जिला बाल संरक्षण इकाई व मानव तस्करी रोधी इकाई के द्वारा पांच नाबालिग बच्चों कराया गया बाल श्रम से मुक्त - राजेश कुमार खैरवार
गैर जनपद के नाबालिग बच्चों को पैसे की लालच देकर करया जा रहा था कार्य
सोनभद्र। जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह व पुलिस अधीक्षक डा० यशवीर सिंह के निर्देश के क्रम में जिला प्रोवेशन अधिकारी राजेश कुमार खैरवार के नेतृत्व में जिला बाल संरक्षण इकाई सोनभद्र से संरक्षण अधिकारी रोमी पाठक,ओ आर डब्ल्यू शेषमणि दुबे व मानव तस्करी रोधी इकाई प्रभारी निरीक्षक रामजी यादव, उपनिरीक्षक हरिदत्त पाण्डेय, आरक्षी अमन द्विवेदी द्वारा बाल श्रम व बाल भिक्षावृत्ति के रोकथाम हेतु विशेष अभियान थाना रावर्टसगंज अन्तर्गत कस्बा एवं ब्लाक मुख्यालय पर चलाया गया,अभियान के दौरान रावर्टसगंज बस स्टैंड की ओर जाते पांच नाबालिग संदिग्ध परिस्थितियों मे बच्चे मिले बच्चों से पुछ ताछ किया गया बच्चों की स्थिति को दृष्टिगत देखते हुए टीम द्वारा तत्काल सभी बच्चों को अपनी अभिरक्षा में लेते हुए बाल कल्याण समिति सोनभद्र के समक्ष प्रस्तुत किया गया समिति के समक्ष नाबालिग बच्चों द्वारा बताया गया कि हम लोगो से केटरर द्वारा शादीयो मे वेटर का कार्य कराया जाता है और 300 रूपया भी दिया जाता है जिसे तत्काल समिति द्वारा संज्ञान लेते हुए पाँच नाबालिग बच्चों को बाल गृह बालक उरमौरा रावर्टसगंज सोनभद्र में आवासित करा दिया गया और नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही किये जाने हेतु जिला बाल संरक्षण इकाई सोनभद्र को निर्देशित किया गया जिसके के संबंध में जिला बाल संरक्षण अधिकारी राजेश कुमार खैरवार द्वारा बताया गया कि प्रकरण मे संलिप्त ब्यक्तियो पर नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।
COMMENTS