जिलाधिकारी मयूर दीक्षित द्वारा शुक्रवार को जिला कलेक्ट्रेट के समस्त कक्षों का निरीक्षण किया गया
निरीक्षण के दौरान उनके द्वारा समस्त अधिकारी/पटल सहायकों से संबंधित कार्यों की जानकारी लेतेे हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
जिलाधिकारी ने कहा कि समस्त अधिकारी/पटल सहायक अपने-अपने पटलों से संबंधित पत्रावलियों का संचरण ई-ऑफिस के माध्यम से प्राथमिकता पर करना सुनिश्चित करें साथ ही कोर्ट केस के प्रकरणों को भी प्राथमिकता दें।कहा कि बिना अनुमति के कोई भी छुट्टी पर न जाये।
निररिक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा जिला भूमि व्यवस्था कक्ष, नजारत कक्ष,भूलेख अधिष्ठान,आबकारी कार्यालय,मुख्य राजस्व कक्ष,कैंटीन,पुस्तकालय आदि कक्षों का निरीक्षण किया गया।
जिलाधिकारी ने मालखाना,ऑग्ल अभिलेखागार एवं पटल सहायकों से उनसे कार्यों की अद्यतन जानकारी लेते हुए लम्बित कार्यों का विवरण,पटवारी चौकियों की सूची उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये।
कार्यालय में किये जा रहे मरम्मत कार्यों को शीघ्र पूर्ण करवाने, सभी पटल सहायकों की टेबल पर नेम प्लेट रखने एवं समस्त व्यवस्थाएं दूरस्त करने हेतु नाजर को निर्र्देश दिये गये।
सहायक भूलेखाधिकारी को फसल बीमा के शासनादेश का अध्ययन करने को कहा गया।
जिला आबकारी अधिकारी द्वारा जिलाधिकारी से कार्यालय सामाग्री रखने हेतु एक फेब्रिकेटिड कक्ष बनवाने की स्वीकृति चाही गई।
इस मौके पर जिला आबकारी अधिकारी कैलाश बिंजौला, वैयक्तिक अधिकारी चन्दन शाह, ईडीएम हरेन्द्र शर्मा सहित जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय के अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे।
टिहरी।।जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने सडक सुरक्षा समिती की बैठक में अर्लट रहने के दिए निर्देश।
जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक जिला मजिस्ट्रेट/अध्यक्ष जिला सड़क सुरक्षा समिति टिहरी गढ़वाल मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में आयोजित हुई
बैठक में मानसून सीजन के चलते सभी अधिकारी रहें अलर्ट मोड रहने के निर्देश दिए |
जिला कलेक्ट्रेट सभागार नई टिहरी में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। जिलाधिकारी ने एसडीएम, एनएच, पीएमजीसवाई, लोनिवि, बीआरओ के अधिकारियो से सड़क सुरक्षा को लेकर किये गये कार्यों एवं सड़कों की अद्यतन स्थिति, चेकिंग अभियान, चालान, मजिस्ट्रीयल जांच आदि की जानकारी लेते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
जिलाधिकारी ने मानसून सीजन को देखते हुए सभी अधिकारियों को अलर्ट मोड में रहने के निर्देश दिये। जनपद के सभी एसडीएम को निर्देशित किया गया कि माह में एक बार टीम के साथ सड़क सुरक्षा को लेकर चेकिंग करना सुनिश्चित करें। साथ ही खराब सड़कों की कि.मी. सहित सूचना उपलब्ध कराए।
जिलाधिकारी ने कुमाल्डा-कद्दूखाल मोटर मार्ग, सुवाखोली-भवान मोटर मार्ग, डोबराचांटी मोटर मार्ग, बछलीखाल मोटर मार्ग, कोडियाला मोटर मार्ग, रानीपोखरी-गुजराड़ा आदि मोटर मार्गों की अद्यतन स्थिति की जानकारी लेते हुए कहा कि जहां पैचवर्क, सड़क डामरीकरण के कार्य होने हैं,उसका एसडीआरएफ के मानकों के अनुसार इस्टीमेट भेजना सुनिश्चित करें।
जएम ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि एनएच पर अच्छे रिफलेक्टर और साइनेज लगायें, कहीं पर भी स्लिप आने पर तत्काल हटाना और सरकारी परिसम्पत्तियों पर अतिक्रमण को लेकर नियमित चेकिंग कर नोटिस देकर हटाना सुनिश्चित करें। फुटपाथ पर अनावश्यक बोर्डस् को हटाते हुए फुटपाथ को साफ रखने को कहा गया।
जिलाधिकारी द्वारा सुरकण्डा देवी रोड़ पर कद्दूखाल के पास पक्की पार्किंग बनने तक अस्थाई पार्किंग हेतु जगह चिन्ह्ति करने के निर्देश भी दिये गये।
पूर्व में सड़क दुर्घटना स्थलों पर लगाये गये क्रेेश बेरियर और पैराफिट के संबंध में जानकारी लेते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि सुरक्षा के दृष्टिगत सड़क दुर्घटना स्थलों पर क्रेेश बरियर/पैराफिट लगाना सुनिश्चित करें।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह भुल्लर ने सुचारू यातायात व्यवस्था हेतु सड़कों पर खासकर एनएच पर भूस्खलन/स्लिप आने पर अधिकारियों से तत्काल प्रतिक्रिया करने की अपेक्षा की गई।
टिहरी एआरटीओ चक्रपाणि मिश्रा ने जनपद में घटित सड़क दुर्घटनाओं, चेकिंग अभियान, चालान आदि के संबंध में अवगत कराया गया।
बैठक में सभी एसडीएम वर्चुअल माध्यम से जुड़े रहे। बैठक के दौरान जिला सभागार में सीएमओ मनु जैन सहित लोनिवि, एनएच, बीआरओ, पीएमजीएसवाई, ईओ नगरपालिका एवं समिति के सदस्य उपस्थित रहे।
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान टिहरी की कार्यक्रम परामर्शी समिति की बैठक कलक्ट्रेट सभागार में हुई आयोजित।
जिलाधिकारी ने कहा कि संस्थान,शिक्षा एवं प्रशिक्षण को लेकर मुख्य बातों पर फोक्स करें बच्चों के भविष्य को लेकर जागरूक रहें कम परिणाम प्रतिशत वाले स्कूलों पर फोकस करें अच्छा आउटपुट देने वाली गतिविधियों को चरणबद्ध संचालित करें समय-समय पर इसकी समीक्षा की जायेगी।
मुख्य शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया गया कि माह में एक बार सभी विद्यालयों में पीटीएम करवाना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने कहा कि अच्छा काम करने वाले शिक्षकों के उत्साहवर्धन हेतु कम परिणाम प्रतिशत वाले स्कूलों में भेजें साथ ही स्कूलों के संबंध में शोध कर सुधार लाना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने कहा कि बच्चों की पढ़ाई में दिलचस्पी बढ़े भविष्य के प्रति जागरूकता बढ़े इस हेतु लाइब्रेरी में रखी जाने वाली पुस्तकों में वैरायटी लाये।साथ ही मोबाइल लैब वाहन संचालन,अच्छा काम करने वाले किसानों के पास बच्चों को ले जाकर भ्रमण कराया जा सकता है।कहा कि जल्द ही विभिन्न शिक्षा संगठनों, एनजीओ के साथ समीक्षा बैठक की जायेगी।
संस्थान के अधिकारियों द्वारा जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान,टिहरी के वार्षिक कार्ययोजना एवं वित्तीय वर्ष 2023-24 हेतु प्रस्तावित बजट की स्थिति से अवगत कराया गया।
वार्षिक कार्ययोजना के संबंध में बताया कि संस्थान द्वारा वाद्य यंत्र प्रशिक्षण, राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण हेतु पेपर तैयार करना, रोस्टर वाइज सांइस/फिजिक्स लेब संचालन, बच्चों की जागरूकता हेतु वर्कशॉप, संकुल/ब्लॉक एवं जिला स्तर पर प्रतिभा दिवस का आयोजन, नई शिक्षा नीति के तहत शिक्षकों हेतु जानकारी कार्यक्रम किये जायंेगे। साथ ही दीक्षा पोर्टल, विधा सेतु, कलस्टर वाइज उत्कृष्ठ स्कूलों पर काम करना है।
बैठक में सीईओ एल.एम. चमोला, प्राचार्य डायट टिहरी आर.पी. डंडरियाल, डीईओ बेसिक वी.के. ढौंडियाल सहित देवेन्द्र सिंह भण्डारी, जगमोहन आदि संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
प्रगति मिडिया से सुनील जुयाल की रिपोर्ट।।
COMMENTS