स्वच्छता स्वस्थ शरीर और स्वस्थ मन के लिए अत्यधिक जरुरी है- रतन लाल गर्ग
- नगर पालिका स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा की साफ सफाई कर किया गया माल्यार्पण
सोनभद्र। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जयंती की पूर्व संध्या पर स्वच्छता अभियान के अंतर्गत उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिला उपाध्यक्ष चंदन केसरी के संयोजन में नगर पालिका परिषद सोनभद्र मे स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी के प्रतिमा की साफ सफाई कर माल्यार्पण किया गया।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिला अध्यक्ष रतनलाल गर्ग ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने स्वच्छ भारत का सपना देखा था। गांधी जी स्वच्छता के प्रति अत्यधिक जागरुक थे। उनका कहना था कि स्वच्छता स्वस्थ शरीर और स्वस्थ मन के लिए अत्यधिक जरुरी है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अटल प्रयासों से यह सपना साकार हुआ। देश ही नहीं, बल्कि पूरे विश्व में स्वच्छ भारत अभियान की चर्चा है। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित लोगो से अपील किया कि अपने आसपास गली मोहल्ले को साफ सुथरा रखें और लोगों को भी स्वच्छता के प्रति जागरूक करें।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से व्यापारी प्रतिनिधि मंडल के जिला अध्यक्ष रतन लाल गर्ग, जिला महामंत्री विमल अगवाल, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष मिठाईलाल सोनी, रविन्द्र केशरी,नगर अध्यक्ष प्रमोद गुप्ता, महामंत्री मनोज जालान, संतोष सिंह, बच्चन गुप्ता जी, कमलेश अग्रहरी, लालू मोदनवाल, अशोक जैन, और कार्यक्रम के संयोजक युवा व्यापार मण्डल के जिला उपाध्यक्ष चन्दन केशरी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
COMMENTS