राबर्टसगंज,सोनभद्र। 15 अगस्त उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन ने स्वर्ण जयंती चौक पर स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया,संगठन ने नगर के प्रतिष्ठित व्यापारियों को सम्मानित भी किया,संगठन के पदाधिकारियों ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानीयो के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।
संगठन के जिलाध्यक्ष कौशल शर्मा ने कहा कि शताब्दियों की दासता के बाद भारत में स्वतंत्रता का मंगल प्रभात इस दिन क्रांतिकारियों की चिर तपस्या से सफल हो गई थी आज मंगलमय महापर्व का अभिनंदन स्वागत एवं सम्मान है।भारत आज पराधीनता की पीड़ा से मुक्त हुआ था,आज ही के दिन पूर्ण स्वतंत्रता का सूर्योदय हुआ था आज ही के दिन दुनिया भर में भारत की आजादी सुर्खियां बनी थी ।
उन्होंने कहा कि हम कर्जदार है उन देशभक्तों के उन नौजवानों के और उन मा ओ के जिनके सपूतों ने हमारे देश के लिए मुस्कुराते हुए अपने प्राणों का बलिदान कर दिया उन्होंने कहा कि यह आजादी हमें मिली नहीं है यह हमने अपने हौसलों से हासिल की है उन्होंने 24 दिसंबर 2002 गुजरात के अक्षरधाम मंदिर पर हुए हमले का जिक्र करते हुए कहा हमारे जवान सैनिक अपनी जान हथेलियां पर लेकर के सरहद की रक्षा करते हैं हमारा नैतिक दायित्व की कम से कम उनके सहादत पर एकत्रित होकर के उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करें अक्षरधाम मंदिर में दो आतंकियों ने 60 लोगों को मार दिया था एवं 80 लोगों को बंधक बना लिया था हमारे एनएसजी ब्लैक कमांडो के जाबाजो ने जिस बहादुरी से आतंकियों को मार कर बंधक हुए लोगों को छुड़ा लिया वह काबिले तारीफ है यह तो मात्र उदाहरण है वैसे तो पूरा इतिहास वीर सेनानियों के साहस एवं शौर्य से भरा हुआ है।
नगराध्यक्ष प्रशांत जैन ने कहा कि 13 अप्रैल 1916 को घटित जलियांवाला बाग हत्याकांड को जनरल ए आर हैरी डायर ने अंजाम दिया था एवं उस समय पंजाब का तत्कालीन ब्रिटिश गवर्नर माइकल ओ डायर था सरदार उधम सिंह इस हत्याकांड का बदला लेने के लिए 1934 में लंदन पहुंचे जहां उन्होंने 13 मार्च 1940 को ट्रायल सेंट्रल एशियन सोसायटी की बैठक में माइकल ओ डायर की गोली मारकर हत्या कर दी 4 जून 1940 को उधम सिंह को हत्या का दोषी ठहराया गया 31 जुलाई 1940 को ही फांसी दे दी गई
जिला महामंत्री प्रितपाल सिंह जी ने कहा कि शहीदे आजम भगत सिंह के फांसी के पूर्व संध्या पर किस प्रकार एक सफाई कर्मी के हाथ और घर की रोटी खाकर हमारे देश को जाति धर्म भाषा मजहब के चक्रव्यूह को तोड़ने का संदेश दिया था उसे हम सब को अंगीकार करना चाहिए।
संगठन के जिला कोषाध्यक्ष अध्यक्ष शरद जायसवाल सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आजादी तो मिल गई है,और यह भी सही है कि हम सभी एक लोकतांत्रिक देश में रह रहे हैं, लेकिन आजादी अभी अधूरी है जब तक हम सब जाति भाषा धर्म और मजहब की बेड़ियाँ को काट कर फेंक नहीं देते तब तक हमें पूरी आजादी नहीं मिल सकती,संगठन के जिला उपाध्यक्ष राजेश जायसवाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि अपने संगठन के पदाधिकारी से समाज के प्रत्येक क्षेत्र में सेवा हेतु बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील करता हूं। संगठन के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष रवि जायसवाल ने कहा कि हमारे क्रांतिकारी बीरो में एक नाम अशफाक उल्ला खान का भी आता है जो देश के प्रति अगाध प्रेम से आजादी के संग्राम में कूद पड़े 19 सितंबर 1927 को साथियों के साथ मौत की सजा सुनाई।
कार्यक्रम में नगर सदर मोहम्मद मुस्ताक भाई,गुरविंदर सिंह भंडारी, संतोष सिंह, पवन जैन, राजेंद्र द्विवेदी, विजय कानोडिया, राम सकल चौबे, दीपक केसरवानी चंद्र प्रकाश जायसवाल आदि लोगों को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से राजू जायसवाल,टीपू अली, विनोद जायसवाल, रमेश सिंह, कृष्णा सोनी,सुनील कुमार सरोज, सुनील सोनी, बलकार सिंह, राजेंद्र पाल सिंह, संजय रघुवंशी, पंकज कानोडिया, विनोद जालान,राजेश मिश्रा,यशपाल सिंह,दीपक सोनी अभिषेक केसरी सिद्धार्थ सांवरिया अभिषेक गुप्ता अमित अग्रवाल शरद जायसवाल प्रतीक केसरी अमित केसरी अमित वर्मा शिवम केशरी करन पाल सिंह उपस्थित रहे।
संगठन के जिला अध्यक्ष कौशल शर्मा ने कहा कि शताब्दियों की दासता के बाद भारत में स्वतंत्रता का मंगल प्रभात इस दिन क्रांतिकारियों की चिर तपस्या से सफल हो गई थी आज मंगलमय महापर्व का अभिनंदन स्वागत एवं सम्मान है भारत आज पराधीनता की पीड़ा से मुक्त हुआ था आज ही के दिन पूर्ण स्वतंत्रता का सूर्योदय हुआ था आज ही के दिन दुनिया भर में भारत की आजादी सुर्खियां बनी।
COMMENTS