चिराग शर्मा ने संगडाह के नए बीडीओ का कार्यभार संभाल लिया है। मंडी क्षेत्र से संबंध रखने वाले वर्ष 2022 बैच के एचएएस अधिकारी चिराग शर्मा Excise Officer के पद पर भी सेवाएं दे चुके हैं।
BDO CHARAG SHARMA |
करीब 6 माह से ज्यादा समय से संगडाह में बीडीओ का पद खाली पढ़ा था ईश्वर शर्मा का तबादला होने के बाद यह पद खाली चल रहा था। बीडीओ चिराग शर्मा ने बताया कि संगडाह विकास खंड के विकास कार्यों को गति देना और चल रहे विकास कार्यों को पूरा करवाना उनकी प्राथमिकता में रहेगा। चिराग शर्मा ने बताया कि उन्हें मिली रिपोर्ट के मुताबिक पूरे संगडाह ब्लाक की सभी क्षेत्र में भारी भूस्खलन हुआ है। कई भवन और रास्ते क्षतिग्रस्त हो गए हैं, जिन्हें प्राथमिकता के आधार पर दुरुस्त किया जाएगा। चिराग शर्मा ने कहा कि वे जब तक संगडाह में सेवाएं देंगे, तब तक हर विकास कार्य को योजना करके पूरा करेंगे।
प्रगति मीडिया संवाददाता कपिल देव की रिपोर्ट
जिला सिरमौर हिमाचल प्रदेश 173104
COMMENTS