पौंग डैम से छोडा गया स्पेलवे से पानी, 6 गेट खोले गये
जसवां प्रागपुर :- 👇
पौंग बांध :- पौंग डैम पर रविवार शाम 4 बजे बीबीएमबी कर्मचारियों ने मुख्य अभियंता अरूण कुमार सिडाना, एस.सी अजय भारद्वाज व सुरेशमन, अधिशाषी अभियंता मनवीन चौधरी व सीआईडी से मनमोहन पठानिया की मौजुदगी में पौंग बांध के एक-एक फुट के छह गेट खोलकर पानी छोडा। वर्तमान में पौंग बांध का जलस्तर 1370 फीट तक पहुंच चुका है तथा हिमाचल प्रदेश के ऊपरी क्षेत्र में भारी बारिश होने के चलते बीबीएमबी प्रशासन द्वारा पौंग बांध का पानी छोड़ने का निर्णय लिया गया था जिससे आज शाम समय करीब 4:00 तक पौंग वांध के सभी छह गेट एक एक फुट खोल दिये हैं जिससे स्पिलवे गेट्स के माध्यम से 4000 क्यूसिक पानी छोड़ा गया है।
वहीं टरवाइनों के माध्यम से पहले ही 18300 क्यूसिक पानी छोड़ा जा रहा है व इस तरह से आज पौंग डैम में स्पिलवे व टरवाइनों के माध्यम से करीब 22300 क्यूसिक पानी पौंग बांध से बाहर छोड़ा गया । पौंग बांध के मुख्य अभियंता अरूण कुमार सिडाना ने बताया कि हिमाचल में अगले दिनों बारिश होने के आसार के चलते लोगों को अलर्ट कर पौंग बांध के छह गेट खोले गये हैं व इससे किसी भी तरह का कोई नुक्सान नहीं होगा। उन्होंने कहा कि अगर बारिश होती है तो पौंग बांध में और पानी आने की जगह बन जायेगी। और साथ मे सी आई डी हिमाचल पुलिस से राजेश कँवर व स्तविंदर रहे मौजूद उन्होंने कहा कि इस बारे लोगों को सचेत रहने के लिये कहा गया है। वहीं अधिशासी अभियंता मनवीन चौधरी ने कहा कि बीबीएमबी कर्मचारियों की देखरेख में पानी छोडा गया है व डैम के निचले हिस्से के लोगों को सचेत रहने के लिये कहा गया है। उन्होंने कहा कि पानी से कोई नुक्सान नहीं होगा बस सचेत रहने की आवश्यकता है।और साथ मे फायर सेफ्टी ऑफिसर भदौरिया ने भी एहम जानकारी देते हुए C. P. R प्रिक्रिया के बारे मे भी बताते हुए लोगों सतर्क रहने की सलाह दी...
आप अपनी खबर हमें व्हाट्सप्प पर भी भेज सकते है।
सम्पर्क सूत्र व्हाट्सप्प न :-
9816907313,8360921958
प्रागति मीडिया न्यूज़
हिमाचल प्रदेश काँगड़ा
COMMENTS