कमांद।। राजकीय महाविद्यालय कमांद टिहरी गढ़वाल में आज नशा मुक्ति पर जन जागरूकता रैली निकाली गई।रैली में छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
सर्वप्रथम महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ गौरि सेवक ने जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में शामिल सभी छात्र छात्राओं ने कमांद बाजार,गली मोहल्ला में जनता को जागरूक करने के लिए हर दरवाजे तक पहुंचे।इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य डॉ गौरि सेवक ने कहा कि उत्तराखंड सरकार द्वारा छेड़ी गई नशा मुक्ति के विरुद्ध इस मुहिम को अंजाम देने के लिए प्रत्येक माह के प्रथम शनिवार को नशा मुक्ति के विरुद्ध कोई न कोई अभियान विद्यालय के द्वारा चलाया जाता है।
इस प्रकार के अभियान चलाने का मुख्य उद्देश्य जन सामान्य को नशे से दूर रखने के भरसक प्रयत्न किए जा रहे हैं।इस अवसर पर विद्यालय के प्राध्यापक डॉ दीपक राणा, डॉ जयहारी, डॉ मनोज कुमार, डॉ बीना रानी एवं डॉ प्रवीन एवं छात्र-छात्राएं व कार्यालय स्टॉफ मौजूद रहे।
प्रगति मिडिया से सुनील जुयाल की रिपोर्ट
COMMENTS