थत्यूड़। ब्लॉक मुख्यालय थत्यूड़ में सरस्वती शिशु मंदिर व सरस्वती विद्या मंदिर हाई स्कूल का वार्षिक उत्सव का किया उद्घाटन। मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे क्षेत्रीय विधायक प्रीतम सिंह पंवार ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक प्रीतम सिंह पंवार ने कहा कि विद्या भारती के द्वारा संचालित स्कूल सरस्वती शिशु मंदिर व सरस्वती विद्या मंदिर के द्वारा विशुद्ध भारतीय संस्कृति पर आधारित संस्कारित व गुणवत्ता पूर्वक शिक्षा प्रदान की जाती है उन्होंने कहा कि आज के बच्चे ही भारत देश के भविष्य के कर्णधार है। स्कूली बच्चों के द्वारा गढ़वाली जौनसारी हिमाचली नाटी व पंजाबी गुजराती गीतो में नृत्य किया गया साथ ही मनमोहक प्रस्तुति देकर उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।इससे पूर्व सरस्वती शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य कमलेश बडोनी व सरस्वती विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य राजेंद्र कंडारी ने विद्यालय का वार्षिक मूल्यांकन व विद्यालय के मेधावी छात्र छात्राओं का विवरण अभिभावकों के समक्ष प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर भोला सिंह परमार जिला पंचायत उपाध्यक्ष, ब्लाक प्रमुख सीता रावत, जिला प्रचारक गौरव, जिला पंचायत सदस्य सनवीर बेलवाल, पूर्व प्रमुख कुंवर सिंह पवांर, मुख्य वक्ता सुभाष पडियार, सत्य प्रसाद सेमवाल, देवेंद्र प्रसाद चमोली, सुभाष पवांर,संचालन गौतम नेगी, सुनील महर, कमलेश उनियाल, एवं छात्र-छात्राओं के अभिभावक व छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
प्रगति मीडिया से सुनील जुयाल की रिपोर्ट।।
COMMENTS