कण्डीसौड़।। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस पर भाजपा युवा मोर्चा द्वारा 'युवा संकल्प दौड़' प्रतियोगिता एवं गोष्ठी का आयोजन किया गया।
कण्डीसौड़ बाजार से विकासखण्ड मुख्यालय तक एक किमी०दौड़ प्रतियोगिता में लगभग डेढ़ दर्जन से अधिक युवाओं ने प्रतिभाग किया।दौड़ प्रतियोगिता में सूरजलाल प्रथम,आयुष बिष्ट द्वितीय,जसबीर तृतीय स्थान पर रहे।
तीनों युवाओं को कार्यक्रम युवा मोर्चा संयोजक की ओर से आये हुए अतिथियों के माध्यम से नगद पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया।
दौड़ समापन के बाद विकासखण्ड सभागार में गोष्ठी का आयोजन किया गया।
गोष्टी में उपस्थित रहे सभी अतिथियों का कार्यकर्ताओं एवं युवाओं ने माला पहनाकर स्वागत किया।
गोष्ठी में मुख्य अतिथि गौरव गुसाईं जिलाध्यक्ष भाजपा युवा मोर्चा ने कहा कि मोदी जी के जन्मदिवस को प्रत्येक युवा प्रेरणा एवं जीवन में संघर्ष की महत्ता को समझने के रूप में लें।
विशिष्ट अतिथि ब्लॉक प्रमुख श्रीमती प्रभा बिष्ट ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्मदिवस की बधाई देते हुए कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में विश्व में देश की जो प्रतिष्ठा स्थापित हुई है,उससे प्रत्येक व्यक्ति मजबूत आत्म बल के साथ गौरवान्वित महसूस कर रहा है।
पूर्व जिला पंचायत सदस्य राजेंद्र प्रसाद सेमवाल ने कहा कि देश नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में प्रगति कर रहा है एवं हर प्रकार के सैक्टर में तरक्की कर रहा है।
मंडल अध्यक्ष रामचंद्र खडुंड़ी ने कहा कि आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का जन्मदिन है,
प्रधानमंत्री जी के जन्म दिवस पर उन्होंने समस्त थौलधार वासियों की और से प्रधानमंत्री जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी एवं उनकी दीर्घायु की कामना की है।विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत सदस्य विनोद कोहली ने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में देश में पहली बार बिना किसी भेदभाव के निचले पायदान से सबको मूलभूत योजनाओं का लाभ मिल रहा है।साथ ही विश्व स्तर पर देश की प्रतिष्ठा स्थापित हुई है।
थानाध्यक्ष छाम पंकज देवरानी ने युवाओं को हर क्षेत्र में मजबूत रहने के लिए नशे से दूर रहना चाहिए।
उन्होंने कहा कि किसी सेना में जाने के लिए नियमित अभ्यास करना चाहिए।
कार्यक्रम संयोजक आलोक जुयाल ने कार्यक्रम में मौजूद सभी अतिथि गणों का धन्यवाद किया और कहा कि समय समय पर युवाओं द्वारा आप सभी के सहयोग से इस प्रकार के कार्यक्रम करतें रहेंगे।
उन्होंने कहा कि सभी जेस्ट श्रेष्ठ कार्यकर्ताओं का सहयोग मिलता रहेगा तो कार्यक्रम अवश्य सफल होंगे।
इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक भाजपा युवा मोर्चा जिला कोषाध्यक्ष आलोक जुयाल,ब्लॉक प्रमुख श्रीमती प्रभा बिष्ट,थानाध्यक्ष छाम पंकज देवरानी,जिला पंचायत सदस्य विनोद कोहली,भाजपा मण्डल अध्यक्ष रामचंद्र खण्डूड़ी,पूर्व जिला पंचायत सदस्य राजेन्द्र सेमवाल,क्षेत्र पंचायत सदस्य धनबीर पुरषोड़ा,भाजपा जिला कार्यसमिति सदस्य ललित खण्डूड़ी,बुद्धि सिंह बिष्ट, प्रधान प्रतिनिधि ग्रीस जुयाल,महामंत्री रोबिन पंवार, एसआरटी छात्र संघ अध्यक्ष दीपक गुनसोला, कुलदीप कठैत,राहुल बिजल्वाण सोशल मीडिया प्रभारी,अक्षत बिजल्वाण,अनुज डबराल,संयोजक नमामी गंगे,नैन सिंह गुसाईं,युवा कल्याण कोच थौलधार सुरेन्द्र कुमाईं, विकास जोशी प्रधान प्रतिनिधि,विकास बधानी मंत्री युवा मोर्चा,अमित जोशी उपाध्यक्ष, हिमांशु ढोढिंया छात्र नेता, नारायण नौटियाल,सोमेश जुयाल,अभिनय रावत आदि मौजूद रहे।
प्रगति मिडिया से सुनील जुयाल की रिपोर्ट।।
COMMENTS