संवाददाता मौ कासिम कि खास रिपोर्ट उत्तर प्रदेश के जिला बिजनौर के कस्बा स्योहारा में रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर परिंदा सोशल वेलफेयर फाउंडेशन के कार्यालय का शुभ उद्घाटन व राखी उत्सव का कार्यक्रम बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया.
इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समाज को एक नई दिशा देना व आपसी भाईचारा प्रेम बनाए रखना है फराह परवीन ने थाना अध्यक्ष महोदय राजीव चौधरी जी व क्राइम इंस्पेक्टर राजेश कुमार को राखी बांधकर आपसी प्यार व भाईचारे का संदेश दिया।
कार्यक्रम का सफल संचालन इकबाल रूमानी द्वारा किया गया अध्यक्षता फरहा परवीन द्वारा की गई कार्यक्रम में फराह परवीन ने अपनी बात रखते हुए कहा कि परिंदा सोशल वेल्फेयर फाउंडेशन का उद्देश्य अनाथ , गरीब , असहाय, विकलांग, तथा जिसका कोई ना हो ऐसे लोगो की हर प्रकार से मदद करना है। अनाथ बच्चों को अच्छी शिक्षा देना तथा उन्हें अच्छे मक़ाम तक पहुंचानाI गरीबों असहाय के लिए खाने का उचित प्रबंध करना ।अनपढ़ गरीब लोगो को पढ़ाने की पूरी जिम्मेदारी लेना ।वातावरण को ताजा बनाए रखने के लिए पेड़ पौधे लगाना।जल को साफ सुथरा रखने के लिए लोगो को समझाना।प्रदूषण को रोकने के लिए वातावरण को साफ़ बनाना। आदिवासी की समस्या के लिए काम करना तथा उन्हें शिक्षित बनाना। बीमारी से जूझ रहे लोगों के लिए उचित इलाज का प्रबंध करना । परिंदा सोशल वेलफेयर फाउंडेशन का मुख्य कार्य समाज की स्थिति को सुधारना तथा सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना है I कार्यक्रम में राखी बांधी गई तिलक किया गया कार्यक्रम में मौजूद सना परवीन ने अपनी बात रखते हुए इस बंधन को प्यार का बंधन बताया और कहा कि यह त्यौहार प्यार के बंधन का त्यौहार है इस त्यौहार की की विशेषता यह है इसमें धर्म जाति नहीं देखी जाती बल्कि रक्षा सूत्र बांधकर हिंदू मुस्लिम एकता की मिसाल पेश की जाती है कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों ने अपनी बात रखी और संगठन को मजबूत बनाने का आवाहन किया कार्यक्रम में प्रोफेसर अजहर अहमद, रितेश चौधरी, मोहम्मद असलम, मोहम्मद साद, जनक, अयान अहमद, फरीद अंसारी, हुसैन अहमद, फहीम अख्तर, सना परवीन, अक्सा, जनी, अनुराधा चुन्नू शागुप्ता परवीन आदि मौजूद रहे।
COMMENTS