ढ़ाई साल के मास्टर नित्यांश ने कर दिया कमाल
जीता लिटिल मास्टर का खिताब
सोनभद्र, ग्लोबल रिकॉर्ड्स एंड रिसर्च फाउंडेशन द्वारा आयोजित चिल्ड्रेन रिकॉर्ड प्रतियोगिता में झांसी निवासी (वर्तमान में ओबरा सोनभद्र) ढ़ाई साल के नित्यांश सिंह ने लिटिल मास्टर का खिताब जीतकर अपने माता-पिता सहित जनपद को भी गौरवान्वित किया है। 12 दिसंबर 2020 को जन्मे लिटील मास्टर नित्यांश सिंह को भारत के सभी राज्यों तथा केन्द्र शासित राज्यों के नाम तथा उनकी राजधानियों के नाम कंठस्त होने के साथ साथ मानव शरीर के अंगों के नाम, पक्षियों के नाम, फलों तथा जानवरों के नाम तथा संपूर्ण अंग्रेजी वर्णमाला भी याद कर रखा है।
मूल रूप से झांसी के निवासी नित्यांश के पिता हरिशंकर कुशवाहा, जो जल विद्युत गृह ओबरा में टेक्निशियन के पद पर कार्यरत हैं ने अपने बेटे की प्रतिभा को देखते हुए ग्लोबल रिसर्च एंड रिसर्च फाउंडेशन से संपर्क किया और बच्चे को प्रतिभागी बनाया । जहां सार्वजनिक मंच पर बच्चे की योग्यता की परीक्षा लेकर संस्था ने नित्यांश सिंह को लिटिल मास्टर की उपाधि से सम्मानित किया। नित्यांश के पिता हरिशंकर कुशवाहा तथा मां श्रीमती चांदनी ने बताया कि बच्चे की इस उपलब्धि से बेहद खुशी है। कहा कि आज शिक्षा ही उज्वल भविष्य का आधार है, इसलिए वो लोग लगातार बच्चे के शिक्षा क्षेत्र में प्रयास करने के क्रम में नित्यांश को घर पर ही खुद पढ़ाते थे। कहा आगे भी मास्टर नित्यांश प्रतियोगी परीक्षाओं में प्रतिभाग करते रहेंगे।
COMMENTS