तरुण महिला केसरवानी क्लब ने मनाया होली उत्सव
नगर स्थित विवेकानंद परीक्षा गृह परिसर में आयोजित हुआ कार्यक्रम
सोनभद्र। राबर्टसगंज नगर स्थित विवेकानंद प्रेक्षागृह परिसर में गुरुवार को तरुण महिला केसरवानी क्लब की ओर से होली उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसका मुख्य आकर्षण वहां उपस्थित सभी महिलाएं थी जो कि होली उत्सव को साथ साथ मनाने के लिए एकत्रित हुई थी कार्यक्रम का शुभारंभ गणेश वंदना से प्रारंभ हुआ कार्यक्रम का संचालन बहुत ही उत्तम एवं मनोरंजन के साथ किया गया वही सभी महिलाओ द्वारा नृत्य एवं गायन का प्रदर्शन भी किया गया एवं बच्चों ने भी अपना प्रतिभा का प्रदर्शन करने मैं बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया वही ग्रुप डांस में पूजा और शालू केसरी ने लिया हिस्सा।
कार्यक्रम के दौरान सोलो डांस में श्रद्धा केसरी ने भाग लिया ग्रुप डांस में बच्चों के साथ जया केसरी और अर्पिता केसरी ने किया डांस। होली उत्सव कार्यक्रम में मेन आकर्षण का केंद्र बना ग्रुप गेम जिसको सभी महिलाओं ने सर आते हुए मनोरंजन का प्रदर्शित किया और वही जिसमें महिलाओं ने उत्तम उपहार प्राप्त किया मां बेटी की जोड़ी ने बहुत सुंदर डांस की प्रस्तुति की जिनके नाम सरिका और कामास्क्षा ने प्रस्तुति किया । वही पूरे कार्यक्रम का संचालन तरुण केसरी महिला क्लब की जिलाध्यक्ष श्वेता केसरी के नेतृत्व में आयोजित किया गया उन्होंने बताया कि होली उत्सव मिलन के कार्यक्रम में सभी महिलाओं के द्वारा एक-दूसरे के साथ अबीर गुलाल लगाते हुए उत्सव का आनंद लिया गया इस मौके पर शालिनी केसरी ,शालू केसरी, बीना केसरी, प्रीति केसरी, स्वेता केसरी, मीडिया प्रभारी सौम्या केसरी, रीना, नेहा, श्रद्धा, पूजा, कल्पना, शिल्पी, प्रियंका, अर्चना ,पूनम ,सोनी ,संतोषी, किरण,गीता आदि लोग मौजूद रहे।
COMMENTS