सोनभद्र।भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी जी का सत्ताधारी मोदी सरकार द्वारा गुजरात के अपने भाजपा विधायक द्वारा षडयंत्र पूर्वक मुकदमा कराकर आनन फानन में स्पीकर द्वारा लोकसभा की सदस्यता रद्द किए जाने के विरोध व अडॉनी घोटाले की जेपीसी जांच कराने की मांग को लेकर काँग्रेस सेवादल सोनभद्र केकार्यकर्ताओ ने जिलाध्यक्ष कौशलेश पाठक के नेतृत्व में चंडी तिराहे से मुह पर काली पट्टी बांधकर हाथों में तख्ती लेकर क्रम बद्ध तरीके से शांति मार्च निकाल कर नगर भ्रमण करते हुए बढ़ौली चौराहे पर सभा कर कार्यक्रम का समापन किया गया जिसमे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एक स्वर में मोदी जी के नेतृव में अडॉनी द्वारा बीस हज़ार करोड के घोटाले की जेपीसी जांच की मांग करते हुए कहा कि जबतक जेपीसी जांच की मांग पूरी नहीं होती तब तक चरणबद्ध आंदोलन चलता रहेगा।
जिलाध्यक्ष कौशलेश पाठक ने कहा कि राहुल गांधी जी लगातार अडॉनी के घोटालों के प्रति आवाज़ बुलंद कर रहे थे जिससे मोदी सरकार बौखलाकर साजिश के तहत जल्दीबाजी में उनकी लोकसभा की सदस्यता रद्द करा दी जो कि घोर अन्याय है जिसको कत्तई बर्दास्त नहीं किया जाएगा कांग्रेस कार्यकर्ता लगातार मंहगाई, बेरोजगारी, गलत नोटबन्दी, जीएसटी, अडॉनी के लूट के खिलाफ आवाज़ बुलंद करते रहेंगे भले तानाशाह सरकार उन्हें जेल में डाल दे पर उनकी आवाज़ कत्तई नही दबेगी बल्कि और बुलंद होगी।
युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव अधिवक्ता धीरज पांडेय ने कहा कि मोदी सरकार के कार्यकाल में देशवासियों का हज़ारों करोड लूट कर विदेश भागे मेहुल चौकसी, विजय माल्या, नीरव मोदी, ललित मोदी के खिलाफ अगर आवाज़ उठाना अपराध तो जनहित में ऐसा अपराध हर एक नागरिक को करना चाहिए भगोड़ों ने जो पैसा लूट कर विदेश भागे हैं वह आमजनमानस का पैसा है और राहुल गांधी की आवाज़ दबा कर मोदी सरकार उन भगोड़ों को देश वापस लाने के बजाय उन्हें बचाने का काम कर रही है जो कि सरासर गलत है इसके खिलाफ आमजनमानस को भी सड़क पर उतरना होगा नही तो मित्र काल मे मोदी मित्रो की जेब भरती रहेगी और जनता लुटती रहेगी जो कि कांग्रेस कार्यकर्ता कत्तई बर्दास्त नहीं कर सकते वो जनहित में अपनी आवाज़ बुलंद करते रहेंगे।
यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अमित चतुर्वेदी व नूरुद्दीन खान ने कहा कि भाजपा अपने ही विधायक से मुकदमा करा कर एक तरफ न्यायपालिका के पीछे छुप रही है तो वही दूसरी तरफ छद्दम राजनीति के लिए ओबीसी का अपमान बता रही है जो कि हास्यप्रद है जबकि भगोड़ा नीरव मोदी और ललित मोदी दोनों ओबीसी नही है इसलिए भाजपा चोरों भगोड़ों का नाम ओबीसी समाज से जोड़ कर खुद ओबीसी समाज को बदनाम कर रही अपमान कर रही है जिसके खिलाफ ओबीसी समाज को भी आवाज़ बुलंद करना चहिये जबकी कांग्रेस पार्टी जातिधर्म की राजनीति नही बल्कि देशहित लोकतंत्र हित सर्व समाज हित के लिए आवाज़ उठाती है और उठाती रहेगी।
सेवादल के शहर अध्यक्ष शैलेन्द्र चतुर्वेदी व मृदुल मिश्रा ने कहा कि मोदी सरकार नही चाहती कि विपक्ष उनके सरकार में उनके मित्र गौतम अडॉनी, ललित मोदी, नीरव मोदी के खिलाफ आवाज़ उठाये इसलिए वो विपक्ष की आवाज़ दबाने के लिए साजिशन राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द करा दी लेकिन हम कांग्रेस कार्यकर्ता मोदी सरकार के तानाशाही रवैये के खिलाफ आवाज़ बूलन्द करते रहेंगे अडॉनी के बीस हज़ार करोड़ घोटाले का पोल हम खोलते रहेंगे।
उक्त शांति मार्च में रमेश देव पांडेय,शैलेन्द्र चतुर्वेदी, मृदुल मिश्रा, राजपति साहनी, रामानंद पांडेय,सेराज हुसैन, कन्हैया पांडेय, नूरुद्दीन खान, पंकज मिश्रा, गप्पू जायसवाल, अजित तिवारी, दयासागर दुबे,अंशु मद्देशिया, शत्रुंजय मिश्रा, आकाश वर्मा,भानु जायसवाल गप्पू, गुंजन श्रीवास्तव, वेद प्रकाश, रमेश भंडारी, राहुल सिंह पटेल, चंद्रांशु धर द्विवेदी, राजरूप शुक्ला,सिमू सिंह, राजेन्द्र बैठा, गणेश विश्वकर्मा, सन्नी शुक्ला, वंशीधर देव पांडेय,के साथ सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
COMMENTS