टिहरी गढ़वाल।।सहायक मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री मस्तू दास द्वारा आई.टी.आई. भवन नई टिहरी स्थित विधानसभा वार स्ट्रांग रूम एवं मतगणना केन्द्र का निरीक्षण किया गया।
सहायक निर्वाचन अधिकारी द्वारा निरीक्षण के दौरान मतगणना तैयारियों को लेकर भी विचार विमर्श किया गया।
लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 के अन्तर्गत 19 अप्रैल, 2024 को मतदान के पश्चात 06 विधान सभाओं की मतदान ईवीएम और वीवीपैट को आई.टी.आई.भवन नई टिहरी स्थित विधान सभा वार स्ट्रांग रूम में सुरक्षित रखा गया है।
निरीक्षण के दौरान सहायक मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा आई.टी.आई.भवन नई टिहरी में निर्वाचन आयोग की गाइड लाइन के अनुसार स्ट्रांग रूम पर निर्बाध विद्युत आपूर्ति, विद्युत आपूर्ति में कोई व्यवधान न हो,इस हेतु वैकल्पिक व्यवस्था,स्ट्रांग रूम में डबल लॉक सिस्टम चेक किया गया तथा सभी व्यवस्थाएं दुरूस्त पाई गई।
उन्होंने पाया कि स्ट्रांग रूम के लिए चौबीस घंटे तिहरी सुरक्षा के बंदोबस्त किए गए है,जिसमें आईटीबीपी/पीएसी एवं नागरिक पुलिस उत्तराखण्ड द्वारा स्ट्रांग रूम की 24x7 में पहरेदारी की जा रही है।
स्ट्रांग रूम के लिए न्यूनतम 01 प्लाटून सीएपीएफ की सुरक्षा व्यवस्था की गयी है जिसमें आईटीबीपी तैनात है।
लोकसभा चुनाव में सभी चुनाव लड़़ने वाले उम्मीदवारों को स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था पर कड़ी़ नजर रखने के लिए अपने प्रतिनिधियों को नियुक्त करने के लिए लिखित रूप से सूचित किया गया है।स्ट्रांग रूम में सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं,जो अनवरत कार्यरत है।
स्ट्रांग रूम का सीसीटीवी डिस्प्ले है,स्ट्रांग रूम की लगातार निगरानी के लिए उम्मीदवारों के प्रतिनिधियों के लिए निर्धारित स्थान पर एक बड़ी टीवी स्क्रीन की व्यवस्था की गई है।
निगरानी करने वाले व्यक्तियों के लिए एक लॉग बुक बनाई गई है जिन्हें सीसीटीवी कवरेज देखने की अनुमति/प्रतिनियुक्ति दी गई है।
स्ट्रांग रूम के निकट एक नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है जो चौबीसों घंटे कार्यरत रहता है।
स्ट्रांग रूम के पास और अंदर अग्निशामक यंत्रों की व्यवस्था की गयी है।
स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी के लिए एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के साथ एक राजपत्रित अधिकारी को चौबीसों घंटे ड्यूटी पर रखा गया है।
सीपीएफ द्वारा एक लॉग बुक संधारित धारित की गई है, जिसमें दिनांक,समय के बारे में प्रविष्टि की जाती है. अवधि और व्यक्ति का नाम, यात्रा का उद्देश्य आदि अंकित किया जाता है।
आगंतुकों द्वारा की गई सभी यात्राओं को रिकॉर्ड करने के लिए सीपीएफ दल को वीडियो कैमरा प्रदान किया गया है।
उन्होंने कहा कि समय-समय पर राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों/प्रतिनिधियों के साथ बैठक की जा रही है।
जिला निर्वाचन अधिकारी,उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं सहायक रिटर्निंग ऑफिसरों द्वारा समय-समय पर स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया जा रहा है।
इस मौके पर अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी के.के. मिश्रा,सीईओ एस.पी. सेमवाल,सीओ सदर ओशीन जोशी सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
टिहरी गढ़वाल से सुनील जुयाल की रिपोर्ट।।
COMMENTS