भारतीय स्टेट बैंक, राबर्ट्सगंज एवं मधुपुर शाखा द्वारा टॉपर बच्चों का सम्मान
सोनभद्र। भारतीय स्टेट बैंक राबर्ट्सगंज शाखा के मुख्य प्रबंधक संतोष चतुर्वेदी एवं एसबीआई मधुपुर के शाखा प्रबंधक रीतेश कुमार द्वारा चंद्रगुप्त मौर्य इंटर कॉलेज मधुपुर के इंटरमीडिएट एवं हाईस्कूल के जिले की मेरिट सूची में आए दस बच्चों को सम्मानित किया। संतोष चतुर्वेदी ने अपने संबोधन में बच्चों से मेहनत से पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया तथा बताया कि उच्च शिक्षा में आर्थिक बाधा न आए इसके लिए एसबीआई की शिक्षा ऋण योजना उपलब्ध है। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक दयाशंकर सिंह एवं शिक्षक और बच्चे उपस्थित रहे। प्रधानाध्यापक ने धन्यवाद ज्ञापन में बैंक के इस कदम की सराहना की।
COMMENTS