आज शाहजहांपुर जेल में श्रीमती संसारदेवी इंटर कॉलेज,कपसेडा, सदर शाहजहांपुर के संरक्षक कमलेश कुमार व प्रबंधक शिवेंद्र सिंह के सौजन्य से सभी बंदियों में फल, चिल्ड रुह आब्जा शरबत,महिला बंदियों हेतु 20 लीटर क्षमता के चार थर्मो वाटर जार,महिला बंदियों के साथ रह रहे सभी बच्चों को सूट/फ्राक तथा चप्पल व चिप्स, कुरकुरे, बिस्कुट भेंट किए गए। बंदियों ने भीषण गर्मी के प्रकोप के चलते फल व चिल्ड शर्बत पीकर राहत की सांस ली।बच्चे कपड़े, चप्पल, चिप्स, कुरकुरे व बिस्कुट,फल पाकर तथा ठण्डा शर्बत पीकर खुश नजर आए। महिलाओं ने तो थर्मो वाटर जारों में बाद के लिए भी शर्बत भरकर रख लिया। श्री कमलेश कुमार व शिवेंद्र सिंह द्वारा जेल अधीक्षक मिजाजीलाल सहित सभी अधिकारियों को सम्मानित भी किया।
साथ ही विश्व पर्यावरण दिवस को सच्चे अर्थों में मनाने के उद्देश्य से विगत कई दिनों से कारागार में सफाई अभियान चलाया गया है।जिसमें पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से कई दिनों पूर्व से तैयारी चल रही है। जिसमें तात्कालिक कूड़ा व गन्दगी की सफाई अभियान के साथ साथ बैरकों, टायलेट,कार्यालय भवन,गोदाम, पाकशाला आदि की white washing,टायलेट सीट व गेटों की मरम्मत तथा पेंटिंग का कार्य चल रहा है।
क्योंकि कूड़ा व अन्य गन्दगी की सफाई का काम तो नित्य प्रतिदिन का है,भवन,बैरकें व बंदी टायलेट की मरम्मत व white washing व पेंटिंग अक्सर नहीं हो पाती है।कारागारों में असली पर्यावरण प्रदूषण तो टायलेट से होता है।
अतः पर्यावरण दिवस के अवसर पर सम्पूर्ण कारागार भवनों की मरम्मत योग्य फिटिंग की मरम्मत व सम्पूर्ण भवन की पुताई व पेंटिंग का काम चल रहा है।
आज कारागार के सभी अधिकारी व स्टाफ व बंदियों द्वारा जेल अधीक्षक मिजाजीलाल के नेतृत्व में जेल परिसर में सफाई अभियान चलाया। कल पर्यावरण दिवस के अवसर पर व्यापक पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।जिसमें महिला बंदियों की हिस्सेदारी भी रहेगी।
COMMENTS