सोनभद्र। वर्षो की भांति इस वर्ष भी मारवाड़ी युवा मंच सोनभद्र द्वारा कंडे शीतला माता जी से वैष्णो देवी मंदिर,डाला तक जाने वाली श्रद्धालुओं की यात्रा के लिए आज दी०-26/03/23,दिन-रविवार को कानोडीया औषधालय पे शरबत वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
शाखा अध्यक्ष सचिन अग्रवाल ने बताया कि विगत वर्षों से श्रद्धालु कड़े माता कड़े शीतला माता जी मंदिर से वैष्णो देवी मंदिर डाला तक पदयात्रा निकालते हैं जिसमें मारवाड़ी युवा मंच सोनभद्र द्वारा शरबत वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया जाता है।
शाखा सचिव शेखर केडिया ने बताया कि इस कार्यक्रम में करीब 500 ग्लास शरबत का वितरण किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से शाखा कोषाध्यक्ष हिमांशु केजरीवाल, पंकज कनोडिया,विजय कुमार कानोडिया,ऋतिक जैन,संजय जैन, आयुष बगड़िया,अंशुमन सिंह,सुयश कनोडिया आदि उपस्थित रहे।
COMMENTS