संगोष्ठी का विषय युवाओं में नशे का दुष्प्रभाव एवं लिंग भिन्नता
कमांद।। नशामुक्ति एवं महिला उत्पीड़न पर एक दिवसीय संगोष्ठी आयोजित की गई।
संगोष्ठी में श्री शांति प्रसाद डिमरी सब इंस्पेक्टर एवं हेड कांस्टेबल अमृता थाना छाम के द्वारा नशा मुक्ति एवं महिला उत्पीड़न पर विस्तार से जानकारी दी गई।
इस अवसर पर प्राचार्या डॉ गौरी सेवक ने अतिथियों का स्वागत किया एवं अपने संबोधन से संगोष्ठी का शुभारंभ किया।
प्राचार्या ने छात्र/ छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा की नशा एवं लिंग भिन्नता दोनों समाज के लिए अभिशाप हैं, इन्हें मिटाना नितान्त आवश्यक है।
एस आई थाना छाम शांति प्रसाद डिमरी ने छात्र छात्राओं को नशे के दुष्प्रभाव से बचने के उपाय बताए
एस आई डिमरी जी ने ड्रग्स के दो रूप बताये -व्हाइट एवं ब्लैक ड्रग के नुकसान के बारे में विस्तार से समझाया। महिला उत्पीड़न प्रभारी डॉ प्रवीन एवं एन्टी ड्रग प्रभारी डॉ मनोज कुमार ने संगोष्ठी की रूपरेखा तैयार की औऱ संगोष्ठी को सफल बनाने में चीफ प्रॉक्टर डॉ दीपक राणा ने अहम भूमिका निभाई।इस अवसर प्रधान सहायक सुभाष चंद्र,पूजा रानी, कांस्टेबल तोमर,संजय बधानी,अंकित कुमार मौजूद रहे।
प्रगति मिडिया से सुनील जुयाल की रिपोर्ट।।
COMMENTS