स्योहारा। पुलिस अधीक्षक बिजनौर नीरज कुमार जादौन ने थाना स्योहारा का औचक निरीक्षण किया। स्योहारा। पुलिस अधीक्षक बिजनौर नीरज कुमार जादौन ने थाना स्योहारा का औचक निरीक्षण किया.
जिसमें सभी कुछ सही पाए जाने पर थानाध्यक्ष राजीव कुमार चौधरी शहर इंचार्ज रोबिन कुमार एसआई मान चंद व हेड मौर्य सुधीर कुमार जादौन आदि की सराहना की! थाने की साफ-सफाई व रखरखाव साज सज्जा आदि को देखकर प्रसन्न दिखाई दिए। रिपोर्टिंग कार्यालय में रिकॉर्ड चुस्त-दुरुस्त मिला मेस में खाने पीने की व्यवस्था मानकों के अनुरूप पाई गई सफाई सुतराई व्यवस्था सही पाई गई जिसके पश्चात पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन के नेतृत्व में एसपी पूर्वी धर्म सिंह मार्छल पुलिस उपाधीक्षक इंदु कुमार सिद्धार्थ वे थानाध्यक्ष राजीव कुमार चौधरी ने पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च निकाला शहर में मुख्य मार्गों से होते हुए शांति व्यवस्था को लेकर किया गया मार्च जिससे आने वाले त्योहारों पर रमजान उल मुबारक मुकद्दस महीने वे रामनवमी जैसे त्योहारों पर शांति वे भाईचारा कायम रहे!
प्रगति मीडिया संवाददाता मौ कासिम स्योहारा/बिजनौर
COMMENTS