किसान मोर्चा करेगा गांव गांव
किसान चौपाल का आयोजन डॉ राकेश यादव
उमरिया मध्य प्रदेश प्रदेश के अन्नदाता के अथक परिश्रम और भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली शिवराज सरकार के द्ढ संकल्प का परिणाम है कि मध्य प्रदेश निरंतर कृषि के क्षेत्र में नए-नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है
किसानों को नहीं भूलना चाहिए कांग्रेस का कुशासन
कांग्रेस के राज में ना किसानों को कोई सम्मान निधि दी जाती थी किसानों को 18 प्रतिशत ब्याज दर पर ऋण दिया जाता था किसानों से कृषि पंप का प्रतिमा बिजली का बिल लिया जाता था बिल में कोई अनुदान नहीं दिया जाता था गांव एवं कृषि के लिए अपर्याप्त अनियमित और खराब गुणवत्ता वाली बिजली बिजली थी मुख्यमंत्री ट्रांसफार्मर अनुदान योजना को बंद कर दिया गया था केवल 7लाख हेक्टर भूमि ही सिंचित प्राकातिक संसाधनों को बर्बाद किया जा रहा था तीसरी फसल की कल्पना ही नहीं की जाती थी ग्रामीण सड़क में कीचड़ गड्ढे से भरे बदहाल मार्ग थे लाभार्थियों को केवल 15% अनुदान ही पहुंच पाता था 85 प्रतिशत अनुदान तो बिचौलिया ही खा जाते थे कमलनाथ सरकार ऋण माफी के चक्कर में किसान हुए डिफाल्टर जीडीपी में हिस्सेदारी वर्ष 2002 में 4.43 प्रतिशत ग्रीष्मकालीन मूंग का उपार्जन बंद किया गया था यह कांग्रेसका कुशासन रहा कांग्रेस ने हमेशा किसानों के साथ अन्याय और छल किया
भाजपा का सुशासन डॉ राकेश यादव
किसानों को सम्मान निधि के माध्यम से केंद्र सरकार द्वारा तीन किस्तों में 6000 एवं राज्य सरकार के द्वारा दो किस्तों में ₹4000 राशि प्रदान की जाती है किसानों को 0 प्रतिशत पर कर्ज दिया जाता है किसानों से कृषि पंप का वर्ष में केवल 2 बार बिजली का बिल लिया जाता है प्रदेश में 5 हॉर्स पावर तक के कृषि उपभोक्ताओं को 51 हजार ₹896 वार्षिक बिल के स्थान पर मात्र ₹3750 रुपए का बिल दिया जा रहा है यह कुल राशि मात्र 7% है गांव के लिए 24 घंटे बिजली एवं कृषि के लिए पर्याप्त नियमित और गुणवत्ता युक्त बिजली दी जाती है मुख्यमंत्री ट्रांसफार्मर अनुदान योजना को पुनः प्रारंभ किया गया प्राकातिक संसाधनों का सदुपयोग करते हुए प्रदेश में 45लाख हेक्टेयर भूमि सिंचित मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने खेत सड़क योजना को पुनः प्रारंभ किया है तीसरी फसल 12.47 लाख हेक्टेयर से अधिक कुआं ग्रामीण सड़क गांव गांव सड़क का जाल बिछाते हुए मुख्य मार्ग से जोड़ा गया लाभार्थी के बैंक खाते में डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर ट्रांसफर डीबीटी के माध्यम से जमा की जाती है और इस प्रकार से बिचौलियों को खत्म किया गया ब्याज की माफी मुख्यमंत्री कृषक ब्याज माफी योजना 2023 के अंतर्गत 11लाख19 हजार किसानों के 2हजार करोड ब्याज मध्य प्रदेश सरकार द्वारा भरा जा रहा है जीडीपी में हिस्सेदारी वर्ष 2022 में 18.02% ग्रीष्मकालीन मूंग उपार्जन पिछले 2 सालों में 9लाख मेट्रिक टन से अधिक मूंग का उपार्जन
भाजपा सरकार की प्रमुख उपलब्धियां
मध्य प्रदेश सरकार किसानों को फसल का अधिकतम समर्थन मूल्य उपार्जन
प्रदेश की कृषि विकास दर 3 से बढ़कर 19% हुई
एग्रीकल्चर इनफॉस्क्चर फन्ड में 4000 करोड रुपए से अधिक के प्रकरण स्वीकृत
बुवाई के क्षेत्र में 199 लाख हेक्टर से बढ़कर मध्यप्रदेश में पहले स्थान पर 299 लाख एक्टर से अधिक हुआ
खाद्यान्नन उत्पादन 159 लाख मैट्रिक टन से बढ़कर 619 लाख मैट्रिक टन से अधिक हुआ
तीसरी फसल का रकबा 0 से बढ़कर 12.47 लाख मैट्रिक्स टन से अधिक पहुंचा
देश के कुल निर्यात में 46 वर्ष की भागीदारी के साथ मध्य प्रदेश बना देश का नंबर वन राज्य
रिकॉर्ड 21 लाख मैट्रिक टन से अधिक गेहूं का राज्य में 2013-14 में 174.8 टन की तुलना में 2022 23 में 352.7 लाख मैट्रिक टन गेहूं का उत्पादन हुआ
प्रदेश में धान का उत्पादन 53.2 टन से बढ़कर 131.9 टन हुआ
उद्यानिकी की फसलों का क्षेत्र 4.67 क्षेत्र से बढ़कर 25लाख हेक्टर से भी अधिक हुआ
संतरा धनिया मसाले औषधि एवं सुगंधित पौधों के उत्पादन में देश में नंबर वन
पशु पालकों और मछली पलकों को चार लाख से अधिक क्रेडिट कार्ड जारी
मध्यप्रदेश को लगातार सात बार मिला कृषि कर्मकांड अवार्ड
पिछले 3 साल में किसानों के खातों में 2लाख41हजार322 करोड रुपए से अधिक की राशि हितलाभ किसानों के खाते में डाली गई
लगभग 98लाख63हजार से अधिक फसल बीमा दावे में ₹17हजार 214 करोड़ से अधिक राशि का भुगतान मेरी पालिसी मेरे हाथ अभियान में बीमित कृषकों को फसल बीमा पाल्सी का लगातार वितरण किया जा रहा है
प्रदेश के प्रत्येक गांव के घर घर पहुंचेगा किसान मोर्चा राज्य एवं केंद्र सरकार की योजनाओं को गांव गांव तक पहुंचाएगा
भाजपा किसान मोर्चा
डॉ राकेश यादव
किसान मोर्चा जिला महामंत्री
COMMENTS