भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा द्वारा किया गया किसानों का सम्मान व जिला कार्यसमिति का विस्तार
सोनभद्र। किसान सम्मान दिवस के सुभ अवसर पर भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा द्वारा किसान सम्मान निधि प्राप्त जनपद के सैकड़ो किसानों का अंगवस्त्र व माल्यार्पण कर किसानों का सम्मान किया गया। इस कार्यक्रम का संचालन नारसिंह पटेल जिला महामंत्री व कार्यक्रम की अध्यक्षता संजय केसरी मण्डल अध्यक्ष चोपन द्वारा किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि यादवेंद्र दत्त द्विवेदी जिला अध्यक्ष व विशिष्ठ अतिथि तीर्थराज पूर्व विधायक इस कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा जिला कार्यसमिति का विस्तार किया गया जिसमें श्रीमती मीनू चौबे को जिला उपाध्यक्ष व रामप्रवेश यादव को जिला कार्यसमिति सदस्य एवं अभय कांत दुबे जिला सोशल मीडिया प्रमुख को जिला मंत्री बनाया गया।
विशिष्ठ अतिथि तीर्थराज पूर्व विधायक ने सरकार द्वारा आयोजित स्वावलम्बी भारत अभियान जो को युवावों को रोजगार देने को योजना के बारे में विस्तृत चर्चा करते हुये मीनू चौबे के सामाजिक कार्य व भाजपा के प्रति कार्यनिष्ठा की चर्चा किया व बताया कि भारतीय जनता पार्टी किसानों की हितैषी सरकार है अन्य सरकार सिर्फ गरीबी हटावो का नारा दिया किंतु भाजपा ने किसानों को मुख्यधारा में जोड़ने का कार्य किया। बताया कि 80 करोड़ छोटे किसानों को किसान सम्मान निधि, शौचालय, आवास, इत्यादि योजनावो के माध्यम से गरीब पिछड़े वर्ग को मुख्य धारा में जोड़ने का काम किया है वो है भाजपा सरकार तीरथराज पूर्व विधायक ने सरकार द्वारा आयोजित स्वावलम्बी भारत अभियान जो को सभी को रोजगार देने को योजना के बारे में विस्तृत चर्चा करते हुये मीनू चौबे के सामाजिक कार्य व भाजपा के प्रति कार्यनिष्ठा की चर्चा किया व बताया कि भारतीय जनता पार्टी किसानों की हितैषी सरकार है अन्य सरकार सिर्फ गरीबी हटावो का नारा दिया किंतु भाजपा ने किसानों को मुख्यधारा में जोड़ने का कार्य किया। बताया कि 80 करोड़ छोटे किसानों को किसान सम्मान निधि, शौचालय, आवास, इत्यादि योजनावो के माध्यम से गरीब पिछड़े वर्ग को मुख्य धारा में जोड़ने का काम किया है वो है भाजपा सरकार विधायक जी ने बताया कि छोटे लघु व सीमांत किसानों को तो हर तरीके का लाभ मिल रहा है किंतु बड़े किसानों को अभी तक इनसे बंचित किया गया है जिसके संदर्भ में मुख्यमंत्री से विधायक जी ने चर्चा कर बड़े 20% किसानों के लिये काम करने के लिये चर्चा किया मुख्यमंत्री जी के द्वारा विचार का आश्वासन भी दिया गया।
विधायक जी ने किसानों के लिये सरकार द्वारा संचालित योजनावो की चर्चा करते हुये FPO को चर्चा करते हुए किसानों को FPO के माध्यम से जुड़कर एकजुट होकर सरकारी योजनावो का लाभ प्राप्त करें।
यादवेंद्र द्विवेदी जिला अध्यक्ष द्वारा सभा का सम्बोधन करते हुये सभी का अभिवादन करते हुये सम्मनित किसानों जो अन्नदाता है। किसान का योगदान देश के सर्वांगीण विकास में हर तरफ चाहे वो सेना में हो, डॉक्टर, इंजीनियर, व्यवसाई सभी कही न कही किसान परिवार से जुड़ा हुआ है। 70 सालों में अन्य सरकारों ने सिर्फ जाति पाती धर्म मे आपस मे हमे बाटने का काम किया पूर्व की सरकारों ने सिर्फ सबका विकास बोलकर सिर्फ अपना व अपना परिवार का विकास किया। पूर्व की सरकारों ने अपने निजी स्वार्थ के लिये सदैव देश की जनता को लूटा व बरगलाया है। गरीब का बेटा फूल बेचने वाले का लड़का गरीब का लड़का आज देश चला रहा है जो गरीब को बहुत नजदीक से देख है वही देश का विकास करेगा और कर रह है। माननीय मोदी जी ने गरीबी को नजदीक से देखा है किसानों की हालत को जनता है इसलिये किसान सम्मान निधि छोटे किसानों को मजबूत करने का काम किया है। भाजपा की सरकार में किसी भी अधिकारियों को एक रुपये का घुस देने की आवश्यकता नहीं है। 2000 की धनराशि सीधा किसानों के खाते में प्राप्त होता है। गरीबो के लिये फ्री राशन दिया जा रहा है। महिलावो को सम्मान देने का काम किया हर महिला को सम्मानित करते हुये उज्ज्वला गैस हर मातृ शक्ति को दिया गया बिना किसी भेद भाव के इसके अलावा आमजनमानस के अलावा देश को भी अंतराष्ट्रीय स्तर पर मजबूत करने का काम किया है। भारतीय जनता पार्टी सनातन धर्म संस्कृति को मजबूत करने का काम किया है और करता रहेगा।
नारसिंह ने बताया कि मोदी जी ने किसानों के हालात बहुत नजदीक से देखा है। इसीलिए किसानों को हर कदम मजबूत करने काम किया है गौपालन,पशुपालन, मछली पालन, अन्य कई योजनावो का लाभ सीधा किसानों का मिल रहा है।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से राजेश मिश्रा जिला उपाध्यक्ष किसान मोर्चा, मंजू गिरी जिला महामंत्री महिला मोर्चा, तेजवंत पाण्डेय पूर्व जिला महामंत्री किसान मोर्चा, सूर्यदेव पाण्डेय जिला मंत्री, धीरेंद्र प्रताप सिंह विधानसभा प्रभारी, सीबी राय, मुरारी पाठक, रामचंद्र पाण्डेय, धीरेंद्र जैसवाल, महेश सोनी, रामलाल चौहान, उमाशंकर सिंह, पिंकी, संगीत, मीना, अनिता, हरिलाल, श्रवण गुप्ता, भरत देव पाण्डेय, दीपचंद मौर्य, सहदेव पाण्डेय, अवधेश अग्रवाल, अनिल कुमार गुप्ता, अमरनाथ सिंह, इत्यादि यह जानकारी ई. प्रकाश पाण्डेय जिला मीडिया प्रभारी के द्वारा दिया गया।
COMMENTS