सोनभद्र।लायंस क्लब राबर्ट्सगंज द्वारा निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन प्रत्येक माह की 26 तारीख को लायंस भवन में श्री सद्गुरु नेत्र चिकित्सालय चित्रकूट के सहयोग से आयोजित किया जाता है।
रीजन चेयरपर्सन किशोरी सिंह ने कहा कि 1 जुलाई 2022 से 26 जनवरी 2023 तक 428 मोतियाबिंद के मरीजों का निशुल्क ऑपरेशन हो चुका हैं, 1535 का निरीक्षण, दवा और चश्मा वितरण हुआ। पूर्व मंडलाध्यक्ष लायन हरीश अग्रवाल ने कहा कि आज के आयोजन में 44 मोतियाबिंद के मरीजों को ऑपरेशन के लिए चित्रकूट भेजा गया, 152 मरीजों की जांच हुई जिन्हें चश्मा एवं दवा मुफ्त दिया गया। विमल अग्रवाल, दया सिंह, जय कुमार केसरी ने इन कार्यक्रमों में अपना सहयोग देकर सफल बनाया है। लायंस क्लब राबर्ट्सगंज निरंतर इस तरह की सेवा करता रहता है।
COMMENTS