गंभीर घायलों को हायर सेंटर देहरादून रवाना किया गया।
थत्युड़।। थाना-थत्यूड़ के अंतर्गत बिलौन्दी पुल के पास एक कार सड़क से नीचे खाई में गिर गई।
हादसे में कार सवार 4 लोग घायल हो गए एवं 1 महिला की मौत हो गई। घायलों को 108 एंबुलेंस तथा निजी वाहन से सीएचसी थत्यूड में प्राथमिक उपचार के लिए रवाना किया गया।
सुबह 9 बजे के करीब थाना-थत्यूड़ के अंतर्गत बिलौन्दी पुल के थान गांव के पास एक कार सड़क से नीचे खाई में गिर गई।
सूचना पर थाना थत्यूड से थानाध्यक्ष मय फोर्स आपदा उपकरण के साथ घटनास्थल बिलौन्दी पुल से आगे ग्राम थान तिराहे के पास पहुंचे।सड़क से लगभग 30-35 मीटर नीचे खाई में एक कार एक्सयूवी 300 रजिस्ट्रेशन नंबर CH 01 CM 5211 गिरी।
थानाध्यक्ष शांति प्रसाद चमोली ने बताया कि 6:30 सूचना मिलने पर पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से 108 के द्वारा सीएचसी थत्यूड़ लाए गये। जिसमे प्राथमिक उपचार के बाद तीन को हैयर सेन्टर रफैर किया गया। जिसमें अनीता देवी के रास्ते में मौत हो गई ।
नाम पता घायल
1- रोशन जगूड़ी पुत्र कुला चंद निवासी ग्राम जगडगांव चिन्यालीसौड़ उत्तरकाशी उम्र 38 वर्ष (ड्राइवर) (रैफर)
2-सुमन थपलियाल पुत्र राम प्रसाद निवासी ग्राम पोखरी चिन्यालीसौड़ उत्तरकाशी उम्र 35 वर्ष (रैफर)
3-शुभम पुत्र प्रकाश चंद निवासी ग्राम मयाली जिला रुद्रप्रयाग उम्र 25 वर्ष।
4 अनीता देवी पुत्र बुद्धि राम निवासी कंडीसौड थाना छाम जनपद टिहरी गढ़वाल उम्र 50 वर्ष (रैफर )
5-शिक्षा पुत्री वाणी भूषण अवस्थी निवासी पुजार गांव जिला उत्तरकाशी उम्र 18 वर्ष।
प्रगति मिडिया से सुनील जुयाल की रिपोर्ट।।
..........
टिहरी।। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह भुल्लर ने जनपद में संचालित विभिन्न चिटफंड एवं फाईनेंस कम्पनियों के संचालकों की मीटिंग ली।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह भुल्लर के द्वारा जिले कम्पनियों के रजिस्ट्रेशन व कार्यप्रणाली के सम्बन्ध में जानकारी ली गयी साथ ही समस्थ कम्पनियों के रजिस्ट्रेशन व अन्य दस्तावेज प्राप्त किये गये जिनके परीक्षण हेतु विशेष टीम का गठन किया गया ।
कम्पंनी के संचालकों को BUDS Act,2019 उत्तराखण्ड Act,(Banning Of Unregulated Deposit Schemes Act,2019) तथा UPID Act 2005 (उत्तराखण्ड निक्षेपक (जमाकर्ता) हित संरक्षण अधिनियम 2005) के सम्बन्ध में भी विस्तरित जानकारी दी गयी । SSP द्वारा सम्बन्धित कम्पनियों के संचालकों को नियमों के मुताबिक कम्पनियां संचालित करने की कढ़ी हिदायत दी गयी तथा चेतावनी भी दी गयी कि यदि कोई भी कम्पनी नियमों के अनुरुप संचालित नहीं होती है।
सम्बन्धित कम्पनियों के संचालकों व कर्मचारियों के विरुद्ध संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
टिहरी गढ़वाल में कुल 41 फाईनेंन्स कम्पनियां संचालित हो रही हैं जिनमें से 02 कम्पनियों(जनशक्ति मल्टी स्टेट मल्टी पर्पज कारपोरेटिव सोसाइटी लिमिटेड व दिब्यांश ग्रुप ऑफ कम्पनी) में अनियमितता पाये जाने पर अभियोग पंजीकृत कर कड़ी कार्यवाही की जा चुकी है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को भी अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत संचालित होने वाली इस प्रकार की फाईनेंस कम्पनियों के दस्तावेजों की जांच व कार्यप्रणाली के सम्बन्ध में निर्देशित किया गया है।
इस अवसर पर श्रीमती अस्मिता ममगांई क्षेत्राधिकारी टिहरी एवं पंकज देवरानी पुलिस अधीक्षक,उपनिरीक्षक बलदेव सिंह मौजूद रहे ।
प्रगति मिडिया से सुनील जुयाल की रिपोर्ट।।
.............
कण्डीसौड़।। थौलधार विकासखण्ड मुख्यालय के आस-पास स्थित गांवों में पिछले कुछ दिनों से गुलदारों की सक्रियता की सूचना निरन्तर मिल रही है।
गुलदार अब तक कई पशुओं को निवाला बना चुका है।
बीति रात्रि ग्राम साणौं के रामनारायण खण्डूड़ी की ब्याने वाली गाय को गुलदार ने निवाला बना दिया।
कण्डीसौड़ के आसपास काफी समय से गुलदारों की सक्रियता से क्षेत्र के ग्रामीणों में दहशत बनी हुई है।
ग्राम साणौं के रामनारायण खण्डूड़ी की लगभग साढ़े चार वर्षीय गाय जो कि छ: माह की गाभिन थी।
सोमवार शाम को घर के पास खेतों में चुगाने के लिए खोली हुई थी। छ:बजे घर लाने के लिए ढूंढी तो गाय नहीं मिली लगातार ढूंढ करने पर मंगलवार प्रातः आठ बजे गाँव से सौ मीटर दूर खंणीगाड में झाड़ियों के बीच मृत मिली गाय का पिछला हिस्सा खाया हुआ था।
गाँव के बुजुर्गों का कहना है कि इस तरह पशु को खाने का व्यवहार बच्चे वाली गुलदार का है,गले एवं पेट पर नाखून व दांतों के निशान हैं।
इससे पूर्व रविवार को साणौं की श्रीमती कमला देवी (62वर्ष) पत्नि स्व० अमरदेव दोपहर बारह बजे गाँव के पास खेतों में घास काट रही थी तभी गुलदार दहाड़ता हुआ उनकी तरफ आया तो वह पास पेड़ पर चढ़ गयी। तभी आस पास और महिलाओं ने शोर मचा दिया तो गुलदार दहाड़ता हुआ झाड़ियों में घुस गया।
विगत गुरुवार को पास के गाँव जसपुर में बदामुलाल का कुत्ता घर के आंगन से गुलदार उठा ले गया।जबकि उस समय कुत्ते के पास ही उनके पोते भी खेल रहे थे वह बच गए।
ग्राम सुनारगांव में अब तक एक पालतू कुत्ता व लगभग आधा दर्जन बेसहारा गौ वंश को पिछले तीन माह में निवाला बनाया जा चुका है।
साणौं-ढरोगी के ग्राम प्रधान मुकेश रतूड़ी, सुनारगांव के क्षेत्र पंचायत सदस्य धनबीर पुरषोड़ा,कण्डी की प्रधान श्रीमती नीलम कुमाईं आदि का कहना है कि क्षेत्र में बाघ एवं गुलदार पुराने समय से ही रहते आए हैं किन्तु आवादी की तरफ कभी सक्रियता नहीं देखी गई।पिछले कुछ वर्षों से यह महसूस हो रहा है कि गुलदारों के निरन्तर प्रजनन से क्षेत्र के बीस किलोमीटर में इनकी संख्या बहुत हो गई है। जो कभी भी जनहानि के लिए जिम्मेदार हो सकते हैं। वन विभाग से मांग की जाती है कि कोई अप्रिय घटना होने या नरभक्षी होने से पहले ही गुलदारों की गणना के लिए इस क्षेत्र में धरातल पर योजना बनाई जाए एवं वन धनत्व के हिसाब से अतिरिक्त को पकड़ कर अन्यत्र शिफ्ट किया जाए। ग्रामीणों को पशु हानि का मुआवजा अविलम्ब भुगतान किया जाए।
मौके पर पहुंचे वन दरोगा सुरेन्द्र दत्त सेमवाल का कहना है कि घटना की सूचना उच्चाधिकारियों को भेजने के साथ ही गाय का पंचनामा कार्यवाही कर रिपोर्ट प्रेषित की जा रही है।
आज से ही क्षेत्र में गस्त की जाएगी।कल तक फ्लेस लाइट युक्त वाहन पहुंचने पर रात्रि गस्त बढ़ाई जायेगी। ग्रामीणों को सतर्क रहने की हिदायत के साथ जागरूक भी किया जा रहा है।
ग्रामीणों की मांग से उच्चाधिकारियों को अवगत कराया जा रहा है।
मौके पर वन बीट अधिकारी नरेंद्र सिंह नेगी, वीट सहायक सोबन सिंह महर आदि मौजूद रहे।
प्रगति मीडिया से सुनील जुयाल की रिपोर्ट।।
COMMENTS