटल आवास की मांग, ग्राम बागी सारजूला के पपू नैथवाल द्वारा आर्थिक सहायता की मांग, सरपंच वन पंचायत अगुडा द्वारा नया गांव बरील के संपर्क मार्ग को दूरस्त करने, प्लास-नागणी मोटरमार्ग पर क्षतिग्रस्त पुश्ते के पुनर्निर्माण, ग्राम पंचायत इच्छोनी विकास खंड थौलधार के अंतर्गत क्षतिग्रस्त सामूहिक सिंचाई गूल कोटी सेरा की मरम्मत, गौशाला हेतु भूमि उपलब्ध कराने, डाईजर के निकट शौचालय में पानी की व्यवस्था आदि शिकायतें दर्ज की गईं।
संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही कर समयबद्ध निस्तारण के निर्देश दिए गए।
कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारी।
इस अवसर पर डीएफओ टिहरी पुनीत तोमर, सीडीओ डॉ. अभिषेक त्रिपाठी, एडीएम के.के. मिश्रा, पीडी डीआरडीए विवेक उपाध्याय, डीडीओ मो. असलम सहित जिला स्तरीय अधिकारी भौतिक और वर्चुअल माध्यम से उपस्थित थे।
जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने जनता की समस्याओं को गंभीरता से सुना और उनके त्वरित समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।
जनता मिलन कार्यक्रम में लोगों की समस्याओं के निस्तारण की प्रक्रिया को लेकर सकारात्मक प्रतिक्रिया देखने को मिली।
टिहरी गढ़वाल से सुनील जुयाल की रिपोर्ट।
COMMENTS