नये साल से पहले चिन्यालीसौड़ और उत्तरकाशी का सफर करने वालों लोगों के लिए राहत भरी खबर है।
थत्युड़।। विकासखंड थत्युड़ के पास अलमस पुल पर आठ महीने बाद वाहनों की आवाजाही शुरू कर दी गई है,जिससे अब लोगों को अतिरिक्त दूरी तय नहीं करनी पड़ेगी।
नगुन-सुवाखोली- मसूरी देहरादून स्टेट हाइवेSH-30 पर अलमस बैण्ड के पास बन रहे मोटर पुल पर आज से छोटे वाहनों की आवाजाही शुरू हो गई है।
पुल पर आवाजाही शुरू होने से देहरादून से चिन्यालीसौड़ -उत्तरकाशी जाने वाले लोगों को आने वाले नये साल पर बड़ी राहत मिलेगी
नगुन सुवाखोली- मोटरमार्ग SH-30 पर लोo निo विo थत्यूड़ के द्वारा बीते अप्रैल 2023 से मार्ग के सुधारीकरण का कार्य किया जा रहा था जिसके तहत अलमस बैण्ड के पास अलमस खाला में वाहनों के सुगम आवाजाही हेतु पुराने पुल की जगह नये पुल का निर्माण किया जा रहा था ।
पुल निर्माण के चलते अब तक वाहनों की आवाजाही बैकल्पिक मार्ग थत्यूड़-सटागाड़- भवान मोटरमार्ग से की जा रही थी जिसके कारण देहरादून से चिन्यालीसौड़ -उत्तरकाशी आवाजाही करने वाले लोगों को लगभग 7 किलोमीटर अतिरिक्त दूरी तय करने के साथ साथ मार्ग संकरा होने से जाम की स्थिति से जूझना पड़ रहा था साथ ही मार्ग कच्चा होने से धूल और गढ्ढों में हिचकोले खाने से परेशानी उठानी पड़ती थी लेकिन अब पुल बनने से लोगों को राहत मिली है।
लो०नि०वि० थत्यूड़ के अधिशासी अभियन्ता लोकेश सारस्वत ने बताया कि नगुन- सुवाखोली SH-30 पर अलमस खाला में पुराने पुल काफी संकरा व पुराना था जिसकी जगह अब नया पुल बनकर तैयार हो चुका है।
उन्होंने बताया कि नये पुल पर आज से छोटे वाहनों की आवाजाही शुरू कर दी गई है।
उन्होंने बताया कि ट्रायल रन के बाद आगामी 14 जनवरी से सभी प्रकार के वाहनों हेतु पुल पर आवाजाही शुरू कर दी जाएगी मार्ग पर सुधारीकरण के बाद अब लोगों को काफी राहत मिलेगी।
नरेंद्रनगर के पास विकासखंड थौलधार की हुई महिला की मौत।
आज सुबह दिल्ली से उत्तरकाशी जा रही ऋषिकेश डिपो की रोडवेज बस संख्या uk07 पीए 3036 का नरेंद्रनगर के बगरधार चढ़ाई पर प्रेशर पाइप फटने से बस ढलान पर पीछे की ओर बैक होने लगी।
ब्रेक ना लगने के कारण हड़बड़ाहट में एक महिला चंखी देवी पत्नी भगवान सिंह उम्र 55 वर्ष ग्राम कोटी चंबा टिहरी बस से सड़क पर कूद पड़ी।
घायल महिला को 108 एंबुलेंस के जरिए सुमन अस्पताल नरेंद्रनगर पहुंचाया गया, जहां जांच के उपरांत डॉक्टर ने महिला को मृत घोषित कर दिया।
ड्राइवर ने बड़ी सूझबूझ से बस को सड़क के ऊपरी और दीवाल पर टकरा दी जिससे बड़ी दुर्घटना होने से बच गई
मृतक महिला सहित बस में कुल 35 लोग सवार थे।
प्रगति मीडिया से सुनील जुयाल की रिपोर्ट।।
COMMENTS