विकासखंड थौलधार में राजकीय इंटर कॉलेज मैडंखाल ने धूमधाम से मनाया एनएसएस का 55वां स्थापना दिवस।
मैडंखाल।। राजकीय इंटर कॉलेज मैडंखाल में राष्ट्रीय सेवा योजना के 55वें स्थापना दिवस पर विद्यालय में प्रथम बार राष्ट्रीय सेवा योजना का शुभारंभ किया गया।
इस अवसर पर एनएसएस की छात्र-छात्राओं ने विद्यालय में स्वच्छता अभियान,पालीथीन उन्मूलन पर सांस्कृतिक कार्यक्रम किया।
राष्ट्रीय सेवा योजना का कार्यक्रम विद्यालय परिवार की ओर से विधिवत रूप से पूजा पाठ एवं मंत्रोचार से प्रारम्भ किया गया है।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि धमाडी़ वार्ड से जिला पंचायत सदस्य विनो्द कोहली, प्रधानाचार्य हेमचंद रमोला, संरक्षक प्रेमलाल जुयाल ने दीप प्रज्जवलित कर किया।
मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य विनोद कोहली ने छात्र-छात्राओं को राष्ट्रीय सेवा योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
जिला पंचायत सदस्य ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना राष्ट्र की युवा शक्ति के व्यक्तित्व विकास हेतु युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित एक सक्रिय कार्यक्रम है।
उन्होंने कहा कि इसकी गतिविधियों में भाग लेने वाले विद्यार्थी समाज के लोगों के साथ मिलकर समाज के हित के लिए कार्य करते हैं।
प्रधानाचार्य हेमचंद रमोला ने छात्र-छात्राओं को एनएसएस के स्थापना दिवस के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि एनएसएस की स्थापना 24 सितंबर 1969 को शुरू हुई थी।
एनएसएस का आदर्श वाक्य ‘मैं नहीं परन्तु आप’ की भावना को दर्शाता है।
उन्होंने कहा कि एनएसएस में छात्र-छात्राओं का व्यक्तित्व विकास होता है,जिसमें वह हर प्रकार के कार्यक्रमों में सहभागी बनता है।
एस एम सी अध्यक्ष सुनील जुयाल ने सभी छात्र छात्राओं को एन एस एस के 55वें स्थापना दिवस की बधाई दी।
एनएसएस कार्यक्रम प्रभारी प्रवक्ता बिजेंद्र सिंह भंडारी ने सभी छात्र-छात्राओं को एन एस एस कार्यक्रम की बधाई देते हुए कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना भारत सरकार एवं खेल मंत्रालय की केंद्रीय क्षेत्र की योजनाएं हैं।जिसका लाभ कक्षा 11 और 12वीं के छात्र छात्रों को मिलता है।
इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य विनोद कोहली, प्रधानाचार्य हेमचंद्र रमोला, विद्यालय संरक्षक प्रेमलाल जुयाल,विधालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष सुनील जुयाल,अभिभावक संघ अध्यक्ष विनीत खंडूड़ी, सचिव गिरिश खंडूड़ी,प्रवक्ता संजय बधानी,विधालय कार्यक्रम संचालक एवं प्रवक्ता विजेंद्र सिंह भंडारी,उम्मेद सिंह पुंडीर,अरविंद तड़ियाल,पी एल गोस्वामी, नरेश कुमार,हरीश बंगवाल, शिवप्रसाद रतुडी़,पंकज भट्ट,राजमोहन रावत, दुर्गेश नौटियाल, संदीप बिष्ट,नीरा मिश्रा,मंजू रमोला,संगीता सेमवाल,अनिता जाटव,माधुरी उनियाल,रामेश्वरी देवी, महावीर भट्ट,शुभम सेमवाल,बुद्धि लाल आदि मौजूद रहे।
थौलधार ब्लाक के कडींसौड़ में सरस्वती शिशु-विद्या मंदिर ने मनाया 30वां बार्षिक उत्सव।
कण्डीसौड़।। सरस्वती शिशु-विद्या मन्दिर स्थापना की तीस वर्ष पूरे होने पर विद्यालय परिवार द्वारा पुरातन छात्र एवं अभिभावक सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
श्री नागराजा सरस्वती शिशु- विद्या मन्दिर की स्थापना तीस वर्ष पूर्व 1993 में छाम में की गई थी।
टिहरी बांध झील भराव होने के बाद 2007 में विद्यालय कण्डीसौड़ स्थानांतरित किया गया।
कण्डीसौड़ के गुसाईं बन्धुओं द्वारा विद्यालय को भूमि दान देने के बाद विद्यालय का अपना चौदह कमरों का भब्य भवन तैयार हो गया है।
विद्यालय के प्रधानाचार्य कैलाशचन्द्र भट्ट ने बताया कि 2009 से कक्षा दस तक संचालित हो रहा है।
उन्होंने कहा कि अभी तक शतप्रतिशत परीक्षा फल रहा है।
उन्होंने कहा कि गत सत्र से क्षेत्र के दो विद्यालयों का उत्तराखण्ड वोर्ड परीक्षा का केंद्र भी विद्यालय में ही है।
स्थापना के तीस वर्ष पूरे होने पर प्रबन्धन समिति द्वारा पुरातन छात्र व अभिभावकों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित करने का निर्णय लिया गया।
समारोह की अध्यक्षता करते हुए श्रीमती ममता कौशल ने कहा कि ऐसे समय में जब अंग्रेजी शिक्षा के नाम पर हमारी संस्कृति का क्षरण हो रहा है तब एक मात्र सरस्वती शिशु- विद्या मन्दिर हैं जो संस्कृति, नैतिक मूल्यों के लिए निरन्तर प्रयास कर रहे हैं।
कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष सुमन सिंह गुसाईं ने कहा कि सरस्वती शिशु- विद्या मन्दिर के आचार्य कम से कम शुल्क लेकर,कम मानदेय पर बहुत उत्तम शिक्षण कर रहे हैं।वह सभी बधाई के पात्र हैं।
उन्होंने कहा कि सरकार को ऐसे विद्यालयों को कुछ न कुछ मासिक आर्थिक सहायता देनी चाहिए।
समारोह में कुछ दिन पूर्व सेवा निवृत्त हुए आर्नरी लेफ्टिनेंट कर्नल रोशनलाल एवं समस्त अभिभावकों व अतिथियों को भी सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय प्रबन्ध समिति के संरक्षक वासुदेव खण्डूड़ी,अध्यक्ष स्वरूप सिंह बिष्ट, प्रबन्धक शैलेंद्र भट्ट, कोषाध्यक्ष ललित खण्डूड़ी, खण्ड कार्यवाह जयप्रकाश नौटियाल, पत्रकार सुनील जुयाल,सदस्य श्रीमती शाखा राणा, श्रीमती मंजू रमोला,प्रवीण खण्डूड़ी,अध्यापक आलोक नेगी, अंकित भण्डारी, हिमांशु भट्ट, राजेश प्रकाश, शम्भूलाल जोगियाल, अध्यापिकाएं आंचल, अंजलि, रवीना, सबिता शाही, अभिभावक ग्राम प्रधान धरवालगांव विरेन्द्र अग्निहोत्री,पवन,पुलमदास,श्रीमती मंजू पंवार, अनीता, रेखा, पवना, अरुण खण्डूड़ी, जयवीर कुमाई आदि मौजूद रहे।
प्रगति मिडिया से सुनील जुयाल की रिपोर्ट।।
COMMENTS