जनपद टिहरी गढ़वाल के सभी थाना प्रभारियों को अवैध नशे की तस्करी के विरुद्द सख्त कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया है।
थाना प्रभारी निरीक्षक छाम ने कहा कि थाना क्षेत्र के अंतर्गत नशे में विलुप्त होते युवाओं को नशे से छुटकारा दिलाने की कोशिश की जा रही है। जिससे कि क्षेत्र के युवा नशे से होने वाले शारीरिक एवं मानसिक नुकसान से बच सके और अपना भविष्य उज्जवल बना सके।
थाना छाम क्षेत्रांतर्गत काफी समय से अवैध डोडा पोस्ट की खेती की सूचना थाना छाम पुलिस को प्राप्त हुई है।
क्षेत्राधिकारी चंबा के निर्देशन में एवं प्रभारी निरीक्षक थाना छाम के नेतृत्व में एवं ANTF, तहसीलदार कंडीसौड़ एवं आबकारी विभाग की सयुक्त टीम के द्वारा मौके पर अफीम डोडा पोस्त की फसल के 23 खेतो को विधिनुसार नष्ट किया गया।
राजस्व अभिलेखों की रिपोर्ट के आधार पर करीब 36 सबंधित खेतो के खातेदार अभियुक्तगणों के विरुद्ध थाना छाम पर मु0अ0सं0- 04/23 धारा- 8/18/29 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया।
अग्रिम विधिक आवश्यक कार्यवाही की जा रही है ।
कार्यवाही हेतु निम्न टीम हुई।
1.श्रीमती अस्मिता ममगई, क्षेत्राधिकारी चंबा।
2-श्री किशन सिंह तहसीलदार कंडीसौड़ व कानूनगो श्री प्रताप सिंह भंडारी एवं राजस्व उपनिरीक्षक श्री रविन्द्र सिंह एवं तहसील टीम।
3. प्रभारी निरीक्षक थाना छाम श्री प्रदीप पंत।
4.SSI दिनेश वल्लभ,थाना छाम।
5.ASI शांति प्रसाद डिमरी,थाना छाम।
6.HC सुमित,थाना छाम।
7.HC अवनीश,थाना छाम।
8.HC अमृता,थाना छाम।
9.CT शिवाशीष रावत,ANTF।
10 CT रामपाल,थाना छाम।
11.CT परमेश,थाना छाम
12.CT गंभीर,थाना छाम।
13.LC नीलम,थाना छाम।
14.आबकारी उप निरीक्षक श्री कृष्ण चन्द्र पांगती
प्रगति मीडिया से सुनील जुयाल की रिपोर्ट।।
COMMENTS