टिहरी।। जनपद में आयोजित 10 दिवसीय राज्य स्तरीय कयाकिंग एवं कैनोइंग खेल विशेष प्रशिक्षण शिविर का रविवार को जिलाधिकारी मयूर दीक्षित द्वारा हरी झण्डी दिखाकर शुभारम्भ किया गया।
जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में कोटी कॉलोनी वाटर एडवेंचर स्पोर्ट्स आईटीबीपी सेंटर नई टिहरी में दिनांक 03 से 12 सितंबर 2023 तक आयोजित 10 दिवसीय राज्य स्तरीय कयाकिंग एवं कैनोइंग खेल में महिला एवं पुरुष वर्ग का विशेष प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि जिलाधिकारी मयूर दीक्षित एवं विशिष्ट अतिथि महासचिव उत्तराखण्ड ओलंपिक एसोसिएशन डी.के. सिंह के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से जहां एक तरफ खिलाड़ियों को राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर के प्रशिक्षण एवं प्रतियोगिताओं का अनुभव प्राप्त होगा, वहीं दूसरी तरफ जनपद में पर्यटन की अपार संभावनाएं विकसित होगी। कहा कि इस आयोजन हेतु प्रशासन द्वारा पूर्ण सहयोग प्रदान किया जाएगा।
महासचिव उत्तराखंड ओलंपिक संघ डी.के. सिंह ने कहा कि आयोजन को सफल बनाने में खेल विभाग उत्तराखंड, आईटीबीपी, टी.एच.डी.सी टिहरी गढ़वाल एवं उत्तराखंड कयाकिंग एवं कैनोइंग संघ एवं उत्तराखंड ओलंपिक एसोसिएशन के द्वारा संयुक्त रूप से महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जा रही है। आई.टी.बी.पी के डिप्टी कमांडेंट आशुतोष बिष्ट द्वारा कयाकिंग एवं कैनोइंग की तकनीकी पहलुओं के संबंध में जानकारी दी गई।
जिला क्रीड़ा अधिकारी संजीव पौरी ने बताया कि प्रशिक्षण शिविर में 25 खिलाड़ी एवं 2 प्रशिक्षकों द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है। इससे पूर्व 02 सितंबर 2023 को इस विशेष प्रशिक्षण शिविर हेतु चयन ट्रायल्स आयोजित किया गया, जिसमें 47 प्रतिभागियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। बताया कि 10 दिवसीय विशेष प्रशिक्षण शिविर में प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ी दिनांक 14 से 17 सितंबर 2023 तक नई टिहरी में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय कयाकिंग एवं कैनोइंग प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे। मंच का संचालन प्रबंधक जन संपर्क टी.एच.डी.सी मनवीर नेगी के द्वारा किया गया।
इस अवसर पर जिला पर्यटन अधिकारी अतुल भंडारी, सिक्योरिटी एसोसिएट टीएचडीसी ओम प्रकाश भट्ट, उप प्रबंधक जनसंपर्क टीएचडीसी आर.डी. ममगांई, मंडल प्रवक्ता राजकीय शिक्षक उत्तराखंड कमल नयन रतूड़ी गढ़वाल, अभियंता टी.एच.डी.सी सुरेश अवर, क्रिकेट प्रशिक्षक सम्राट क्रिकेट अकादमी नई टिहरी असद आलम, सॉफ्टबॉल प्रशिक्षक नई टिहरी यजुवेंद्र चौहान एवं आई.टी.बी.पी के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।
टिहरी।। राजस्व उप निरीक्षक (पटवारी/लेखपाल) परीक्षा 2022 में जनपद टिहरी गढ़वाल हेतु चयनित 45 अभ्यर्थियों के आवेदन पत्र/शैक्षणिक अभिलेखों के सत्यापन की कार्यवाही दिनांक 05 एवं 6 सितम्बर, 2023 को जिला कार्यालय टिहरी गढ़वाल में की जायेगी।
जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से सूचित किया है कि राजस्व उप निरीक्षक (पटवारी/लेखपाल) परीक्षा 2022 में लोक सेवा आयोग से चयनित 563 राजस्व उप निरीक्षक (पटवारी/लेखपाल) पदों के सापेक्ष जनपद टिहरी गढ़वाल हेतु चयनित 45 अभ्यर्थी राजस्व उप निरीक्षक (पटवारी) के आवेदन पत्र/शैक्षणिक अभिलेखों के सत्यापन की कार्यवाही हेतु जनपद स्तरीय अधिकारियों की समिति का गठन किया गया है एवं अभिलेख सत्यापन के लिये दिनांक 05 सितम्बर एवं 06 सितम्बर, 2023 की तिथि नियत की गई है।
उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग, हरिद्वार द्वारा जनपद टिहरी गढ़वाल हेतु चयनित अभ्यर्थियों की निर्धारित सूची के अनुसार समिति द्वारा आवेदन पत्र/शैक्षणिक अभिलेखों का सत्यापन किया जाना है। रोल नम्बर 619629, 626406, 621297, 620911, 625537, 619901, 619201, 624463, 620480, 624339, 623295, 622697, 621774, 622983, 626038, 621031, 624075, 622730, 625094, 622433, 620402, 625304 तक कुल 22 अभ्यर्थियों के आवेदन पत्र/शैक्षणिक अभिलेखों के सत्यापन दिनांक 05 सितम्बर, 2023 को होगा। वहीं रोल नम्बर 618651, 620066, 626026, 622865, 619310, 625647, 620943, 626483, 622732, 621382, 621282, 626468, 621154, 625446, 622203, 622371, 625524, 626136, 619263, 620013, 619985, 618895, 619645 तक कुल 23 अभ्यर्थियों के आवेदन पत्र/शैक्षणिक अभिलेखों के सत्यापन दिनांक 06 सितम्बर, 2023 को होगा। अभ्यर्थी अपने आवेदन पत्र में उल्लिखित मूल अभिलेख तथा मूल अभिलेखों की छायाप्रति सहित प्रातः 10.00 बजे भूलेख अनुभाग, जिला कार्यालय टिहरी गढ़वाल में उपस्थित होना सुनिश्चित करेंगे।
देवप्रयाग।। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने शनिवार को देर सांय विधानसभा क्षेत्र देवप्रयाग की समस्याओं के निस्तारण को लेकर बैठक ।
बैठक में देवप्रयाग विधायक विनोद कण्डारी भी मौजूद रहे।
जिला सभागार नई टिहरी में आयोजित बैठक में जिलाधिकारी ने विधानसभा क्षेत्र देवप्रयाग के अन्तर्गत अलकानन्दा हाईड्रो पॉवर हेतु जी.वी.के. कम्पनी द्वारा प्रभावित गांवों की अधिग्रहित भूमि प्रतिकर भुगतान की जानकारी ली, कम्पनी के अधिकारी द्वारा बताया गया कि अधिग्रहित भूमि के प्रतिकर का भुगतान सभी को कर दिया गया है।
जिलाधिकारी ने एसडीएम और कम्पनी को निर्देशित किया कि ग्राम पंचायत मंगसू, मढ़ी, थापली में जी.वी.के. नहर के दोनों ओर सीमांकन कर सीसी रोड़ बनाना सुनिश्चित करें, ताकि लोगों के घरो मेें धूल न जाये। मलेथा व लक्ष्मोली में सोलर लाईट लगाने, वर्षा ऋतु में क्षेत्र में सुचारू पेयजल व्यवस्था, जमीन के समतलीकरण आदि को लेकर जिलाधिकारी ने कम्पनी एवं संबंधित अधिकारियों को समन्वय बनाकर शीघ्र कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये। इसके साथ ही बैठक में परियोजना में कार्यरत कर्मचारियों को निकाले जाने को लेकर, ग्वाड़ गांव में सिंचाई नहर, जखण्ड में स्टेडियम आदि अन्य विभागों की संचालित योजनाओं के संबंध में चर्चा की गई तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
बैठक में अवगत कराया गया कि सीएचसी हिण्डोलाखाल में अल्ट्रासाउण्ड मशीन लग चुकी है, जिसका संचालन रोस्टरवाइज किया जा रहा है।
चौरास क्षेत्र में पेयजल समस्या को लेकर अधिशासी अभियन्ता जल संस्थान देवप्रयाग ने बताया कि बारिश के कारण अलकनन्दा नदी में अत्यधिक मात्रा में गाद एवं कीचड़ आने से कुछ दिन पूर्व पम्पिंग प्लांट का पम्प खराब हो गया था, वर्तमान में कम वर्षा के कारण अलकनन्दा नदी में गाद की मात्रा कम होने से पम्पिंग कर पेयजल आपूर्ति सुचारू है।
बैठक में मुख्य शिक्षा अधिकारी एस.पी.सेमवाल, एसडीएम देवप्रयाग सोनिया पन्त,जिला समाज कल्याण अधिकारी के.एस.चौहान,जिला युवा कल्याण अधिकारी पंकज तिवारी,अधिशासी अभियन्ता जल संस्थान देवप्रयाग नरेश पाल, गढ़वाल मंडल विकास निगम से संतोष सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
COMMENTS