हिंदू नव वर्ष 2080 के शुभ अवसर पर खडं थौलधार स्वयंसेवक संघ ने किया कार्यक्रम आयोजित।।
मैडंखाल।। हिन्दू नववर्ष नव संवत्सर 2080 के शुभारंभ अवसर पर आरएसएस द्वारा थौलधार विकास खण्ड के मैण्डखाल कस्बे में झांकी के साथ पथ संचलन व उद्बोधन कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत करने से पहले स्वयं सेवक नारायण भट्ट द्वारा एकल गीत गाकर शुरू किया गया है।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचारक गौरव ने अपने उद्बोधन में कहा कि भारत का गौरवशाली इतिहास है,जिस पर हम सबको गर्व होना चाहिए।
हिन्दू धर्म सृष्टि की उत्पत्ति के साथ से ही स्थापित है।हिन्दू धर्म की महत्ता है,कि वह पूरे विश्व,मानव मात्र को एक परिवार समझता है, एवं विश्व के प्रत्येक मानव, जीवमात्र, वनस्पति, प्राकृतिक संपदा के कल्याण की कामना करता है।हिन्दू धर्म आक्रामक नहीं बल्कि सहिष्णुता का पर्यायवाची है।
खण्डकार्यवाह जयप्रकाश नौटियाल ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति का कर्तव्य है कि वह महान हिन्दू धर्म के मूल्यों का पालन करते हुए,उसके निरन्तर संंबर्धित स्वरूप के लिए कार्य करे।
इससे पूर्व नव संवत्सर की झांकी व सरस्वती विद्या मंदिर कण्डीसौड़ के घोष के साथ मैण्डखाल मुख्य बाजार में पथसंचलन किया गया। पथसंचलन में लगभग दो सौ स्वयंसेवकों ने गणवेश के साथ प्रतिभाग किया।
इस अवसर पर बौद्धिक प्रमुख व प्रधानाचार्य सरस्वती विद्या मंदिर कण्डीसौड़ कैलाशचन्द्र भट्ट, जिला शारीरिक प्रमुख कीर्तिलाल बरवाण, खण्ड शारीरिक प्रमुख दिनेश सकलानी, खण्ड कार्यवाह जयप्रकाश नौटियाल, खण्ड संघचालक सच्चिदानंद रतूड़ी, प्रधानाचार्य सरस्वती शिशु मंदिर मैडण्खाल रोशनलाल अवस्थी,मस्तराम खण्डूड़ी,विनोद कोहली जिला पंचायत सदस्य,अरविंद नौटियाल,प्रेमलाल जुयाल, रामलाल खडुंडी,दिनेश जुयाल,श्रीकृष्ण नौटियाल,ललित खडुंडी,पवन रावत,गिरिश जुयाल,विनोद भट्ट,महावीर सेनवाल,अमरदेवभट्ट,अनिल भट्ट,आलेन्दर भंडारी,अनिल जुयाल,अतीश भट्ट,
दीपक भट्ट,आनन्द सिंह,राकेश सिल्सवाल,मनोज सेमवाल,आलोक जुयाल,आसाराम भट्ट,नारायण,राहुल, आयुष,नारायण,शुभम,नित्यानंद,पवन सिंह,बृजमणि जुयाल,राजेश्वर,आयुष,अमित,विनीत,शिशपाल सिंह,चमन लाल,आयुष,गौरव,सौरव, एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कडींसौड से डॉक्टर श्वेता व वीरेंद्र भी मौजूद रहे।
प्रगति मीडिया से सुनील जुयाल की रिपोर्ट।।
COMMENTS