समाजसेवी आसिफ रईस के प्रयास से वार्ड 17 में किया गया आयुष्मान कार्ड केम्प का आयोजन.
उत्तर प्रदेश के जिला बिजनौर के स्योहारा के मोहल्ला सादात वार्ड 17में डॉक्टर रिफाकत जैदी के निवास पर आयुष्मान कार्ड बनाने का केम्प नगरीय प्राथमिक स्वस्थ्य केंद्र की प्रभारी डॉक्टर मीनाक्षी व फार्मासिस्ट दीपक पवार के आदेश अनुसार आयुष्मान मित्र मनोज कुमार ,सत्यपाल ,आशा रूपा कुमारी टीम के द्वारा किया गया मानवाधिकार संगठन के प्रदेश अध्यक्ष आसिफ रईस व डॉक्टर दानिश जैदी के प्रयास से लगभग 60 लोगो के आयुष्मान कार्ड बनवाये गए.
संवाददाता मौ कासिम कि रिर्पोट
COMMENTS