ए.आर.ओ. पठानकोट में बिना अनुमति राजनीतिक बैठक करने पर संबंधित पार्टी के जिला अध्यक्ष को नोटिस जारी किया गया
पठानकोट 21 मार्च 2024 (दीपक महाजन) लोकसभा चुनाव-2024 शुरू हो गए हैं और श्री आदित्य उप्पल जिला चुनाव अधिकारी-कम-डिप्टी कमिश्नर पठानकोट और जिला पठानकोट के अंतर्गत विभिन्न लोकसभा क्षेत्रों के एआरओ ने भी घोषणा कर दी है। समय-समय पर विभिन्न राजनीतिक दलों के साथ बैठक करना और बिना अनुमति के किसी भी प्रकार की बैठक या रैली आयोजित करना एडर्स चुनाव अधिनियम का उल्लंघन है।
गौरतलब है कि पिछले दिनों लोकसभा क्षेत्र पठानकोट के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र सिटी पठानकोट में आम आदमी पार्टी द्वारा एक राजनीतिक बैठक का आयोजन किया गया था। इस संबंध में जानकारी देते हुए ए.आर.ओ. पठानकोट डॉ. -सुमित मूढ़ एसडीएम पठानकोट ने कहा कि आम आदमी पार्टी द्वारा बिना अनुमति के राजनीतिक बैठक का आयोजन किया गया था, जिस पर एआरओ ने कार्रवाई की. पठानकोट ने उक्त पार्टी के जिला अध्यक्ष को दो दिन के भीतर स्पष्टीकरण देने का नोटिस जारी किया है।
COMMENTS