टिहरी। जनपद टिहरी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह भुल्लर द्वारा पुलिस लाईन चम्बा में मासिक अपराध एवं सैनिक सम्मेलन का आयोजन किया
सम्मेलन में कार्मिकों की समस्याओं को सुनकर उनका निस्तारण किया गया है।
जनपद में घटित अपराधों की समीक्षा करते हुए प्रभावी अपराध के नियंत्रण को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद टिहरी गढ़वाल द्वारा विशिष्ट/सराहनीय कार्य करने वाले कार्मिकों को “Employee of the Month” घोषित कर नगद धनराशि व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर पुरस्कृत किया गया।
जनपद में घटित अपराधों की समीक्षा करते हुए विभिन्न दिशा निर्देश जारी किए गए एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल द्वारा सम्मेलन में मौजूद पुलिस कर्मियों को स्वस्थ रहने हेतु नित्य व्यायाम व खेलकूद करने हेतु प्रोत्साहित किया गया।
पुलिस मुख्यालय स्तर पर चलाये जा रहे अभियानों की समीक्षा की गयी जिसमें मुख्यतःऑपरेशन कामधेनु,नशा मुक्त, धोखाधड़ी से सम्बन्धित अभियोंगों की समीक्षा की गयी एवं सम्बन्धित विवेचकों को उचित दिशा निर्देश निर्गत किये गये।
आगामी चारधाम यात्रा 2023 के दृष्टिगत जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को व्यक्तिगत रुचि लेते हुए अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत सघन चैकिंग कराये जाने तथा यातायात को सुचारू बनाये रखने हेतु आवश्यक कार्यवाही के भी निर्देश गये।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा लंबित विवेचनाओं, शिकायती प्रार्थना पत्रों के त्वरित निस्तारण एवं माननीय न्यायालय से निर्गत आदेशिकाओं के तामील किये जाने हेतु भी समुचित दिशा निर्देश दिए गये ।
एसडीआरएफ के कार्मिकों द्वारा थानों के कर्मचारियों को भी प्रशिक्षण कराया जाये।
धोखाधड़ी के मुकदमों की विवेचनाओं से सम्बन्धित विवेचकों अभियान चलाकर निस्तारण किए जाने हेतु निर्देशित किया।
जनपद में चल रही 06 चिटफंड कंम्पनियों पर निगाह रखने हेतु समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया। ऑपरेशन मुक्ति टीम द्वारा जिन 52 बच्चों का दाखिला करवाया गया उन बच्चों को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा स्कूल बैग एवं किताबें वितरित की जाएंगी।
जनपद के सभी थाना प्रभारियों को सत्यापन अभियान चलाने हेतु भी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा निर्देशित किया गया।
अपराध गोष्ठी सम्मेलन में विजेन्द्र दत्त डोभाल अपर पुलिस अधीक्षक, सुरेंद्र प्रसाद बलूनी सीओ ट्रैफिक, रविन्द्र कुमार चमोली सीओ नरेन्द्र नगर,अस्मिता ममगांई सीओ टिहरी,स्वराज पंवार जिला शासकीय अधिवक्ता,सीमा रानी सहायक अभियोजन अधिकारी, आनंद सिंह रावत प्रतिसार निरीक्षक, एवं जनपद के समस्त थाना निरिक्षक एवं पुलिस प्रशासन के कर्मचारी मौजूद रहे।
प्रगति मीडिया से सुनील जुयाल की रिपोर्ट।।
COMMENTS