कण्डीसौड़।। राजकीय उच्च प्राथमिक एवं राजकीय प्राथमिक विद्यालय सेलूर के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सेलूर में संयुक्त रूप से आयोजित किया गया।
सम्मान समारोह में शिक्षण, खेलकूद आदि विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर पुरस्कृत किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान परशुराम डोभाल ने दीप प्रज्वलित करके किया।
उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि प्राथमिक एवं जूनियर दोनों विद्यालयों के छात्रों द्वारा शिक्षण के साथ-साथ खेलकूद,सांस्कृतिक,एवं शैक्षणिक प्रतियोगिताओं में ब्लॉक,जनपद व राज्य स्तर तक प्रतिभा करके अपने अभिभावकों व विद्यालय का मान सम्मान बढ़ाया गया है।
उन्होंने कहा कि अध्यापकों की कड़ी मेहनत व लगन का परिणाम ही है कि छात्रों को सर्वांगीण विकास को सही दिशा मिल रही है।उन्होंने कहा कि बच्चों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से ही छात्र सम्मान समारोह आयोजित किया गया है।
सम्मान समारोह में पुरस्कृत किए जाने वाले छात्रों में प्राथमिक वर्ग अंत्याक्षरी में प्रदेश स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्राएं आरुषि, मानसी, गौरी, राखी व स्नेहा, उच्च प्राथमिक वर्ग से राज्य स्तर पर प्रतिभा करने वाली टीम के साहिल, प्रिंस, विराज, राधिका, शिवानी, आंचल, संध्या, अंशिका प्रथम, रिया, अंशिका द्वितीय जिला स्तर पर प्रतिभा करने वाले छात्र आर्यन, हिमांशु, सुजल, अंशुल चंद्र,सूरज व अरमान शामिल रहे।
ग्राम प्रधान परशुराम डोभाल ने छात्रों की उपलब्धियों पर बधाई देते हुए,अध्यापकों के समर्पण भाव के लिए समस्त अभिभावकों व ग्राम पंचायत की तरफ से धन्यवाद दिया एवं आश्वासन दिया कि विद्यालयों के विकास व छात्र प्रोत्साहन के लिए वह पूरा सहयोग देने का प्रयास करेंगे।
इस अवसर पर ग्राम प्रधान परशुराम डोभाल, एसएमसी अध्यक्ष प्रताप सिंह मनवाल,ओम प्रकाश डबराल, श्रीमती मनीषा, कमलेश्वर डबराल,दिनेश कृषाली, प्रधानाध्यापिका श्रीमती प्रभा पंवार,सहायक अध्यापिका डॉक्टर बिना भट्ट, शैलेंद्र उनियाल, विनोद सकलानी, शशि नौटियाल, अभिभावक श्रीमती सरोजनी, श्रीमती लता डोभाल, श्रीमती रजनी, श्रीमती बबली, श्रीमती सावित्री, श्रीमती फ्योंला देवी आदि उपस्थित रहे।
प्रगति मिडिया से सुनील जुयाल की रिपोर्ट।।
COMMENTS