रेणुका जी विधानसभा क्षेत्र के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लाना चैता के प्रधानाचार्य श्री नरेन्द्र ठाकुर की आज शिक्षा के क्षेत्र में कई नए प्रयोग कर रहे हैं. वे शिक्षा को बेहतर और आसान बनाने के लिए कई ऐसे कार्य कर रहे हैं |
प्रधानाचार्य श्री नरेन्द्र ठाकुर |
प्रधानाचार्य श्री नरेंद्र ठाकुर ने कुछ महीने पहले राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला प्रधानाचार्य का कार्यभार संभाला है । प्रधानाचार्य स्कूल में बहुत से प्रधानाचार्य आए गए मगर श्री नरेंद्र ठाकुर जैसा काम करने का अनुभव शायद किसी प्रधानाचार्य के पास नहीं है | प्रधानाचार्य श्री नरेंद्र ठाकुर ने टीचर डे के दिन सभी बच्चों के अभिभावक की मीटिंग बुलाई थी प्रधानाचार्य ने बच्चों के माता-पिता को बताया बच्चों को हर रोज स्कूल भेजा व इस स्कूल के बहुत बच्चे स्कूल में एब्सेंट पाए जाते हैं व नशे से आपने बच्चों को बचाओ जब बच्चा स्कूल से घर आता है तो उसे घर पर पढ़ाई करने बिठाओ व बच्चे को हर रोज ना धोकर घर से स्कूल भेजो यह कर्तव्य माता-पिता का भी बनता है |
कुछ बच्चे अपना पूरा होमवर्क पूरा करके स्कूल नहीं लाते है उन बच्चों का होमवर्क की कॉपियां उनके माता-पिता के सामने आज स्कूल में चेक करवाई गई स्कूल में बहुत से विकास कार्य चल रहे हैं व जिसकी स्कूल में कमियां है उसमें भी प्रधानाचार्य श्री नरेंद्र ठाकुर ने अभिभावक का साथ देने को कहां प्रधानाचार्य श्री नरेंद्र ठाकुर ने जितने भी बच्चों के अभिभावक को मीटिंग में बुलाया था उनके लिए खाने की व्यवस्था भी रखी थी स्कूल में बच्चों को किस गुणवत्ता का खाना खिलाते हैं सभी अभिभावक ने खाना खाया सही में घर की तरह स्कूल में खाना बनता है जो स्कूल में बच्चों को खिलया जाता है प्रधानाचार्य के साथ उनकी टीम व ग्राम पंचायत प्रधान रंजन तोमर व एसएमसी प्रधान अनिल चौहान मौजूद रहे |
प्रगति मीडिया संवाददाता कपिल देव की रिपोर्ट
जिला सिरमौर हिमाचल प्रदेश 173104
COMMENTS