सफाई कर्मचारियों की सुरक्षा को लेकर अधिकारी दे विशेष ध्यान : धीरेंद्र
राबर्ट्सगंज नगर पालिका के सभी सफाई कर्मचारियों के साथ बैठक कर जाना हाल
नगर पालिका मलिन बस्ती का निरीक्षण कर व सेफ्टी टैंक सुरक्षा की ली जानकारी
सोनभद्र। राबर्ट्सगंज नगर पालिका क्षेत्र में शनिवार को एक दिवसीय दौरे पर आए धर्मेंद्र कुमार बाल्मीकि सदस्य राज्य स्तरीय निगरानी समिति द्वारा नगर के मलिन बस्ती वाडो में निरीक्षण करते हुए सफाई कर्मचारियों के सुरक्षा मानक की जानकारी लेते हुए सीवर सेफ्टी टैंक का निरीक्षण किया गया।
राबर्ट्सगंज अधिशासी अधिकारी विजय कुमार यादव ने बताया कि एक दिवसीय दौरे पर आए सदस्य राज्य स्तरीय निगरानी समिति धीरेंद्र कुमार बाल्मीकि द्वारा राबर्ट्सगंज नगर पालिका क्षेत्र के मलिन बस्ती व अन्य वार्डो का निरीक्षण करते हुए मौजूद सभी सफाई कर्मचारियों के साथ बैठक कर उनके सुरक्षा व्यवस्था व मांगों की जानकारी ली गई वही उन्होंने बताया कि नगर निगम के सफाई कर्मचारी द्वारा प्राइवेट कार्य न कराया जाए जिसके लिए कड़े दिशा निर्देश दिए गए कि किसी भी नगर पालिका या नगर पंचायत नगर निगम के सरकारी कर्मचारियों द्वारा प्राइवेट कार्य कराने के लिए लिखित रूप से मिले पत्र के बाद ही कोई कार्य करें वही सदस्य द्वारा संबंधित बीडीओ,पी डी, पी डब्लू डी, जेई,इंजीनियर के साथ बैठक कर सफाई कर्मचारियों के सुरक्षा मानकों की विशेष ध्यान देने को निर्देशित किया गया इस दौरान सदर ब्लाक प्रमुख अजीत रावत ने बताया कि कर्मचारियों की सुरक्षा में विशेष ध्यान अति आवश्यक है इस मौके पर अवर अभियंता मनीष कुमार सोनकर, डीपीएम नीरज कुमार,सन्त कुमार ,सुजीत कुमार, आकाश रावत ,राजीव,बिमलेश कुमार आदि लोग मौजूद रहे।
COMMENTS