कण्डीसौड़।।सामाजिक संगठन समूण फाउंडेशन द्वारा ग्राम मंजोली में हरेला पर्व के अन्तर्गत आंगनबाड़ी केंद्र व गाँव के मां सुरकंडा मन्दिर प्रांगण में बेलपत्र के वृक्षों का रोपण कार्य किया गया।
कार्यक्रम में बीज बचाओ आंदोलन के नायक,पर्यावरणविद,इंद्रागांधी राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित विजय जड़धारी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।इस अवसर पर विजय जड़धारी ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि आज यदि मानव जीवन के लिए सबसे बड़ा संकट है,तो वह बिगड़ता पर्यावरण संतुलन है।
उन्होंने कहा कि इससे बचाव का पहला कदम बृक्षारोपण ही है। साथ ही उन्होंने ग्रामीणों को अपनी पारंपरिक खेती में पारंपरिक बीजों का प्रयोग करने के प्रति जागरूक किया।
उन्होंने कहा कि वह वर्षों से पारंपरिक खेती के प्रति जागरूक करते आ रहे हैं,जो अब वैज्ञानिक रूप से भी साबित हो रही है।
उन्होंने कहा कि सरकार भी मोटे अनाज के प्रति जागरूक कर तो रही है किन्तु अभी स्थिति पूरी तरह संतोषप्रद नहीं है।
उन्होंने कहा कि हमें भी अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होते हुए पारंपरिक मोटे अनाजों की महत्ता को समझते हुए उसे नियमित भोजन में प्रयोग करना होगा।
इससे पूर्व मुख्य अतिथि विजय जड़धारी को सामाजिक कार्यकर्ता गम्भीर सिंह जरधारी ने फूल मालाओं एवं शाॅल भेंटकर स्वागत किया गया।
स्वागत कार्यक्रम के बाद उनके द्वारा आंगनबाड़ी केन्द्र परिसर एवं मन्दिर परिसर में बेल के पौधों का रोपण किया गया। ग्रामीणों द्वारा लगभग साठ से अधिक फलदार, चारापत्ती की पौधों का रोपण किया गया।
इस अवसर पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती हरिप्रिया जड़धारी, सहायिका श्रीमती अनिता कण्डारी,भाजपा मण्डल मीडिया प्रभारी गम्भीर सिंह जड़धारी,प्रधान प्रतिनिधि हुकम सिंह जड़धारी ,महिला मंगल दल अध्यक्षा सुशीला जड़धारी, उप प्रधान कविता जड़धारी आदि संपूर्ण गांव के बुजर्ग, युवा, महिला, पुरुष मौजूद रहे।
प्रगति मिडिया से सुनील जुयाल की रिपोर्ट।।
COMMENTS