G-20 सम्मेलन में एंटी ड्रोन सिस्टम की सुरक्षा में रहेंगे विदेशी मेहमान
टिहरी।। G- 20 सम्मेलन के लिये शामिल होने पहुंचने वाले विदेशी मेहमानों की सुरक्षा में एंटी ड्रोन सिस्टम और सीबीआरएन टीम तैनात की जायेगी।
G-20 सम्मेलन के लिये शामिल होने पहुंचने वाले विदेशी मेहमानों की सुरक्षा में एंटी ड्रोन सिस्टम और सीबीआरएन टीम तैनात की जायेगी।
G- 20 सम्मेलन के लिये दुनिया के 20 देशों से आये प्रमुख प्रतिनिधियों की सुरक्षा के लिये जिले में पहली बार एंटी ड्रोन सिस्टम टीम तैनात की जा रही है।जो किसी भी तरह के ड्रोन हमले को नाकाम करने के लिये काफी है।
केमिकल बायोलॉजिकल रेडियोलॉजी न्यूक्लियर टीम भी तैनात रहेगी एवं इसके साथ ही विदेशी मेहमानों की सुरक्षा के लिये केमिकल बायोलॉजिकल रेडियोलॉजी न्यूक्लियर टीम भी तैनात रहेगी जो किसी भी तरह के रासायनिक हमले को नाकाम कर सकती है।
टिहरी जिले के नरेंद्रनगर ब्लॉक के ओणी गांव में 24 मई से 28 मई तक जी - 20 सम्मेलन होना है। सम्मेलन में बीस देशों के प्रतिनिधियों ने शामिल होना है।
इसके अलावा अन्य आमंत्रित देशों के प्रतिनिधि भी सम्मेलन में शामिल होंगे।दुनिया भर से आने वाले विदेशी मेहमानों की सुरक्षा के लिये जिले में कड़े सुरक्षा प्रबंध किये जा रहे हैं।
एसएसपी टिहरी नवनीत सिंह भुल्लर ने बताया कि सम्मेलन के लिये एंटी ड्रोन सिस्टम तैनात किया जायेगा। इस सिस्टम के तहत किसी भी तरह के ड्रोन हमले को नाकाम किया जाता है।इसी तरह रसायनिक हमले को रोकने के लिये एसडीआरएफ की केमिकल बायोलॉजिकल रेडियोलॉजी न्यूक्लियर टीम भी तैनात रहेगी,जो किसी भी तरह के रासायनिक हमले को नाकाम कर सकती है।
इसके अलावा विदेशी मेहमान वेस्टन होटल में रूकेंगे तो होटल के सभी कर्मचारियों के साथ आसपास के क्षेत्रों के दस हजार से ज्यादा स्थानीय निवासियों का सत्यापन भी कर लिया गया है।
जिलाधिकारी डॉ सौरभ गहरवार ने बेलेश्वर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण
टिहरी।। जिलाधिकारी डा. सौरभ गहरवार द्वारा रविवार को जनपद क्षेत्रांतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेलेश्वर का स्थलीय निरीक्षण किया गया।
इस दौरान जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य केंद्र बेलेश्वर पहुंचकर स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लेने के साथ ही मरीजों से बातचीत कर उनका हाल-चाल जाना। जिलाधिकारी डॉक्टर गहरवार द्वारा मौके पर स्वास्थ्य केंद्र में 100 प्रेग्नेंसी अल्ट्रासाउंड किए गए।
आज से पहले भी जिलाधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेलेश्वर में लगभग 450 अल्ट्रासाउंड कर चुके हैं, जिनमें दिनांक 27 नंबर, 2022 को 82, दिनांक 04 दिसंबर, 2022 को 80, दिनांक 22 जनवरी, 2023 को 87, दिनांक 12 मार्च, 2023 को 49,दिनांक 02 अप्रैल, 2023 को 43 तथा दिनांक 23 अप्रैल, 2023 को 109 अल्ट्रासाउंड शामिल हैं।
इस दौरान सीएमओ डाॅ. मनु जैन, सीएमएस जिला चिकित्सालय बौराड़ी डॉ. अमित रॉय सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
प्रगति मीडिया से सुनील जुयाल की रिपोर्ट।।
COMMENTS