सोनभद्र के विशाल जालान को कोलंबिया यूनिवर्सिटी से मिली एमबीए की डिग्री
सोनभद्र । शनिवार को अमेरिका के न्यूयार्क शहर में आयोजित एक बड़े समारोह में कोलंबिया यूनिवर्सिटी की कोलंबिया बिज़नेस स्कूल से पास आउट हुए एम बी ए के छात्रों के लिए दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया l कोलंबिया यूनिवर्सिटी जो अमेरिका की सबसे प्राचीन यूनिवर्सिटी में से एक है साथ ही वहाँ के बिज़नेस स्कूल की गिनती विश्व के चंद अति प्रतिष्ठित स्कूलों में होती है । वहाँ से एम बी ए की डिग्री प्राप्त करना अपने आप में गौरव की बात है ।
उक्त समारोह में एम बी ए की डिग्री प्राप्त करने वालों में शामिल था “भारत” के उत्तर प्रदेश के छोटे से शहर सोनभद्र के रॉबर्ट्सगंज का विशाल जालान । जब वह स्टेज पर पहुँचा और हज़ारों लोगों की तालियों से उक्त परिसर गूंज उठा । विशाल जनपद के वरिष्ठ पत्रकार विमल जालान का पुत्र है ।
वर्तमान में विशाल अमेरिका की प्रतिष्ठित कन्सल्टिंग कंपनी जेड एस में कार्यरत है और अमेरिका के न्यू जर्सी में रहता है । विशाल ने संत जोसेफ स्कूल , रॉबर्ट्सगंज से एल के जी से हाई स्कूल तक की शिक्षा प्राप्त करने के पश्चात् कलिंगा इंस्टीट्यूट ऑफ़ इंडस्ट्रियल टेक्नॉलाजी ,भुवनेश्वर ,उड़ीसा से कंप्यूटर साइंस से बी टेक तक का सफ़र तय किया। यह सफ़र निश्चित रूप से आसान नहीं था इस बीच जीवन में कई उतार चढ़ाव भी आये और कई बार कदम लड़खड़ाए भी लेकिन कठोर परिश्रम और लगन ने जीवन में उन्नति के द्वार को खुला रखा जिसके परिणामस्वरूप हताशा कभी भी उन्नति के रास्ते में बाधा नहीं बन सकी। उसके बाद कैंपस सेलेक्शन और अगला पड़ाव अमेरिका था । समारोह में श्री पी के तायल , श्रीमती रंजना तायल एवं श्रीमती संतोष जालान सहित विशाल के कुछ मित्र आदि शामिल थे ।
COMMENTS