भीलवाड़ा: गंगापुर भीलवाड़ा पोटला के निकट सांवलिया जी मंदिर रोड पर आकाशीय बिजली गिरने से युवक की मौके पर ही मौत हो गई.
गंगापुर थाना प्रभारी नारायण सिंह ने बताया कि दीपक पिता रोशन लाल माली उम्र 25 वर्ष निवासी को किया रायपुर का रहने वाला है हाल निवासी कारोई से अपनी मोटरसाइकिल से सांवलिया जी मंदिर रोड पोटला जा रहा था अचानक मौसम बिगड़ने से हल्की बारिश में आकाशीय बिजली गिरने के कारण युवक की मौके पर ही मौत हो गई युवक के शव को गंगापुर चिकित्सालय पहुंचाया जा रहा है वही राइथलियास बांध में लगे ट्रांसफार्मर पर आकाशीय बिजली गिरी बिजली सप्लाई बंद हो गई.
संवाददाता बंसी लाल
COMMENTS