कडींसौड़ तहसील दिवस में 25 शिकायतों का एसडीएम द्वारा मौके पर ही निस्तारण किया गया।
कण्डीसौड़।। कण्डीसौड़ तहसील मुख्यालय में आयोजित तहसील दिवस में 40 शिकायतें दर्ज की गई,जिसमें से 25शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। शेष शिकायतों पर दो में निस्तारण करने हेतु संबन्धित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए गए। सीआरएस पोर्टल से जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने में आ रही परेशानी की शिकायत मुख्यालय रूप से व समस्त जनप्रतिनिधियों ने की।
कण्डीसौड़ तहसील में तहसील दिवस विकासखण्ड सभागार में आयोजित किया गया।
जिला प्रशासन की तरफ से जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार एवं उपजिलाधिकारी लक्ष्मीराज चौहान ने शिकायतें सुनीं।सर्व प्रथम उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों ने सीआरएस पोर्टल से जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने में अपनायी जा रही लम्बी प्रक्रिया से आ रही समस्या के समाधान एवं पूर्व की भांति सीएससी के माध्यम से बनाए जाने की मांग की।
जिला विकास अधिकारी ने समस्याओं को उच्चाधिकारियों के समक्ष रखने का आश्वासन दिया।
प्रमुख प्रतिनिधि बुद्धि सिंह बिष्ट ने विगत दिनों झील में डूबे दोनों बालकों के परिजनों को उचित मुआवजा या आर्थिक सहायता प्रदान करने,आईटीआई भवन निर्माण पूर्ण करने,आधार कार्ड सेन्टर प्रारम्भ करवाने एवं एनएच में अधिग्रहित भूमि पर निर्मित अवशेष भवनों का प्रतिकर अभी तक नहीं मिलने की शिकायत करते हुए भुगतान किए जाने की मांग की है।वरिष्ठ पत्रकार राजपाल सिंह गुसाईं ने छाम में खादी ग्रामोद्योग संस्थान के टिहरी बांध से भुगतान लेने के बाद भी विभाग द्वारा कण्डीसौड़ में संस्थान का निर्माण नहीं किया गया है।
क्षेत्र पंचायत सदस्य भैंसकोटी प्रकाश बिष्ट ने शिकायत की कि कमान्द-तिखोन मोटर मार्ग से भैंसकोटी की अनुसूचित बस्ती को भूस्खलन का खतरा बना हुआ है सुरक्षा के लिए प्लम दीवार बनाई जानी है।
उन्होंने कहा कि पिछले तहसील दिवस में भी मामला उठाया था किन्तु अभी तक कार्यवाही नहीं हुई।जिस पर डीडीओ ने लोनिवि० को शीघ्र कार्यवाही के निर्देश दिए।
क्षेत्र के सक्रिय सामाजिक कार्यकर्ता प्रेमलाल जुयाल ने कांगुड़ा पंपिंग पेयजल योजना स्वीकृति,कांगुड़ा नागराजा देव स्थल को पर्यटन-तीर्थाटन नक्शे में शामिल करने, मैण्डखाल में गैस एजेन्सी खुलवाने, बंगियाल- ज्वारना मोटर मार्ग के अवशेष आठ किलोमीटर डामरीकरण, राईका० मैण्डखाल में कार्यक्रम हाॅल निर्माण,मैण्डखाल बाजार के लिए पेयजल योजना निर्माण स्वीकृति की मांग की गई।
रामसिंह बुढान ने गैर नगुण के राजकीय इंटर कॉलेज में भवन की मांग की है।जिस पर संबंधित विभागीय अधिकारी को जांच के निर्देश दिए गये।
पूर्व प्रधान रमोलसारी सुमन सिंह राणा ने गांव तक रोड़ की मांग की है जिस पर पीडब्ल्यूडी अभियंता किशोर कुमार ने कहा कि उस रोड़ पर ग्राम कौशल की कृषि भूमि आ रही है, जिस पर ग्राम कौशल के ग्रामवासीयों द्वारा सहमत पत्र देने के बाद कार्रवाई की जायेगी।
बोरगांव प्रधान सुरेश राणा ने शंकर बैंड से बाया थौलधार से बमराडी तक सड़क का डामरीकरण करवाने की मांग की है।
जिला पंचायत सदस्य विनोद कोहली ने टिहरी झील के किनारे तारबाड़ लगाने की मांग की है। एवं सड़कों में झाड़ी कटान की मांग की है।जिसपर संबंधित विभागीय अधिकारी ने शीघ्र कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।पूर्व सैनिक अध्यक्ष लाखीराम उनियाल ने स्यांसू झुला पुल की मांग की है जिसपर संबंधित विभागीय अधिकारियों ने उच्चस्तरीय बैठक में चर्चा करने का आश्वासन दिया।
ग्राम विकोल से सगिंता देवी ने राशनकार्ड बनवाने की मांग की है जिसपर एसडीएम लक्ष्मीराज चौहान ने खाध्यपूर्ती निरिक्षक को कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
ग्राम टिपरी घोल्डवाली से ग्राम प्रहरी लाखीराम भट्ट ने ग्राम प्रहरियों का एक साल से वेतन मिलने की शिकायत की जिस पर जिला विकास अधिकारी ने आश्वासन दिया कि पैसा आते ही वेतन ग्राम प्रहरियों के खातों में वितरण किया जायेगा।
एसडीएम लक्ष्मीराज चौहान ने बताया कि टोटल 40 समस्याएं दर्ज की गई जिनमें 25 शिकायतों का निस्तारण कर दिया गया है।
अवशेष 15 समस्याओं के समाधान दो सप्ताह में करने के निर्देश दिए गए हैं।
क्षेत्र की सभी समस्याओं व शिकायतों के समाधान की सूचना विभागीय स्तर से शिकायतकर्ता को उपलब्ध कराने के भी निर्देश संबन्धित विभागीय अधिकारियों को दिए गए हैं।
जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार ने खडविकास अधिकारी एवं तहसीलदार कडींसौड़ को कहा कि अपने विभागीय स्तर पर आधार कार्ड बनाने की ब्यवस्था पर शीघ्र कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
आयोजित तहसील दिवस के अवसर पर उप जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सरकार व प्रशासन की प्राथमिकता है कि क्षेत्र की जनता की समस्याओं का यथासंभव प्राथमिकता से निराकरण किया जाए।
उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि आज आयोजित तहसील दिवस में जो भी शिकायतें क्षेत्रीय जनता एवं जन प्रतिनिधियों द्वारा दर्ज कराई गई हैं उन पर सभी अधिकारी शीघ्र कार्यवाही करते हुए निराकरण करना सुनिश्चित करें तथा की गई कार्यवाही से संबंधित को एवं जिला कार्यालय को अवगत कराने के निर्देश दिए गए।
इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी डी०पी० थपलियाल,तहसीलदार किशन सिंह महंत,सीएमएस डाॅ०धर्मेन्द्र उनियाल,बीईओ हिमांशु श्रीवास्तव,रेंज अधिकारी आशीष डिमरी,कानूनगो प्रताप सिंह भंडारी,बिरेंद्र सिंह रमोला,एवं समस्त राजस्व उप निरीक्षक,अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग जगदीश खाती,अभियंता आर डब्लू डी तेजपाल सिंह,वरिष्ठ सहायक अभियन्ता लोनिवि०किशोर कुमार,पेयजल ई०जी०सी० सेमवाल,कनिष्ठ उप-प्रमुख ज्ञान सिंह चौहान,जिला पंचायत सदस्य विनोद कोहली,बुद्धि सिंह गुसाईं,ओमप्रकाश बधानी, नत्थीलाल, बिरेंद्र,भौ सिंह,लाखीराम उनियाल, राजेंद्र, अनिल भट्ट, गौरव, राजेंद्र जोशी,सुंदर सिंह भंडारी एवं जिलास्तरीय अधिकारी,ब्लाक के विभिन्न विभागीय अधिकारी गण एवं मिडिया कर्मी व क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
प्रगति मिडिया से सुनील जुयाल की रिपोर्ट।।
COMMENTS