जिलाधिकारी द्वारा विस्तारित योजना के अन्तर्गत जनपद में प्रथम चरण में 2500 लाभार्थियों को लाभान्वित किये जाने हेतु सभी एजेन्सियों को अपने स्तर से प्रयास किये जाने हेतु निर्देश दिये गये।
जिलाधिकारी द्वारा डीएसओ को योजना के अन्तर्गत प्रगति की मासिक समीक्षा करने तथा प्रत्येक सप्ताह की अद्यतन प्रगति से अवगत कराने के निर्देश दिये गये।
इसके साथ ही सभी गैस एजेन्सियों को अपने गोदाम में एंव वितरण के दौरान उचित सुरक्षा मानकों का कड़ाई से अनुपालन करने के निर्देश दिये गये।
जिला पूर्ति अधिकारी अरूण कुमार वर्मा ने बताया कि केन्द्र सरकार द्वारा देश भर में प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के लाभार्थी को विस्तारित करते हुए 75 लाख नये कनेक्शन दिये का लक्ष्य रखा गया है।
बैठक में जिला समिति के नोडल अधिकारी/सेल्स आफिसर, आई.ओ.सी.एल. भारत सिक्का द्वारा प्रधानमंत्री उज्जवला योजना की जानकारी दी गई, जबकि सभी गैस एजेन्सियों के प्रतिनिधियों के द्वारा अपनी-अपनी समस्यायें रखी गई, जिनका समिति के सदस्यों द्वारा निराकरण किया गया।
बैठक में सदस्य जिला उज्जवला योजना समिति नवीन चन्द्र पाण्डेय, गौरव,अश्वनी कुमार सहित क्षेत्रीय खाद्य अधिकारियों एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
डीएम टिहरी ने ली खेल महाकुम्भ की तैयारियों को लेकर आयोजन समिति की बैठक।
टिहरी।। खेल महाकुम्भ 2023 के सफल संचालन एवं पूर्व तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी मयूर दीक्षित द्वारा आज गुरूवार को जिला कलेक्ट्रेट के वीसी कक्ष में आयोजन समिति की बैठक ली गई।
जिलाधिकारी ने सभी संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि आपसी समन्वय से खेल महाकुम्भ का सफल संचालन करना सुनिश्चित करें। खिलाड़ियों की सुरक्षा व्यवस्था, खान-पान, स्वास्थ्य, पेयजल आदि व्यवस्थाओं को लेकर विशेष प्रबन्ध करने के निर्देश दिए गए। खेल महाकुम्भ का प्रिंट, इलेक्ट्रोनिक एवं सोशल मीडिया, शिक्षण संस्थाओं, व्यापार मण्डल, महिला /युवक मंगल दलों के माध्यम से, न्याय पंचायत/ब्लॉक/तहसील/डाकघर/परिवहन की बसों पर पोस्टर/बैनर चस्पा कर वृहद् स्तर पर प्रचार-प्रसार करने को कहा गया। साथ ही 31 अक्टूबर, 2023 को राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर नशा मुक्ति थीम पर रन फॉर यूनिटी का आयोजन करने के भी निर्देश दिए गए।
जिला युवा कल्याण अधिकारी पंकज तिवारी ने बताया कि खेल महाकुम्भ प्रतियोगिताओं के तहत जनपद क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 31 अक्टूबर, 2023 से 15 नवम्बर, 2023 तक न्याय पंचायत स्तर पर, 16 नवम्बर से 30 नवंबर तक विकास खण्ड स्तर पर तथा 01 दिसम्बर से 15 दिसम्बर, 2023 तक जनपद स्तर पर प्रतियोगिताएं आयोजित की जायेंगी। न्याय पंचायत स्तर पर अण्डर-14 एवं अण्डर-17 (बालक/बालिका) आयुवर्ग मंे कबड्डी एवं एथलेटिक्स प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी। इसी प्रकार विकास खण्ड स्तर पर अण्डर-14, अण्डर-17 एवं अण्डर-19 आयुवर्ग मंे कबड्डी, खो-खो, वालीबाल एवं एथलेटिक्स तथा जनपद स्तर पर कबड्डी, खो-खो, वालीबाल, एथलेटिक्स, फुटबाल, बैडमिंटन, जूड़ो, बाक्सिंग, टैबिल टेनिस, ताईक्वांडो, कराटे प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी। उन्होंने बताया कि राज्य स्तर पर इन प्रतियोगिताओं के अतिरिक्त आयुवर्ग अण्डर-17 एवं अण्डर-19 में हैण्डबाल, बास्केटबाल, मुर्गा झपट, हॉकी, मलखम्ब का आयोजन किया जायेगा। साथ ही दिव्यांगजन (महिला/पुरूष) में एथलेटिक्स और बैडमिंटन की प्रतियोगताएं भी होंगी।
खेल महाकुम्भ 2023 में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेता खिलाड़ियों को नकद पुरस्कार, प्रमाण पत्र एवं मैडल दिया जायेगा, जिसके तहत न्याय पंचायत स्तर पर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वालेे विजेता खिलाड़ियों को क्रमशः 300, 200, 150, विकास खण्ड स्तर पर 500, 400, 300, जनपद स्तर पर 800, 600, 400 तथा राज्य स्तर पर 1500, 1000 एवं 700 रूपये की धनराशि नकद रूप में दी जायेगी।
बैठक में एसएसपी नवनीत सिंह भुल्लर, सीडीओ मनीष कुमार, सीएमओ मनु जैन, डीपीआरओ एम.एम. खान, डीईओ बेसिक वी.के. ढौंडियाल, जिला क्रीड़ा अधिकारी संजीव पौरी, एडीआईओ सूचना भजनी भण्डारी, ईओ नगरपालिका टिहरी एच.एस. रौतेला सहित अन्य अधिकारी /कर्मचारी उपस्थित रहे।
जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता मे जवाहर नवोदय विद्यालय, पौखाल टिहरी गढ़वाल की प्रबन्ध समिति की बैठक हुई सम्पन्न।
टिहरी।। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में गुरूवार को जवाहर नवोदय विद्यालय पौखाल टिहरी गढ़वाल की प्रबन्ध समिति की बैठक सम्पन्न हुई,जिसमें आवासीय परिसर में निर्माण कार्य,मुख्य सड़क एनएच के ऊपर भवनों की सुरक्षा दीवार,एम.पी. हॉल को साउण्ड ईको फ्री बनाये जाने आदि अन्य बिन्दुओं पर चर्चा की गई।
जिला सभागार नई टिहरी में आयोजित बैठक में जिलाधिकारी द्वारा विद्यालय के आवासीय परिसर के निर्माण कार्यों में विलम्ब के कारण हेतु कार्यदायी संस्था को तथा चीड़ के वृक्षों पातन हेतु वन विभाग को पत्र प्रेषित करने के निर्देश दिए गए। इसके साथ ही छात्राओं हेतु 48 बेड क्षमता के छात्रावास तथा विद्यालय के बहुउददेशीय सभागार को साउण्ड ईको फ्री बनाये जाने की मांग पर चिन्ह्किरण/इस्टीमेट बनाकर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए।
आवासीय परिसर में मुख्य सड़क मार्ग के ऊपर भवनों की सुरक्षा दीवार को लेकर लोक निर्माण विभाग के अधिकारी को निरीक्षण कर रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए।
जिलाधिकारी ने कहा कि विद्यालय में जो भी समस्याएं हैं,उन्हें अगली बैठक का इन्तजार किए बिना 20 दिन के अन्दर निस्तारित करना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने विद्यालय के परीक्षा हेतु पंजीकरण को बढ़ाने हेतु प्रचार-प्रसार करने तथा विद्यालय के निकट राजकीय इण्टर कॉलेज के बच्चों को भी जवाहर नवोदय विद्यालय की लैब में सुविधाएं मुहैया कराने को कहा गया।
प्रतिनिधि प्राचार्य जवाहर नवोदय विद्यालय पौखाल वैभव शाह ने विद्यालय की प्रगति रिपोर्ट की जानकारी देने के साथ ही विद्यालय में विद्युत आपूर्ति बाधित होने की दशा में स्ट्रीस लाइट लगवाने,बन्दरों के उत्पाद रोकथाम,चीड़ के वृक्षों पातन एवं नगर पंचायत घनसाली के माध्यम से विद्यालय परिसर में प्लास्टिक कूड़ा निस्तारण की मांग की गई,जिस पर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों का आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।
बैठक में सीएमओ मनु जैन, डीईओ बेसिक वी.के. ढौंडियाल सहित लोनिवि के अधिकारी,रा.इ.का.पौखाल के प्रधानाचार्य उपस्थित रहे।
प्रगति मिडिया से सुनील जुयाल की रिपोर्ट।।
COMMENTS